सीबीएसई 10वीं-12वीं के नतीजे results.cbse.nic.in पर होगा जारी, ऐसे करें चेक

3 days ago

Live now

Last Updated:May 08, 2025, 08:11 IST

CBSE Result 2025 LIVE: सीबीएसई बोर्ड जल्द ही कक्षा 10वीं, 12वीं के बोर्ड परीक्षा का रिजल्ट जारी कर सकता है. इस परीक्षा के लिए शामिल होने वाले छात्र सीधे इस लिंक results.cbse.nic.in के माध्यम से अपना रिजल्ट देख ...और पढ़ें

सीबीएसई 10वीं-12वीं के नतीजे results.cbse.nic.in पर होगा जारी, ऐसे करें चेक

CBSE Result 2025 LIVE: सीबीएसई बोर्ड 10वीं, 12वीं का रिजल्ट जल्द जारी हो सकता है.

CBSE Result 2025 LIVE: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) जल्द ही कक्षा 10वीं और 12वीं के बोर्ड परीक्षा का रिजल्ट जारी कर सकता है, जिनका इंतजार देशभर में लगभग 42 लाख छात्रों को है. हालांकि आधिकारिक तौर पर रिजल्ट की तारीख़ की घोषणा नहीं की गई है, लेकिन पिछले वर्षों के आंकड़ों के अनुसार मई महीने के मध्य में नतीजों की उम्मीद जताई जा रही है. इस वर्ष परीक्षा 15 फरवरी से 4 अप्रैल तक आयोजित की गई थी.

अगर पिछले सालों के रिजल्टों का विश्लेषण करें, तो वर्ष 2024 में नतीजे 13 मई को जारी किए गए थे, जबकि 2023 में यह 12 मई को घोषित किए गए थे. वर्ष 2022 में CBSE ने परीक्षा रिजल्ट 22 जुलाई को जारी किए थे. इस साल भी संभावना है कि मई में ही रिजल्ट जारी हो सकते हैं. छात्र जो भी इस परीक्षा के लिए शामिल हुए हैं, वे सीबीएसई की आधिकारिक वेबसाइट results.cbse.nic.in पर जाकर अपना रिजल्ट देख सकते हैं.

CBSE Result इन वेबसाइटों के जरिए करें चेक
छात्र CBSE के रिजल्ट को विभिन्न आधिकारिक माध्यमों से देख सकते हैं. रिजल्ट घोषित होने के बाद निम्नलिखित वेबसाइट्स पर रिजल्ट उपलब्ध होंगे.
cbse.gov.in
cbseresults.nic.in
results.cbse.nic.in
results.digilocker.gov.in
umang.gov.in

CBSE Result 2025 ऐसे करें चेक
CBSE के आधिकारिक वेबसाइट results.cbse.nic.in पर जाएं.
फिर, “CBSE 10वीं रिजल्ट 2025” या “CBSE 12वीं रिजल्ट 2025” के लिंक पर क्लिक करें.
अब, अपना रोल नंबर, जन्मतिथि और स्क्रीन पर दिख रहे सुरक्षा कोड को भरें.
इसके बाद “Submit” बटन पर क्लिक करें और अपना रिजल्ट देखें.
रिजल्ट डाउनलोड करें और भविष्य के जरूरत के लिए इसे सेव कर लें.

CBSE Result 2025 LIVE: सीबीएसई बोर्ड रिजल्ट चेक करने का ये है तरीका

सीबीएसई ने अभी तक सटीक परिणाम की तारीख की घोषणा नहीं की है, लेकिन अनुमान है कि सीबीएसई रिजल्ट 2025 मई के दूसरे सप्ताह में घोषित किए जा सकते हैं. जैसे ही रिजल्ट जारी होंगे, छात्र आसानी से अपना रिजल्ट निम्नलिखित प्लेटफार्मों पर देख सकते हैं.
cbse.gov.in
results.cbse.nic.in
digilocker.gov.in
umang.gov.in
छात्र अपने रोल नंबर के जरिए इन साइट्स पर अपना रिजल्ट देख सकते हैं. रिजल्ट देखने के बाद वे इसे डाउनलोड कर सकते हैं और भविष्य के संदर्भ के लिए उसका प्रिंटआउट भी निकाल सकते हैं.

CBSE Result 2025: क्या है ग्रेस मार्क पॉलिसी

केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) छात्रों को थोड़ी छूट देने का एक तरीका अपनाता है, जिसे “ग्रेस मार्क्स” कहा जाता है. इसका मतलब है कि यदि कोई छात्र 33% की न्यूनतम उत्तीर्ण सीमा से थोड़े से अंक कम प्राप्त करता है, तो उसे अतिरिक्त अंक दिए जा सकते हैं ताकि वह पास हो सके. यह नीति खासकर उन छात्रों के लिए है, जो पास होने के लिए बस थोड़ा सा अंक कम रहते हैं. इसके तहत छात्रों को मदद मिलती है, ताकि वे अपने शैक्षिक सफर में आगे बढ़ सकें, भले ही वे पूरी तरह से उत्तीर्ण न हो पाएं.

homecareer

सीबीएसई 10वीं-12वीं के नतीजे results.cbse.nic.in पर होगा जारी, ऐसे करें चेक

Read Full Article at Source