Last Updated:May 11, 2025, 17:49 IST
नंदामुरी बालकृष्ण भारतीय सिनेमा के दिग्गज अभिनेता हैं और वे मुख्य तौर पर तेलुगू सिनेमा में काम करते हैं. वे 64 की उम्र में भी पर्दे पर बतौर लीड रोल निभाते नजर आते हैं. बड़े पर्दे के अलावा वे टीवी पर भी अपना जलव...और पढ़ें

तेलुगू सिनेमा में बलैया वास्तव में एक नाम नहीं है, यह एक ब्रांड बन गया है. जैसे-जैसे बलैया की उम्र बढ़ती है, वो अलग-अलग फिल्मों में काम करते हैं और आज के न्यूजनरेशन स्टार्स को कड़ी टक्कर देते हैं.

बालकृष्ण, जिनके पास 10 साल पहले कुछ करोड़ रुपये का बाजार भी नहीं था, अब 100 करोड़ रुपये कमा रहे हैं. पहले दिन 50 करोड़ रुपये कमाते थे लेकिन अब 1000 रुपये का आंकड़ा पार कर लिया है. उन्होंने लगातार 4 फिल्मों के जरिए उन्होंने 1000 करोड़ कमाए हैं.

दरअसल, हाल के दिनों में बलैया की फिल्मों का जो क्रेज है, वह किसी पैन इंडिया हीरो को नहीं हो रहा है. वास्तव में, यह कहना कोई गलत नहीं हो कि कि मौजूदा सीनियर्स स्टार्स में बलैया जितनी मांग नहीं है.

जब बलैया की फिल्म रिलीज होती है, तो हर कोई, चाहे वो बूढ़ा हो या जवान, या फिर टीनएजर ही क्यों...हर कोई सिनेमाघरों की ओर दौड़ पड़ता है. ऐसा क्यों है कि जबकि टियर 2 हीरो 100 करोड़ रुपये कमाने के लिए संघर्ष कर रहे हैं? और बलैया बड़ी सहजता से 100 करोड़ रुपए कमा लेते हैं. 2023 में उन्होंने लगातार दो 200 करोड़ की फिल्में बनाकर बॉक्स ऑफिस पर अपनी क्षमताएं साबित कर दीं.

बलैया ने अखंडा से बड़ी सफलता हासिल की थी और फिर वे वीरसिम्हा रेड्डी, भगवंत केसरी और डाकू महाराज में दिखे. इन लगातार 4 फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर धूल चटाई है. बलैया फिलहाल अखंडा के सीक्वल पर काम कर रहे हैं. निर्माता इस फिल्म को सितंबर में रिलीज करने की योजना बना रहे हैं. इसके अलावा बालकृष्ण रजनीकांत की जेलर 2 में भी अहम भूमिका में नजर आने वाले हैं.

जानकारी के लिए आपको बता दें कि बलैया तेलुगु मैटिनी आइडल और आंध्र प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्गज अभिनेता एन. टी. रामा राव के 6वें बेटे हैं. उन्होंने 14 साल की उम्र में फिल्म ततम्मा काला से एक बाल कलाकार के रूप में फिल्म उद्योग में प्रवेश किया था.

1980 के दशक के मध्य में, उन्होंने मुख्य भूमिका में अभिनय करना शुरू किया और जल्द ही तेलुगु सिनेमा में सबसे लोकप्रिय अभिनेताओं में से एक बन गए. अपने 40 साल के करियर में, उन्होंने 100 से अधिक फिल्मों में अलग- अलग भूमिकाओं में अभिनय किया है. बालकृष्ण को सर्वश्रेष्ठ अभिनय के लिए दो राज्य नंदी पुरस्कार मिले हैं.

बालकृष्ण 43वें भारतीय अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव में मुख्य अतिथि थे. बता दें कि बलैया राजनीति में सक्रिय रूप से शामिल हैं और अपने पिता द्वारा स्थापित तेलुगु देशम पार्टी (टीडीपी) के सदस्य हैं. 2014 और 2019 में वो आंध्र प्रदेश विधानसभा के लिए हिंदूपुर से विधायक चुने गए. वो हैदराबाद में स्थित बसवतारकम इंडो अमेरिकन कैंसर हॉस्पिटल एंड रिसर्च इंस्टीट्यूट के ट्रस्ट बोर्ड के अध्यक्ष भी हैं.
कोई पैन इंडिया फिल्म नहीं, यंग एज भी नहीं, 64 साल की ढलती उम्र में दे रहा हिट