Live: भारत-पाक में और लड़ाई नहीं! फूले नहीं समा रहा सेंसेक्स, ताबड़तोड़ तेजी

4 hours ago

Live now

Last Updated:May 12, 2025, 11:13 IST

Share Market Live : पाकिस्‍तान के साथ सीजफायर होने के बाद शेयर बाजार में भी तनाव कम हो गया है और सेंसेक्‍स 2000 अंकों से ज्‍यादा चढ़ गया, जबकि निफ्टी 650 अंकों से ज्‍यादा उछाल पर कारोबार कर रहा है.

 भारत-पाक में और लड़ाई नहीं! फूले नहीं समा रहा सेंसेक्स, ताबड़तोड़ तेजी

शेयर बाजार प्री-ओपनिंग सेशन में ही तेज उछाल प्राप्‍त कर चुका है.

नई दिल्‍ली. भारत और पाकिस्‍तान के बीच सैन्‍य तनाव कम होने के साथ ही शेयर बाजार के निवेशकों का भी तनाव कम हो रहा है. सोमवार सुबह प्री-ओपनिंग सेशन में ही बाजार ने दम दिखाया और सेंसेक्‍स 2000 से अधिक अंक चढ़कर 80 हजार के भी पार पहुंच गया है. निफ्ट भी 670 अंकों के उछाल के साथ 24,620 अंक को भी पार कर गया है. इस दौरान डिफेंस कंपनियों के शेयरों में बंपर उछाल देखा जा रहा है. भारत डायनेमिक्‍स के शेयर प्राइस में 2 फीसदी से भी ज्‍यादा का उछाल देखा जा रहा है. अन्‍य कंपनियों के भी शेयर बढ़त पर कारोबार कर रहे हैं.

फार्मा स्‍टॉक्‍स में बड़ी गिरावट

शेयर बाजार में बड़ी बढ़त के बावजूद फार्मा कंपनियों के स्‍टॉक में गिरावट दिख रही है. निफ्टी फार्मा भी 2 फीसदी से भी ज्‍यादा नीचे आ गया है. इसके अलावा अरबिदों फार्मा, सन फार्मा सहित तमाम कंपनियों में 7 फीसदी तक गिरावट देखी जा रही है. इसकी वजह अमेरिकी राष्‍ट्रपति डोनाल्‍ड ट्रंप का दवाओं की कीमत कम करने का फैसला है.

फार्मा स्‍टॉक्‍स में बड़ी गिरावट

शेयर बाजार में बड़ी बढ़त के बावजूद फार्मा कंपनियों के स्‍टॉक में गिरावट दिख रही है. निफ्टी फार्मा भी 2 फीसदी से भी ज्‍यादा नीचे आ गया है. इसके अलावा अरबिदों फार्मा, सन फार्मा सहित तमाम कंपनियों में 7 फीसदी तक गिरावट देखी जा रही है. इसकी वजह अमेरिकी राष्‍ट्रपति डोनाल्‍ड ट्रंप का दवाओं की कीमत कम करने का फैसला है.

9 फीसदी भागे यस बैंक के स्‍टॉक

यस बैंक के शेयरों में भी आज तगड़ा उछाल दिख रहा है. जापान की कंपनी एसएमबीसी ने यस बैंक में 20 फीसदी हिस्‍सेदारी खरीदने का ऑफर दिया है, जिसमें एसबीआई सहित कई बैंकों का हिस्‍सा शामिल है. इस खबर से निवेशकों का भरोसा लौटा और बैंक के शेयरों में आज 9 फीसदी का उछाल दिख रहा है.

रॉकेट की तरह भागे डिफेंस स्‍टॉक

भारत और पाकिस्‍तान के बीच सैन्‍य तनाव कम होने का असर आज डिफेंस कंपनियों के शेयर प्राइस पर भी देखा जा रहा है. Zen Technologies के स्‍टॉक में 5 फीसदी उछाल दिख रहा और भाव 1,476.65 रुपये पहुंच गया है. Bharat Electronics के शेयरों में 0.80 फीसदी उछाल आया और 318.25 रुपये के भाव पहुंच गया है. Bharat Dynamics के शेयर 1.25 फीसदी बढ़त के साथ 1,550.35 रुपये पहुंच गए हैं. Paras Defence and Space Technologies में मामूली गिरावट दिखी और 1,399 रुपये के भाव बिक रहा है. Hindustan Aeronautics में भी 0.64 फीसदी की गिरावट आई और यह 4,468.60 रुपये के भाव पर है. Mazagon Dock Shipbuilders के शेयर में 0.80 फीसदी का उछाल दिखा और 2,946.50 रुपये के भाव पहुंच गया. Cochin Shipyard के स्‍टॉक तो सवा 2 फीसदी बढ़त के साथ 1,518 पर ट्रेड कर रहे हैं.

विदेशी निवेशकों ने की जमकर खरीदारी

विदेशी संस्‍थागत निवेशकों (FIIs) का भरोसा भी भारतीय शेयर बाजार पर वापस लौट आया है. 8 मई तक 16 ट्रेडिंग सेशन में विदेशी निवेशकों ने 48,533 करोड़ रुपये बाजार में डाले हैं. इससे बाजार पर छाए अनिश्चितता के बादल भी छंट गए और वोलाटिलिटी इंडेक्‍स गिरकर 19 पर आ गया है.

Location :

New Delhi,Delhi

homebusiness

Live: भारत-पाक में और लड़ाई नहीं! फूले नहीं समा रहा सेंसेक्स, ताबड़तोड़ तेजी

Read Full Article at Source