CEO ने नशेबाजी के लिए बेची एक करोड़ की प्रॉपर्टी, 1 दिन में 10 बार करती थी...

3 hours ago

Last Updated:May 12, 2025, 12:17 IST

Telangana: हैदराबाद की एक पूर्व महिला हॉस्पिटल CEO को कोकीन रखने के आरोप में गिरफ्तार किया गया. वह 24 घंटे में 10 बार नशा करती थी और 1 करोड़ की प्रॉपर्टी बेचकर ड्रग्स खरीदती थी.

CEO ने नशेबाजी के लिए बेची एक करोड़ की प्रॉपर्टी,  1 दिन में 10 बार करती थी...

प्रतीकात्मक तस्वीर

हैदराबाद की एक बड़ी प्राइवेट हॉस्पिटल की पूर्व CEO को कोकीन रखने और खरीदने के मामले में पुलिस ने गिरफ्तार किया है. 34 साल की इस महिला डॉक्टर के पास से पुलिस को 53 ग्राम कोकीन बरामद हुआ. जांच में पता चला है कि वह कोकीन की इतनी ज़्यादा आदी हो चुकी थी कि उसने अपनी लगभग 1 करोड़ रुपये की प्रॉपर्टी बेचकर यह ड्रग्स खरीदी थी.

दिन में 10 बार लेती थी नशा
तेलंगाना एंटी-नारकोटिक्स ब्यूरो (TGANB) के अनुसार, डॉक्टर दिनभर में 8 से 10 बार तक कोकीन लेती थी. यहां तक कि रात को भी हर दो-तीन घंटे में उठकर नशा करती थी. सिर्फ कोकीन ही नहीं, वह नींद की गोलियों का भी इस्तेमाल करती थी. पुलिस अधिकारियों के मुताबिक, यह लत उसकी जिंदगी पर पूरी तरह हावी हो गई थी.

20 दिन पहले ही पुलिस ने दी थी चेतावनी
डॉक्टर को 9 मई को गिरफ्तार किया गया, लेकिन उससे करीब 20 दिन पहले ही पुलिस उसके घर गई थी. उस वक्त पुलिस को उसके नशे की लत की जानकारी मिल चुकी थी. पुलिस ने परिवार को सलाह दी थी कि वह महिला को किसी नशा मुक्ति केंद्र में भर्ती कराएं. लेकिन डॉक्टर ने पुलिस से बदतमीज़ी की और उनसे बहस करने लगी.

मुंबई से आता था ड्रग्स का पैकेट
गिरफ्तारी वाले दिन डॉक्टर एक कोरियर से मिलने बाहर निकली थी, जो मुंबई से कोकीन लेकर आया था. उसका नाम था बालकृष्णा राम. डॉक्टर ने उसे ड्रग्स के लिए 5 लाख रुपये दिए थे. पुलिस पहले से निगरानी कर रही थी और जैसे ही वह पैसे देकर ड्रग्स लेती दिखी, पुलिस ने दोनों को पकड़ लिया.

DJ बना ड्रग सप्लायर, अब भी फरार
पुलिस जांच में सामने आया है कि बालकृष्णा मुंबई लौटकर पैसे एक ड्रग्स सप्लायर वंश ठक्कर को देता था, जो पेशे से DJ है. कोकीन वंश ही देता था और बालकृष्णा हैदराबाद लाकर डॉक्टर तक पहुंचाता था. पुलिस का मानना है कि डॉक्टर और वंश की मुलाकात किसी पार्टी में हुई होगी. वंश अभी तक फरार है.

एक महीने में 10 बार हैदराबाद आया कोरियर
पुलिस को शक है कि बालकृष्णा सिर्फ इसी डॉक्टर तक सीमित नहीं था, बल्कि वह और लोगों को भी ड्रग्स सप्लाई करता था. पिछले महीने वह 10 बार हैदराबाद आया था. पहले वह छोटे-मोटे काम करता था, लेकिन बाद में कोकीन सप्लाई करने लगा.

व्हाट्सएप चैट्स से मिला बड़ा सुराग
डॉक्टर ने अपने व्हाट्सएप में ‘डिसअपीयरिंग मैसेज’ का ऑप्शन ऑन कर रखा था, लेकिन पुलिस को कुछ पुराने मैसेज मिल गए. एक चैट में लिखा था- “लास्ट टाइम 57 था? इस बार 5 भेजा तो 3 बचे.” इससे पता चलता है कि वह ड्रग्स कितनी बार और कितनी मात्रा में लेती थी.

भारत पाकिस्तान की ताज़ा खबरें News18 India पर देखें

Location :

Hyderabad,Telangana

homenation

CEO ने नशेबाजी के लिए बेची एक करोड़ की प्रॉपर्टी, 1 दिन में 10 बार करती थी...

Read Full Article at Source