'भय बिनु होइ न प्रीति', सेना ने पाकिस्तान को पढ़ाया रामायण का पाठ

3 hours ago

Last Updated:May 12, 2025, 15:30 IST

'भय बिनु होइ न प्रीति', सेना ने पाकिस्तान को पढ़ाया रामायण का पाठ

एयर मार्शल ए.के. भारती ने कहा कि हमारा डिफेंस सिस्टम अभेद्य है.

नई दिल्ली. भारतीय सेना ने रामचरितमानस की एक चौपाई का जिक्र करते हुए कहा कि समझदार के लिए इशारा ही काफी है. सोमवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान एयर चीफ मार्शल एक.के. भारती ने बिना नाम लिए पाकिस्तान को चेतावनी देते हुए तुलसीदास रचित रामचरितमानस की चौपाई पढ़ी. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि दुश्मनों के लिए हमारे एयर डिफेंस सिस्टम को तोड़ना नामुमकिन है.

चीफ मार्शल एक.के. भारती ने ऑपरेशन सिंदूर की जानकारी देते हुए कहा, “कल, हमने पीओजेके और पाकिस्तान में आतंकी ढांचे को नष्ट करने के लिए किए गए सफल संयुक्त अभियानों के बारे में विस्तृत जानकारी दी थी. हमने यह भी दोहराया है कि हमारी लड़ाई आतंकवादियों और उनके सहायक ढांचे से है. हालांकि, यह अफ़सोस की बात है कि पाकिस्तानी सेना ने हस्तक्षेप करने और आतंकवादियों की मदद करने का विकल्प चुना, जिसने हमें उसी तरह जवाब देने के लिए मजबूर किया.”

उन्होंने आगे कहा, “यह हमें यह सोचने पर मजबूर करता है कि पाकिस्तानी सेना की भरपूर कोशिशों के बावजूद, भारतीय सेना देश में नागरिक और सैन्य बुनियादी ढांचे को होने वाले नुकसान को कम करने में कैसे कामयाब रही है. लोगों ने भारतीय सेना द्वारा स्थापित स्तरित और इंटीग्रेटेड एयर डिफेंस सिस्टम के बारे में बहुत कुछ कहा है, जिसमें भारतीय वायुसेना की प्राथमिक एयर डिफेंस संपत्तियों के अलावा थल सेना और नौसेना की संपत्तियां भी शामिल हैं.”

एयर चीफ मार्शल ने हथियारों को लेकर कहा, जैसा कि आप सभी जानते हैं, इस मजबूत AD सिस्टम में AD सेंसर और हथियार प्रणालियों की एक बड़ी विविधता शामिल है- LLAD गन जैसे पॉइंट डिफेंस हथियारों से लेकर, कंधे से फायर किए जाने वाले MANPADS और शॉर्ट-रेंज SAMS, AD फाइटर एसी जैसे एरिया डिफेंस हथियारों और हमारी इन्वेंट्री में मौजूद लंबी दूरी के SAM तक। इसके अतिरिक्त, पाकिस्तान द्वारा इस्तेमाल किए गए ड्रोन और UCAV की कई तरंगों को भी स्वदेशी रूप से विकसित सॉफ्ट और हार्ड-किल काउंटर-यूएएस सिस्टम और अच्छी तरह से प्रशिक्षित भारतीय AD कर्मियों द्वारा विफल कर दिया गया था। यह सब iAF के एकीकृत वायु कमान और नियंत्रण प्रणाली (IACCS) द्वारा एक कुशल और प्रभावी AD वातावरण के रूप में एक साथ लाया गया था, जो हमें नेट-सेंट्रिक ऑप क्षमता प्रदान करता है।
जबकि नए सिस्टम के बारे में बहुत कुछ कहा और लिखा गया है एक अन्य मुख्य बात आकाश प्रणाली जैसे स्वदेशी AD हथियारों का शानदार प्रदर्शन रहा है।

authorimg

Rakesh Ranjan Kumar

राकेश रंजन कुमार को डिजिटल पत्रकारिता में 10 साल से अधिक का अनुभव है. न्यूज़18 के साथ जुड़ने से पहले उन्होंने लाइव हिन्दुस्तान, दैनिक जागरण, ज़ी न्यूज़, जनसत्ता और दैनिक भास्कर में काम किया है. वर्तमान में वह h...और पढ़ें

राकेश रंजन कुमार को डिजिटल पत्रकारिता में 10 साल से अधिक का अनुभव है. न्यूज़18 के साथ जुड़ने से पहले उन्होंने लाइव हिन्दुस्तान, दैनिक जागरण, ज़ी न्यूज़, जनसत्ता और दैनिक भास्कर में काम किया है. वर्तमान में वह h...

और पढ़ें

भारत पाकिस्तान की ताज़ा खबरें News18 India पर देखें

Location :

New Delhi,Delhi

homenation

'भय बिनु होइ न प्रीति', सेना ने पाकिस्तान को पढ़ाया रामायण का पाठ

Read Full Article at Source