Last Updated:May 12, 2025, 17:53 IST
Mallikarjun Kharge: कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा कि दुनिया को युद्ध की नहीं बल्कि बुद्ध के संदेश की जरूरत है. उन्होंने कहा कि आतंकी भारत में अशांति पैदा करना चाहते हैं.

मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा कि पाकिस्तान के लिए आतंका का खेल अच्छा नहीं है.(Image:PTI)
कलबुर्गी. ऑपरेशन सिंदूर के बाद पाकिस्तान के साथ हुए सीजफायर के बारे में कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने बड़ा बयान दिया है. कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा कि ‘मेरा बस यही कहना है कि देश में और पूरी दुनिया में बुद्ध की जरूरत है युद्ध की नहीं. सिर्फ हमारे देश के लिए नहीं बल्कि संसार के लिए बुद्ध की आवश्यकता है. आज हम जो लड़ाइयां देख रहे हैं, जितने भी देश आपस में लड़ाई लड़ रहे हैं उन्हें महात्मा बुद्ध के उसूलों की जरूरत है लेकिन पाकिस्तान हमारे देश में अशांति लाना चाहता है. आतंकियों के जरिए वे यह जो खेल खेल रहे हैं वह उनके और उनकी सामान्य जनता के लिए अच्छा नहीं है. जब हमारे ऊपर मुसीबत आई है तो हमें उससे लड़ना चाहिए और लड़ने के लिए एकता की जरूरत है… हर एक को अपनी भूमिका निभानी चाहिए और देश को बचाना चाहिए.’
Rakesh Singh is a chief sub editor with 14 years of experience in media and publication. affairs, Politics and agriculture are area of Interest. Many articles written by Rakesh Singh published in ...और पढ़ें
Rakesh Singh is a chief sub editor with 14 years of experience in media and publication. affairs, Politics and agriculture are area of Interest. Many articles written by Rakesh Singh published in ...
और पढ़ें
भारत पाकिस्तान की ताज़ा खबरें News18 India पर देखें