Last Updated:May 12, 2025, 21:04 IST
OPERATION SINDOOR IS ON: भारतीय सेना ने 7 मई की रात को पाकिस्तान के 9 ठिकानों पर हमला किया, जिसमें बहावलपुर और मुरीद के शामिल थे. वायुसेना ने पाक के एयर बेस और डिफेंस सिस्टम को निशाना बनाया. सभी पायलट सुरक्षित ...और पढ़ें

IAF ने पाक में मचाया दगर
हाइलाइट्स
भारतीय सेना ने पाक के 9 आतंकी ठिकानों पर हमला किया.वायुसेना ने पाक के एयर बेस और डिफेंस सिस्टम को निशाना बनाया.सभी भारतीय पायलट सुरक्षित घर वापस आए हैं.OPERATION SINDOOR IS ON: 7 मई की रात को भारतीय सेना ने पाकिस्तान के 9 चुने हुए ठिकानों पर जोरदार हमला किया. महज 25 मिनट में ही पाकिस्तान की जमीन और आसमान धमाकों से गूंज उठे. स्ट्राइक के लिए 21 में से 9 टार्गेट चुने गए, जिनमें 5 पीओके और 4 टार्गेट पाकिस्तान के पंजाब में थे. सबसे महत्वपूर्ण टार्गेट बहावलपुर और मुरीदके थे. यह ऐसे टार्गेट थे जिन्हें पहली बार निशाना बनाया जा रहा था. बहावलपुर जैश का हेडक्वार्टर तो मुरीदके लश्कर का गढ़ था. इन्हें हिट करने की जिम्मेदारी भारतीय वायुसेना के पास थी. डीजी एयर ऑपरेशंस एयर मार्शल ए के भारती ने कहा कि 9 टार्गेट में से दो हमें दिए गए थे जो कि अंतर्राष्ट्रीय सीमा के अंदर थे. क्रिटिकल टार्गेट एनालिसिस के बाद इन टार्गेट को प्रीसीशन गाइडेड एयर टू सर्फेस म्यूनिशन से हिट किया गया ताकि किसी भी तरह के सिविलियन जान-माल का नुकसान न हो.
वायुसेना ने दिया पाक को सबसे ज्यादा दर्द
7 मई को तो सिर्फ आतंकियों के ठिकानों को नष्ट किया गया. पाक ने फिर से अपनी हिमाकत की तो एयरफोर्स ने पाक को यह बता दिया कि उनके सभी एयर बेस और संवेदनशील सैन्य संस्थान उसकी जद में हैं. सबसे पहले 8/9 मई की सुबह एयरफोर्स ने लाहौर और गुजरांवाला एयरफोर्स के एयर डिफेंस सिस्टम को नष्ट किया. 9/10 मई की रात को वायुसेना ने पसरूर, चुनियान और आरिफवाला में एयर डिफेंस रडार को नष्ट किया. पाकिस्तान का सबसे महत्वपूर्ण सरगोधा एयर फील्ड है. इसमें पाकिस्तान के F-16 और अन्य फाइटर का बेस है, इसके एयर स्ट्रिप को नष्ट कर दिया. इसके अलावा रहीम यार खान के एयर स्ट्रिप को ध्वस्त किया, इस्लामाबाद का चकलाला, रफीकी, सकर को भी सटीक मार की. एयर मार्शल ए के भारती ने कहा, “हमने पाकिस्तान के एयर बेस, कमांड सेंटर, एयर डिफेंस सिस्टम को पूरे बॉर्डर पर निशाना बनाया. हमारे पास उनके हर बेस और हर सिस्टम को टारगेट करने की क्षमता है. बस उन्हें सद्बुद्धि आए इसलिए संतुलित स्ट्राइक की हमने”. साथ ही उन्होंने कहा कि हमारे सभी एयर बेस सुरक्षित है और फिर से किसी भी ऑपरेशन अंजाम देने के लिए हमेशा तैयार है.
सभी पायलट हैं सुरक्षित
भारतीय वायुसेना के राफेल, सुखोई के अलावा अन्य फाइटर इस रेड में शामिल थे. इस एरियल एंगेजमेंट और एयर डिफेंस ऑपरेशन में भारतीय वायुसेना ने पाकिस्तान के कई फाइटरों को भी मार गिराया. डीजी एयर ऑपरेशंस एयर मार्शल ए के भारती के मुताबिक, “हमने उनके फाइटर विमानों को मार गिराया. आने वाले दिनों में पता लग जाएगा, यह बात छिप नहीं सकती.” इसके अलावा भारतीय वायुसेना के एयरक्राफ्ट को मार गिराए जाने वाले पाकिस्तानी दावे पर कहा कि हमारे सभी पायलट सुरक्षित घर वापस आए हैं.
भारत पाकिस्तान की ताज़ा खबरें News18 India पर देखें