इधर PM दे रहे थे राष्‍ट्र के नाम संदेश, अमृतसर-फिरोजपुर में दिखा ड्रोन

2 hours ago

PM Narendra Modi Address to Nation Live Updates: पीएम नरेंद्र मोदी ने राष्‍ट्र के नाम संबोधन के दौरान साफ किया कि ऑपरेशन सिंदूर अब भारत की आतंकवाद के खिलाफ भारत की नई नीति है. मतलब साफ है कि भविष्‍य में ऐसा आतंकी हमला होता है तो फिर पाकिस्‍तान पर हमला होगा. पाकिस्‍तान का न्‍यूक्लियर ब्‍लैकमेल भारत जरा भी सहने वाला नहीं है. भविष्‍य में इस तरह का आतंकी हमला हुआ तो पड़ोसी देश को उसी की भाषा में हमला दिया जाएगा. पीएम ने कहा कि शांति का मार्ग भी शक्ति से ही होते हुए जाता है. पीएम ने साफ किया कि आतंकियों ने हमारी बहनों के सिंदूर उजाड़े तो हमने उनके हेडक्‍वार्टर ही उजाड़कर रख दिए. प्रधानमंत्री ने साफ किया के टेरर-टॉक और टेरर ट्रेड एक साथ नहीं हो सकता है.

पीएम नरेंद्र मोदी भारत और पाकिस्‍तान के बीच युद्ध खत्‍म होने के बाद अब से कुछ ही देर में देश के नाम संदेश देने जा रहे हैं. इस संबोधन में पीएम मोदी बताएंगे कि कैसे पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत ने टेररिज्‍म पर जीरो टॉलरेंस पॉलिसी के तहत काम किया और ऑपरेशन सिंदूर के माध्‍यम से पाकिस्‍तान के आतंकी ठिकानों का खात्‍मा किया. आज दोपहर पहले डीजीएमओ की प्रेस ब्रीफिंग के दौरान पाकिस्‍तान के गंधे खेल पर तीनों सेना के शीर्ष अधिकारियों की तरफ से दूध का दूध और पानी का पानी किया गया. युद्ध पूरी तरह ठंडा पड़ने के बाद अब पीएम मोदी इस विषय पर राष्‍ट्र के नाम संबोधन देने जा रहे हैं. भारत पाकिस्‍तान युद्ध के दौरान पीएम नरेंद्र मोदी हर वक्‍त एक्टिव थे. वो समय-समय पर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और विदेश मंत्री एस जयशंकर के साथ बैठकें कर रहे थे. साथ ही तीनों सेना के प्रमुख और सीडीएस सहित राष्‍ट्रीय सुरक्षा सलाहकार के साथ भी पीएम मोदी बैठक कर स्थिति का जायजा ले रहे थे.

आज से पहले आखिरी बार साल 2021 में पीएम नरेंद्र मोदी ने राष्‍ट्र के नाम संबोधन दिया था. तब पीएम मोदी 19 नवंबर 2021 को लोगों को संबोधित करने के लिए सामने आए थे. तब तीन कृषि कानूनों को निरस्त करने की घोषणा पीएम ने की थी. यह साल भर से आंदोलन कर रहे किसानों के लिए बड़ा कदम था।

PM Narendra Modi Address to Nation Live Updates: पीएम मोदी के संबोधन पर क्‍या बोले कांग्रेस नेता संदीप दीक्षित?

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का देश के नाम संदेश लाइव अपडेट्स: पीएम मोदी के संबोधन पर कांग्रेस नेता संदीप दीक्षित ने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर सफल रहा और यह अच्छी बात है. हमें उम्मीद थी कि 2-3 दिन में पाकिस्तान को जगह दिखाने के बाद संघर्ष विराम के मुद्दे पर चर्चा होगी. पीएम ने इस बारे में कुछ नहीं कहा. उन्होंने वो सारी बातें कहीं जो देशवासियों को पहले से ही पता हैं.”

PM Narendra Modi Address to Nation Live Updates: ऑपरेशन सिंदूर पर पीएम मोदी को मिला अभिनेता सुनील शेट्टी का साथ, क्‍या बोले?

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का देश के नाम संदेश लाइव अपडेट्स: ऑपरेशन सिंदूर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के राष्ट्र के नाम संबोधन पर अभिनेता सुनील शेट्टी का भी बयान सामने आया। उन्‍होंने कहा कि हमें हमेशा वही एकता दिखानी चाहिए जो हमने दिखाई है. हमारे हौसले बुलंद हैं. जब हम एकजुट नहीं होते, तो हम कमजोर हो जाते हैं. हमें एकजुट रहना होगा.

PM Narendra Modi Address to Nation Live Updates: ऑपरेशन सिंदूर आतंकवाद के खिलाफ भारत की नीति...पीएम मोदी ने किया साफ, अगर फिर हुआ हमला तो घुस कर मारेगी इंडियन आर्मी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का देश के नाम संदेश लाइव अपडेट्स: प्रधानमंत्री मोदी ने राष्ट्र के नाम अपने संबोधन में कहा कि अब ऑपरेशन सिंदूर आतंकवाद के खिलाफ भारत की नीति है. इस ऑपरेशन ने एक नई रेखा खींची है, यह नई सामान्य बात है. मतलब साफ है कि आने वाले वक्‍त में अगर फिर भारत में इस तरह की हिमाकत की गई तो पीएम नरेंद्र मोदी पड़ोसी देश पाकिस्‍तान को छोड़ने वाले नहीं हैं.

PM Narendra Modi Address to Nation Live Updates: एक वादा पूरा हुआ.... पीएम मोदी की स्‍पीच के बाद जयशंकर का बयान

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का देश के नाम संदेश लाइव अपडेट्स: विदेश मंत्री एस जयशंकर ने पीएम नरेंद्र मोदी के राष्‍ट्र के नाम संबोधन पर कहा कि पीएम द्वारा आज शाम राष्ट्र के नाम एक प्रेरणादायक संबोधन. ऑपरेशन सिंदूर: एक वादा पूरा हुआ. शक्ति से शांति; कार्य से शक्ति. जय हिंद, जय भारत.

PM Narendra Modi Address to Nation Live Updates: पीएम मोदी के राष्‍ट्र के नाम संबोधन पर असम के सीएम हिमंत बिस्वा सरमा ने सराहा, क्‍या बोले?

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का देश के नाम संदेश लाइव अपडेट्स: ऑपरेशन सिंदूर पर पीएम मोदी के राष्ट्र के नाम संबोधन पर असम के सीएम हिमंत बिस्वा सरमा ने कहा, “भारत आतंकवादियों के आतंकी ढांचे को नष्ट करने में सफल रहा है. पीएम मोदी ने स्पष्ट किया कि आतंक और बातचीत एक साथ नहीं हो सकते. अगर हम पाकिस्तान से बात करेंगे तो वह पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (पीओके) पर होगी. पीएम मोदी ने यह भी स्पष्ट किया कि पानी और खून एक साथ नहीं बह सकते. पीएम मोदी ने हमारे सशस्त्र बलों की वीरता और साहस को सलाम किया.”

PM Narendra Modi Address to Nation Live Updates: पिछले ढाई दशक से पाकिस्तान में आतंकवादियों के कई आका खुलेआम घूम रहे... प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दुनिया के सामने लाए पाकिस्‍तान का चेहरा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का देश के नाम संदेश लाइव अपडेट्स: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राष्ट्र के नाम अपने संबोधन में कहा, “पिछले ढाई दशक से पाकिस्तान में आतंकवादियों के कई आका खुलेआम घूम रहे थे और भारत के खिलाफ साजिश रच रहे थे. भारत ने उन्हें एक ही बार में खत्म कर दिया. पाकिस्तान एक ही समय में हताश और परेशान था, और उसने दूसरी गलती की. भारत के साथ सहयोग करने के बजाय, उसने हम पर हमला करना चुना.”

PM Narendra Modi Address to Nation Live Updates: यह युद्ध का युग नहीं है, लेकिन यह आतंकवाद का युग भी नहीं... पीएम नरेंद्र मोदी ने भारत का रुख किया साफ

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का देश के नाम संदेश लाइव अपडेट्स: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, “यह युद्ध का युग नहीं है, लेकिन यह आतंकवाद का युग भी नहीं है। हमने हर बार युद्ध के मैदान में पाकिस्तान को हराया है और इस बार ऑपरेशन सिंदूर ने एक नया आयाम जोड़ा है. इस ऑपरेशन के दौरान हमारे ‘मेड इन इंडिया’ हथियारों की प्रामाणिकता साबित हुई. हम सभी को सभी प्रकार के आतंकवाद के खिलाफ एकजुट रहना चाहिए. हमारी एकता हमारी सबसे बड़ी ताकत है.”

PM Narendra Modi Address to Nation Live Updates: पाक‍िस्‍तान बचने के रास्‍ते तलाशने लगा...पीएम मोदी ने खोल दी शहबाज-मुनीर की पोल

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का देश के नाम संदेश लाइव अपडेट्स: पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि जब भारत ने आतंक पर हमला किया तो पाक‍िस्‍तान बचने के रास्‍ते तलाशने लगा. वह दुन‍िया भर में गुहार लगाने लगा. बुरी तरह पिटने के बाद इसी मजबूरी में उसने 10 मई की दोपहर को हमारे डीजीएमओ को संपर्क क‍िया, तब तक हम आतंक के इन अड्डों को तबाह कर चुके थे. आतंक‍ियों को मौत के घाट उतार द‍िया गया था. पाक‍िस्‍तान के सीने में बसाए गए आतंक के अड्डों को खंंडहर बना द‍िया

PM Narendra Modi Address to Nation Live Updates: राष्‍ट्र के नाम संबोधन में पीएम ने पाकिस्‍तान के पानी पर भी की बात, बोले- पानी और खून एक साथ नहीं बह सकते

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का देश के नाम संदेश लाइव अपडेट्स: ऑपरेशन सिंदूर के बाद भारत पाकिस्‍तान युद्ध अब थम चुका है। पीएम नरेंद्र मोदी ने राष्‍ट्र के नाम संबोधन में पाकिस्‍तान के पास भारत की तरफ से जाने वाले पानी पर भी अपनी प्रतिक्रिया दी. पीएम ने कहा कि पानी और खून एक साथ नहीं बह सकते. पीएम का इशारा पाकिस्‍तान की पीपीपी पार्टी के नेता बिलावल भुट्टू के उस बयान की तरफ था, जिसमें कहा गया था कि या तो दरिया में पानी बहेगा या भारतीयों का खून बहेगा.

PM Narendra Modi Address to Nation Live Updates: ऑपरेशन सिंदूर ने आतंक के खिलाफ लड़ाई में एक नई लकीर खींच दी है… टेरर के खिलाफ बरसे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का देश के नाम संदेश लाइव अपडेट्स: पीएम नरेंद्र मोदी ने राष्‍ट्र के नाम संबोधन में यह साफ कर दिया कि ऑपरेशन सिंदूर ने आतंक के खिलाफ लड़ाई में एक नई लकीर खींचकर रख दी है. इस ऑपरेशन ने एक नया पैमाना, न्यू नॉर्मल तय कर दिया है। पीएम ने कहा कि आतंक के खिलाफ लड़ाई में भारत चुप नहीं बैठेगा. आतंकियों को घर में घुसकर मौत के घाट उतारा गया.

PM Narendra Modi Address to Nation Live Updates: पाकिस्‍तान ने सीमा पर वार किया तो हमने उनके सीने पर वार किया... पीएम नरेंद्र मोदी ने मुनीर की आर्मी का सिखाया सबक

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का देश के नाम संदेश लाइव अपडेट्स: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि पाकिस्‍तान के सेना प्रमुख आसिम मुनीर की तैयारी सीमा पर भारत पर वार करने की थी लेकिन भारतीय सेना ने पाकिस्‍तान के सीधे सीने पर वार किया. भारत का वार इतना करारा था कि पाकिस्‍तान घुटने टेकने पर मजबूर हो गया.

PM Narendra Modi Address to Nation

PM Narendra Modi Address to Nation Live Updates: आतंकियों ने बहनों के सिंदूर उजाड़े तो हमने उनके हेडक्‍वार्टर उजाड़ दिए... पीएम मोदी का आतंकियों को सख्‍त संदेश

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का देश के नाम संदेश लाइव अपडेट्स: पीएम नरेंद्र मोदी ने राष्‍ट्र के नाम संबोधन के दौरान कहा कि आतंकियों ने हमारी देश की बहनों के सिंदूर उजाड़े तो हमने उनके हेडक्‍वार्टर उजाड़ दिए. पीएम मोदी का इशारा पाकिस्‍तान केक बहावलपुर में जैश ए मोहम्‍मद के हेडक्‍वार्टर पर भारतीय सेना के हमले की ओर था.

PM Narendra Modi address to Nation

PM Narendra Modi Address to Nation Live Updates: टेरर और टाक एक साथ नहीं चल सकते....पीएम मोदी का पाकिस्‍तान को स्‍पष्‍ट संदेश, आतंक का रास्‍ता छोड़ोगे तभी होगी बातचीत

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का देश के नाम संदेश लाइव अपडेट्स: पीएम नरेंद्र मोदी ने राष्‍ट्र के नाम संदेश के दौरान कहा कि पाक‍िस्‍तान की सरकार जिस तरह आतंक को खाद पानी दे रही है, वह एक द‍िन पाक‍िस्‍तान को ही खत्‍म कर देगा. अगर बचना है तो आतंक का सफाया करना ही होगा. इसके अलावा कोई और रास्‍ता नहीं है. भारत का मत एकदम स्‍पष्‍ट है, टेरर और टाक एक साथ नहीं चल सकते.

PM Narendra Modi Address to Nation Live Updates: दहशतगर्दों को विदाई देने पाक‍ सेना के बड़े अफसर उमड़े... पीएम मोदी बोले दुनिया ने देखे पाक सेना-आतंकी गठजोड़ के सबूत

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का देश के नाम संदेश लाइव अपडेट्स: पीएम नरेंद्र मोदी ने राष्‍ट्र के नाम संबोधन में कहा कि आतंक‍ियों को विदाई देने पाक‍िस्‍तानी सेना के बड़े-बड़े अफसर उमड़ पड़े, स्‍टेट स्‍पांसर टेरर‍िज्‍म का यह सबसे बड़ा सबूत है. भारत ने न्‍यू ऐज वॉरफेयर में श्रेष्‍ठता साबित की। मेड इन इंडिया हथ‍ियारों की ताकत साबित हुई. दुन‍िया देख रही क‍ि मेड इंडिया हथ‍ियार क‍ितने ताकतवर हैं.

PM Narendra Modi Address to Nation Live Updates: न्‍यूक्‍ल‍ियर ब्‍लैकमेल भारत नहीं सहेगा... पीएम नरेंद्र मोदी ने राष्‍ट्र के नाम संबोधन में आसिम मुनीर को धो डाला

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का देश के नाम संदेश लाइव अपडेट्स: पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि फ‍िर कोई हमला हुआ तो हम अपने तरीके से, अपनी शर्तों पर जवाब देंगे. हर उस जगह कठोर कार्रवाई करेंगे, जहां से आतंक की जड़ें निकलती हैं. कोई भी न्‍यूक्‍ल‍ियर ब्‍लैकमेल भारत नहीं सहेगा. पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि शांति का मार्ग भी शक्ति की ओर से बढ़ते हुए जाता है.

PM Narendra Modi Address to Nation Live Updates:मंद‍िरों, गुरुद्वारों, स्‍कूल-कॉलेजों को निशाना बनाया गया... पीएम नरेंद्र मोदी ने खोलकर रख दी आसिम मुनीर की पोल

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का देश के नाम संदेश लाइव अपडेट्स: पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि भारत की इस कार्रवाई से पाक‍िस्‍तान घोर निराशा में घिर गया था, हताशा में घिर गया था. बौखला गया था. इसी बौखलाहट में उसने एक और दुस्‍साहस क‍िया. आतंक पर भारत की कार्रवाई के बाद भारत पर ही हमला करना शुरू कर द‍िया. पूरी दुन‍िया ने देखा क‍ि कैसे उसने हमारे मंद‍िरों, गुरुद्वारों , स्‍कूल कॉलेजों और घरों को निशाना बनाया. लेकिन पाक‍िस्‍तान बेनकाब हो गया. दुन‍िया ने देखा क‍ि कैसे पाक‍िस्‍तान के ड्रोन मिसाइलें भारत के सामने तिनके की तरह बिखर गईं.

PM Narendra Modi Address to Nation Live Updates: पाकिस्‍तान के DGMO ने संपर्क किया... ऑपरेशन सिंदूर पर पीएम ने बताया कैसे गिड़गिड़ाया पाकिस्‍तान?

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का देश के नाम संदेश लाइव अपडेट्स: पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि पाक‍िस्‍तान बचने के रास्‍ते तलाशने लगा. वह दुन‍िया भर में गुहार लगाने लगा. बुरी तरह पिटने के बाद इसी मजबूरी में उसने 10 मई की दोपहर को हमारे डीजीएमओ को संपर्क क‍िया, तब तक हम आतंक के इन अड्डों को तबाह कर चुके थे. आतंक‍ियों को मौत के घाट उतार द‍िया गया था. पाक‍िस्‍तान के सीने में बसाए गए आतंक के अडडों को खंंडहर बना द‍िया

PM Narendra Modi Address to Nation Live Updates: ऑपरेशन सिंदूर न्‍याय की अखंड प्रत‍िज्ञा... पीएम नरेंद्र मोदी ने राष्‍ट्र के नाम संबोधन में क्‍या कहा?

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का देश के नाम संदेश लाइव अपडेट्स: पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर न्‍याय की अखंड प्रत‍िज्ञा है. 6 मई की रात पूरी दुन‍िया ने इस प्रत‍िज्ञा को पर‍िणाम में बदलते देखा है. भारतीय सेना ने पाक‍िस्‍तान में आतंकी के ठ‍िकानें और उनके ट्रेनिंग सेंटर पर हमले क‍िए. आतंक‍ियों ने सपने में भी नहीं सोचा था क‍ि भारत इतना बड़ा फैसला ले सकता है. लेकिन जब देश एकजुट होता है तो फौलादी फैसले ल‍िए जाते हैं, पर‍िणाम लाकर द‍िखाए जाते हैं

PM Narendra Modi Address to Nation Live Updates: जो हमारी देश की बेटियों का सिंदूर हटाने का प्रयास करेगा... ऑपरेशन सिंदूर पर पाकिस्‍तान के खिलाफ गरजे पीएम मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का देश के नाम संदेश लाइव अपडेट्स: पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि हमने आतंकवादियों को मिट्टी में मिलाने के लिए अपनी सेनाओं को खुली छूट दी. आज सभी आतंकी संगठन जान चुका है कि हमारी देश की बेटियों का सिंदूर हटाने का अंजाम क्‍या होता है. ऑपरेशन सिंदूर सिर्फ एक नाम नहीं. यह देश के कोटी-कोटी लोगों की भावनाओं का प्रतिबिंब है. ऑपरेशन सिंदूर न्‍याय की अखंड प्रतिज्ञा है.

PM Narendra Modi Address to Nation Live Updates: ऑपरेशन सिंदूर पर PM नरेंद्र मोदी का राष्‍ट्र के नाम संबोधन शुरू

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का देश के नाम संदेश लाइव अपडेट्स: रात के आठ बज चुके हैं. इसके साथ ही पीएम नरेंद्र मोदी का राष्‍ट्र के नाम संबोधन भी शुरू हो गया है. पीएम ने अपने संबोधन की शुरुआत ऑपरेशन सिंदूर में पराक्रम दिखाने वाले सैनिकों को सेल्‍यूट के साथ किया.

Read Full Article at Source