Last Updated:May 13, 2025, 00:12 IST
Pakistani drone sighted: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ऑपरेशन सिंदूर को लेकर राष्ट्र के नाम संदेश के दौरान भारत-पाकिस्तान सीमा पर ड्रोन देखे गए. यही वजह है कि अचानक सोशल मीडिया पर 'एक्ट ऑफ वार' ट्रेंड करने लगा...और पढ़ें

पीएम मोदी ने आतंकवाद पर सख्त रुख अख्तियार किया. (File Photo)
हाइलाइट्स
पीएम मोदी के भाषण के दौरान पाकिस्तानी ड्रोन देखे गए.सोशल मीडिया पर 'एक्ट ऑफ वार' ट्रेंड करने लगा.लोग पाकिस्तानी आर्मी को सबक सिखाने की मांग कर रहे हैं.Pakistani drone sighted: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जब ऑपरेशन सिंदूर को लेकर राष्ट्र को संबोधित कर रहे थे, उसी समय सोशल मीडिया पर ‘एक्ट ऑफ वार’ ट्रेंड होना शुरू हो गया. एक तरफ पीएम ने पाकिस्तान को क्लीयर संदेश दिया कि ऑपरेशन सिंदूर अब भारत की नई नीति है. आतंक के खिलाफ भारत जीरो टॉलरेंस के तहत काम करेगा. ठीक उसी वक्त सरहद पर पाकिस्तान की आर्मी की तरफ से बड़ी हिमाकत की गई. सीजफायर का ऐलान हुए दो दिन बीत चुके हैं. पाकिस्तान ने दूसरी बार इसका उल्लंघन करते हुए भारतीय सीमा में सोमवार रात को भी ड्रोन भेजे. भारत ने सभी ड्रोन को मार गिराया.
बस फिर क्या था. देखते ही देखते सोशल मीडिया साइट एक्स पर एक्ट ऑफ वॉर ट्रेंड करने लगा. डीजीएमओ की प्रेस ब्रीफिंग में पहले ही साफ कर दिया गया था कि अबी ऑपरेशन सिंदूर बंद नहीं हुआ है. ऐसे में लोग मांग कर रहे हैं कि पाकिस्तानी आर्मी को फिर से सबक सिखाया जाना चाहिए. पाकिस्तानी आर्मी के गिड़गिड़ाने के बाद ही भारत सीजफायर के लिए राजी हुआ था. ऐसे में वो लगातार दो दिन से सीजफायर का उल्लंघन कर रहा है, जिसे देखते हुए लोग पाकिस्तान पर फिर से हमले की मांग कर रहे हैं.
act of war!
— Divya Gandotra Tandon (@divya_gandotra) May 12, 2025
अमृतसर की फ्लाइट वापस लौटी दिल्ली
युद्ध विराम के बाद एक बार फिर बॉर्डर के इलाकों में हवाई सेवा को फिर से बहाल कर दिया गया था. हालांकि अमृतसर, फिरोजपुर, होशियारपुर और सांभा सहित कटरा में पाकिस्तानी ड्रोन देखे जाने के बाद दिल्ली से अमृतसर जा रही फ्लाइट को आधे रास्ते से ही वापस दिल्ली बुला लिया गया. ऐसा पैसेंजर्स की सिक्योरिटी के मद्देनजर किया गया. इंडियन आर्मी ने दावा किया कि इन ड्रोन्स को मार गिराया गया है. पाकिस्तान की इस हिमाकत से लोग खासे नाराज हैं. यही वजह है कि देखते ही देखते यह खबर आग की तरफ फैलने लगी. जिसके बाद इसे एक्ट ऑफ वार करार देते हुए लोगों ने अपनी नाराजगी व्यक्त की.
Aur kaise violation hota h ??
Act of War kisko kahenge ???
Main Media kyu nahi Cover kr rha h??#samba #Modiji #ceasefire #CeasefireViolation #jammu pic.twitter.com/1MWTiy1c7K
— Tanay (@tanay_chawda1) May 12, 2025
कहां से आया एक्ट ऑफ वॉर शब्द
भारत और पाकिस्तान के बीच पहलगाम आतंकी हमले के बाद एक्ट ऑफ वॉर शब्द की शुरुआत सबसे पहले पाकिस्तान की आर्मी और सरकार की तरफ से की गई थी. पाकिस्तान ने तब कहा था कि अगर भारत ने पहलगाम हमले का बदला लेने के लिए पाकिस्तान पर हमला करने का प्रयास किया तो इसे एक्ट ऑफ वार कहा जाएगा. इसी तर्ज पर सिंधु नदी का पानी रोकने के प्रयास को भी पाकिस्तान की सरकार ने एक्ट ऑफ वॉर करार दिया था. अब इसी कड़ी में सीजफायर होने के बाद पाकिस्तानी ड्रोन पर भारतीय लोगों ने एक्ट ऑफ वॉर शब्द का इस्तेमाल कर गुस्सा निकाला.
पत्रकारिता में 14 साल से भी लंबे वक्त से सक्रिय हूं. साल 2010 में दैनिक भास्कर अखबार से करियर की शुरुआत करने के बाद नई दुनिया, दैनिक जागरण और पंजाब केसरी में एक रिपोर्टर के तौर पर काम किया. इस दौरान क्राइम और...और पढ़ें
पत्रकारिता में 14 साल से भी लंबे वक्त से सक्रिय हूं. साल 2010 में दैनिक भास्कर अखबार से करियर की शुरुआत करने के बाद नई दुनिया, दैनिक जागरण और पंजाब केसरी में एक रिपोर्टर के तौर पर काम किया. इस दौरान क्राइम और...
और पढ़ें
भारत पाकिस्तान की ताज़ा खबरें News18 India पर देखें