नई दिल्ली (CBSE Board Result 2025 LIVE). केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड 10वीं की परीक्षाएं मार्च में और 12वीं की अप्रैल में खत्म हो गई थीं. सीबीएसई बोर्ड रिजल्ट 2025 ऑफिशियल वेबसाइट results.cbse.nic.in, cbse.gov.in और cbseresults.nic.in पर चेक कर पाएंगे. डिजिलॉकर की वेबसाइट digilocker.gov.in पर रिजल्ट कमिंग सून लिखकर आ रहा है. स्टूडेंट्स को ऑफिशियल वेबसाइट cbseresults.nic.in पर रिजल्ट का डायरेक्ट लिंक मिल जाएगा.
पिछले 2 सालों में सीबीएसई 10वीं, 12वीं रिजल्ट 12 और 13 मई को घोषित किया गया था. ऐसे में अनुमान लगाया जा रहा है कि बोर्ड जल्द ही सीबीएसई रिजल्ट जारी कर सकता है. आमतौर पर सीबीएसई बोर्ड रिजल्ट घोषित करने से पहले नोटिफिकेशन या सोशल मीडिया के जरिए इसकी सूचना देता है. स्टूडेंट्स ऑफिशियल वेबसाइट के साथ ही सीबीएसई के एक्स अकाउंट पर भी सरकारी रिजल्ट से जुड़े लेटेस्ट अपडेट्स चेक कर सकते हैं.
cbse class 10, 12 results 2025 LIVE: सीबीएसई रिजल्ट में 1 या 2 विषयों पर फेल होने पर क्या करें?
cbse class 10, 12 results 2025 LIVE: अगर कोई स्टूडेंट सीबीएसई बोर्ड परीक्षा 2025 में एक या दो विषयों में फेल हो जाता है तो उसे जुलाई में कंपार्टमेंट परीक्षा देने का मौका मिलेगा. हालांकि, जो स्टूडेंट्स दो से ज़्यादा विषयों में फेल होंगे, उन्हें साल रिपीट करना होगा.
hbse 12th result 2025 bhiwani board LIVE: हरियाणा 12वीं रिजल्ट कब आएगा?
hbse 12th result 2025 bhiwani board LIVE: सीबीएसई बोर्ड रिजल्ट 2025 के साथ ही कई लाख स्टूडेंट्स हरियाणा बोर्ड ऑफ सेकंडरी एजुकेशन (HBSE) परीक्षा परिणाम का इंतजार भी कर रहे हैं. भिवानी बोर्ड कक्षा 10वीं और 12वीं का रिजल्ट एचबीएसई वेबसाइट bseh.org.in result पर जल्द ही जारी होने वाला है.
hbse 12th result 2025 bhiwani board LIVE: हरियाणा 12वीं रिजल्ट कब आएगा?
hbse 12th result 2025 bhiwani board LIVE: सीबीएसई बोर्ड रिजल्ट 2025 के साथ ही कई लाख स्टूडेंट्स हरियाणा बोर्ड ऑफ सेकंडरी एजुकेशन (HBSE) परीक्षा परिणाम का इंतजार भी कर रहे हैं. भिवानी बोर्ड कक्षा 10वीं और 12वीं का रिजल्ट एचबीएसई वेबसाइट bseh.org.in result पर जल्द ही जारी होने वाला है.
indiaresults LIVE: कई स्टेट बोर्ड जारी कर चुके हैं रिजल्ट
indiaresults LIVE: देशभर के विभिन्न स्टेट बोर्ड 10वीं, 12वीं रिजल्ट 2025 घोषित कर चुके हैं. अगर हिंदी बेल्ट की बात करें तो यूपी, उत्तराखंड, बिहार, मध्य प्रदेश समेत कुछ राज्यों ने सरकारी रिजल्ट जारी कर दिए हैं. इस साल भी सबसे पहले बिहार बोर्ड रिजल्ट जारी किया गया था.
fastresult in LIVE: सीबीएसई रिजल्ट के साथ नहीं आएगी टॉपर लिस्ट
fastresult in LIVE: सीबीएसई बोर्ड रिजल्ट 2025 के साथ टॉपर लिस्ट जारी नहीं की जाएगी. स्टूडेंट्स पर से प्रेशर कम करने के लिए यह प्रैक्टिस अपनाई जा रही है.
when cbse result declared 2025 class 10 LIVE: सीबीएसई बोर्ड 10वीं में कितने स्टूडेंट्स थे?
when cbse result declared 2025 class 10 LIVE: इस साल कुल 24.12 लाख स्टूडेंट्स ने सीबीएसई मैट्रिक की परीक्षा दी थी. वहीं, 2024 में यह संख्या 22.51 लाख थी. सीबीएसई 10th की बोर्ड परीक्षाएं 15 फरवरी से 18 मार्च के बीच हुई थीं.
results.cbse.nic LIVE: कल आ सकता है सीबीएसई बोर्ड रिजल्ट 2025
results.cbse.nic LIVE: सीबीएसई बोर्ड रिजल्ट 2025 कल यानी 13 मई 2025 को घोषित होने की संभावना है. वेबसाइट और एक्स पर इससे जुड़े अपडेट्स चेक करते रहें.
cbsegov.in 2025 LIVE: सीबीएसई की ऑफिशियल वेबसाइट क्या है?
cbsegov.in 2025 LIVE: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट cbse.gov.in है. आप चाहें तो इसी पर विजिट करके रिजल्ट सेक्शन पर जा सकते हैं. दूसरा ऑप्शन है, cbseresults.nic.in पर विजिट करके रिजल्ट चेक करना.
cbseservices digilocker gov in activate cbse LIVE: तुरंत एक्टिवेट करें डिजिलॉकर अकाउंट
cbseservices digilocker gov in activate cbse LIVE: सीबीएसई रिजल्ट 2025 जारी होने का इंतजार कर रहे स्टूडेंट्स digilocker.gov.in पर जाकर अपना अकाउंट एक्टिवेट कर सकते हैं. सीबीएसई सरकारी रिजल्ट 2025 घोषित होने के बाद वेबसाइट पर ट्रैफिक बढ़ जाएगा. फिर अकाउंट एक्टिवेट करने में दिक्कत आएगी.
cbscresult.nic.in 2025 LIVE: यह नहीं है सीबीएसई की वेबसाइट
cbscresult.nic.in 2025 LIVE: सीबीएसई बोर्ड रिजल्ट 2025 चेक कर रहे स्टूडेंट्स को cbseresults.nic.in पर विजिट करना चाहिए. कई स्टूडेंट्स cbscresult.nic.in सर्च कर रहे हैं, जोकि गलत है. इसलिए सावधानी बरतें.
www.cbse.nic.in 2025 LIVE: पिछले 5 सालों में सीबीएसई 10वीं, 12वीं रिजल्ट कैसा रहा?
www.cbse.nic.in 2025 LIVE: पिछले 5 सालों का सीबीएसई 10वीं, 12वीं रिजल्ट नीचे टेबल में चेक कर सकते हैं.
साल | क्लास 10 | क्लास 12 |
2024 | 93.60% | 87.98% |
2023 | 93.12% | 87.33% |
2022 | 94.40% | 92.71% |
2021 | 99.04% | 99.37% |
2020 | 91.46% | 88.78% |
sarkari tricks.com LIVE: क्या सीबीएसई सरकारी बोर्ड है?
sarkari tricks.com LIVE: हां, सीबीएसई (केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड) एक सरकारी बोर्ड है. यह भारत सरकार के शिक्षा मंत्रालय के तहत काम करता है और देशभर में केंद्रीय विद्यालयों, नवोदय विद्यालयों और कई निजी स्कूलों के लिए पाठ्यक्रम और परीक्षाएं आयोजित करता है.
CBSE 10th 12th Result 2025 LIVE: डिजिलॉकर पर लिंक एक्टिवेट कैसे करें?
CBSE 10th 12th Result 2025 LIVE: सीबीएसई बोर्ड रिजल्ट 2025 जारी होने से पहले डिजिलॉकर पर अकाउंट लिंक एक्टिवेट करना बहुत जरूरी है. इसके लिए आप नीचे लिखे स्टेप्स फॉलो कर सकते हैं-
अकाउंट एक्टिवेट करने के लिए https://cbseservices.digilocker.gov.in/activatecbse यूआरएल पर विजिट करें. इसके बाद अकाउंट क्रिएशन बटन पर क्लिक करें. आपको स्कूल से जो भी 6 डिजिट सिक्योरिटी कोड मिला हो, उसे एंटर करें. अपनी डिटेल्स को वेरिफाई करने के लिए रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर एंटर करें, फिर उस पर आया ओटीपी डाल कर अकाउंट एक्टिवेट करें.अधिक डिटेल्स यहां पढ़ें- क्या CBSE रिजल्ट डिजिलॉकर पर जारी हो गया? digilocker.gov.in पर आया बड़ा अपडेट
CBSE Board Result 2025 Date and Time LIVE: आज आ सकती है बड़ी सूचना
CBSE Board Result 2025 Date and Time LIVE: सीबीएसई बोर्ड रिजल्ट 2025 क्लास 10 और 12 डेट एंड टाइम की सूचना आज किसी भी वक्त जारी हो सकती है. इससे संबंधित अपडेट्स आप News18 हिंदी के साथ ही सीबीएसई एक्स अकाउंट, डिजिलॉकर एक्स अकाउंट और विभिन्न वेबसाइट्स पर भी चेक कर सकते हैं.
CBSE Board Result 2025 Date and Time: आज छुट्टी है, क्या आएगा सीबीएसई बोर्ड रिजल्ट?
CBSE Board Result 2025 Date and Time: सीबीएसई बोर्ड रिजल्ट 2025 का इंतजार कर रहे स्टूडेंट्स के लिए एक बड़ी खबर है. आज बुद्ध पूर्णिमा के अवसर पर सरकारी छुट्टी है. ऐसे में आज सीबीएसई रिजल्ट जारी होने की संभावना कम है. लेकिन फिर भी डिजिलॉकर अकाउंट को एक्टिवेटेड रखें ताकि आपको बाद में परेशानी न हो.
cbse 10th & 12th results 2025 LIVE: अभी डिजिलॉकर पर क्या दिखा रहा?
cbse 10th & 12th results 2025 LIVE: सीबीएसई बोर्ड रिजल्ट डिजिलॉकर पर भी चेक करने की सुविधा है. इसके लिए आप digilocker.gov.in पर विजिट कर सकते हैं. वहां सीबीएसई बोर्ड रिजल्ट 2025 लिंक पर क्लिक करने के बाद 6 डिजिट सिक्योरिटी कोड एंटर करने का ऑप्शन है. उसे एंटर करने के बाद फिल्हाल मार्कशीट नहीं खुल रही है. इसका मतलब है कि रिजल्ट लिंक एक्टिवेट नहीं हुआ है लेकिन किसी भी वक्त किया जा सकता है.
CBSE Board Result 2025 LIVE: खत्म होने वाला है इंतजार
CBSE Board Result 2025 LIVE: सीबीएसई बोर्ड रिजल्ट 2025 जारी होने का इंतजार कर रहे स्टूडेंट्स के लिए बड़ी खबर है. डिजिलॉकर के सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर जानकारी दी गई है कि सीबीएसई बोर्ड रिजल्ट 2025 किसी भी वक्त जारी होने वाला है.
digilocker twitter LIVE: क्या डिजिलॉकर पर रिजल्ट आ गया?
digilocker twitter LIVE: सीबीएसई बोर्ड रिजल्ट 2025 डिजिलॉकर पर भी अपलोड किया जाएगा. डिजिलॉकर की वेबसाइट digilocker.gov.in पर इससे जुड़ा अपडेट दिया गया है. उसमें लिखा है कि सीबीएसई बोर्ड रिजल्ट 2025 किसी भी वक्त जारी हो सकता है.
cbse grade 12 results 2025 LIVE: सीबीएसई 12वीं ग्रेड सिस्टम क्या है?
cbse grade 12 results 2025 LIVE: सीबीएसई बोर्ड रिजल्ट 2025 जारी होने से पहले 12वीं का ग्रेड सिस्टम समझना जरूरी है.
A1, 91-100, 10
A2, 81-90, 9
B1, 71-80, 8
B2, 61-70, 7
C1, 51-60, 6
C2, 41-50, 5
D, 33-40, 4
E, 32, फेल
digilocker cbse result 2025 class 10th LIVE: 9 साल पहले शुरू हुआ था सिलसिला
digilocker cbse result 2025 class 10th: डिजिलॉकर पर सीबीएसई रिजल्ट और डिजिटल मार्कशीट उपलब्ध कराने की सुविधा 2016 में शुरू हुई थी. सीबीएसई ने परिणाम मंजूषा (Parinam Manjusha) के तहत डिजिलॉकर के साथ साझेदारी करके कक्षा 10वीं और 12वीं के स्टूडेंट्स के लिए डिजिटल मार्कशीट, पास सर्टिफिकेट और माइग्रेशन सर्टिफिकेट जैसे दस्तावेज उपलब्ध कराने की शुरुआत की थी.