नई दिल्ली (CBSE Board Result 2025 LIVE). केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड 10वीं की परीक्षाएं मार्च में और 12वीं की अप्रैल में खत्म हो गई थीं. सीबीएसई बोर्ड परीक्षा 2025 में शामिल हुए 42 लाख से ज्यादा स्टूडेंट्स सीबीएसई बोर्ड रिजल्ट 2025 पर लेटेस्ट अपडेट का इंतजार कर रहे हैं. सीबीएसई बोर्ड रिजल्ट 2025 ऑफिशियल वेबसाइट results.cbse.nic.in, cbse.gov.in और cbseresults.nic.in पर चेक कर पाएंगे.
पिछले 2 सालों में सीबीएसई 10वीं, 12वीं रिजल्ट 12 और 13 मई को घोषित किया गया था. ऐसे में अनुमान लगाया जा रहा है कि बोर्ड जल्द ही सीबीएसई रिजल्ट जारी कर सकता है. आमतौर पर सीबीएसई बोर्ड रिजल्ट घोषित करने से पहले नोटिफिकेशन या सोशल मीडिया के जरिए इसकी सूचना देता है. स्टूडेंट्स ऑफिशियल वेबसाइट के साथ ही सीबीएसई के एक्स अकाउंट पर भी सरकारी रिजल्ट से जुड़े लेटेस्ट अपडेट्स चेक कर सकते हैं.
results cbse nic in LIVE: सीबीएसई बोर्ड रिजल्ट की ऑफिशियल वेबसाइट कौन सी है?
results cbse nic in LIVE: सीबीएसई बोर्ड रिजल्ट 2025 क्लास 10 और 12 कई ऑफिशियल वेबसाइट्स cbse.gov.in, cbseresults.nic.in, results.cbse.nic.in पर चेक किया जा सकता है.
cbse result 2025 check online LIVE: सीबीएसई बोर्ड रिजल्ट ऑनलाइन कैसे चेक करें?
cbse result 2025 check online LIVE: सीबीएसई बोर्ड रिजल्ट ऑनलाइन मोड में विभिन्न वेबसाइट्स और ऐप्स पर चेक किया जा सकता है. इसके लिए सीबीएसई की ऑफिशियल वेबसाइट्स के साथ ही डिजिलॉकर और उमंग की ऐप्स डाउनलोड कर लें.
10th state board result date 2025 LIVE:क्या सीबीएसई स्टेट बोर्ड है?
10th state board result date 2025 LIVE: सीबीएसई एक नेशनल बोर्ड है. सीबीएसई से संबद्ध स्कूल न सिर्फ भारत में, बल्कि अन्य देशों में भी हैं. सीबीएसई बोर्ड 10वीं के साथ ही बड़ी संख्या में स्टूडेंट्स हरियाणा, झारखंड जैसे 10वीं स्टेट बोर्ड रिजल्ट डेट का इंतजार भी कर रहे हैं.
cbse result 2025 digilocker: डिजिलॉकर पर सीबीएसई रिजल्ट कैसे चेक करें?
cbse result 2025 digilocker: सीबीएसई रिजल्ट 2025 डिजिलॉकर पर नीचे लिखे स्टेप्स से चेक कर सकते हैं:
1- डिजिलॉकर खोलें: अपने फोन/कंप्यूटर पर digilocker.gov.in वेबसाइट या डिजिलॉकर ऐप खोलें.
2- लॉगिन करें: अपने आधार नंबर, मोबाइल नंबर या यूजरनेम और पासवर्ड से लॉगिन करें (पहली बार यूज कर रहे हैं तो साइन-अप करें).
3- एजुकेशन सेक्शन चुनें: डैशबोर्ड पर Education या CBSE ऑप्शन पर क्लिक करें.
4- रिजल्ट लिंक सिलेक्ट करें: CBSE Class 10 Result 2025 या Class 12 Result 2025 चुनें.
5- डिटेल्स डालें: अपना रोल नंबर, जन्म तिथि और साल (2025) डालें.
6- रिजल्ट देखें: Submit करें, रिजल्ट स्क्रीन पर दिख जाएगा. इसे डाउनलोड करें या प्रिंट निकाल लें.
cbseresults.nic.in Class 10 LIVE: सीबीएसई 10वीं परीक्षा में पास होने के लिए कितने मार्क्स चाहिए?
cbseresults.nic.in Class 10 LIVE: सीबीएसई 10वीं परीक्षा में पास होने के लिए हर विषय में कम से कम 33 अंक और कुल मिलाकर भी 33 अंक हासिल करना जरूरी है. इससे कम मार्क्स होने पर फेल माना जाएगा.
cbse .nic result LIVE: क्या आज आएगा सीबीएसई बोर्ड रिजल्ट 2025?
cbse .nic result LIVE: सीबीएसई बोर्ड रिजल्ट 2025 डेट और टाइम से जुड़ी कोई जानकारी सामने नहीं आई है. लेकिन माना जा रहा है कि अब बोर्ड किसी भी वक्त परिणामों की घोषणा कर सकता है.
cbse 10 th result date LIVE: सीबीएसई 10वीं रिजल्ट कब आएगा?
सीबीएसई 10वीं रिजल्ट डेट LIVE: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने 10वीं रिजल्ट डेट पर कोई अपडेट नहीं दिया है. लेकिन माना जा रहा है कि सीबीएसई बोर्ड रिजल्ट 2025 इसी हफ्ते घोषित कर दिया जाएगा.
cbse gov in 2025 Class 10 LIVE: सीबीएसई 10वीं रिजल्ट कैसे चेक करें?
cbse gov in 2025 Class 10 LIVE: सीबीएसई 10वीं रिजल्ट 2025 को cbse.gov.in पर चेक करने के लिए इन आसान स्टेप्स को फॉलो करें:
1- वेबसाइट पर जाएं: ब्राउजर में cbse.gov.in या results.cbse.nic.in खोलें.
2- रिजल्ट लिंक ढूंढें: होमपेज पर CBSE Class 10 Result 2025 के लिंक पर क्लिक करें.
3- डिटेल्स एंटर करें: अपना रोल नंबर, स्कूल नंबर, जन्म तिथि और एडमिट कार्ड आईडी (अगर मांगा जाए) डालें.
4- सबमिट करें: Submit बटन दबाएं, रिजल्ट स्क्रीन पर दिख जाएगा.
5- सेव करें: रिजल्ट डाउनलोड करें या प्रिंटआउट लें.
cbse.nic.in Class 12 LIVE: सीबीएसई वेबसाइट पर रिजल्ट कैसे चेक करें?
cbse.nic.in Class 12 LIVE: सीबीएसई की कई वेबसाइट्स पर रिजल्ट जारी किया जाएगा. जानिए cbse.nic.in डोमेन पर सीबीएसई 12वीं रिजल्ट 2025 कैसे चेक करें-
1- वेबसाइट खोलें: सीबीएसई 12वीं रिजल्ट 2025 चेक करने के लिए अपने फोन या कंप्यूटर के ब्राउजर में cbse.nic.in या results.cbse.nic.in पर जाएं.
2- रिजल्ट लिंक चुनें: होमपेज पर CBSE Class 12 Result 2024 वाला लिंक ढूंढें और क्लिक करें.
3- डिटेल्स डालें: अपना रोल नंबर, स्कूल नंबर, जन्म तिथि और एडमिट कार्ड आईडी (अगर जरूरी हो) एंटर करें.
4- सबमिट करें: अब Submit बटन दबाएं. सीबीएसई सरकारी रिजल्ट स्क्रीन पर दिख जाएगा.
5- डाउनलोड/प्रिंट करें: सीबीएसई 12वीं रिजल्ट 2025 को डाउनलोड करें या स्क्रीनशॉट लें और प्रोविजनल मार्कशीट का प्रिंटआउट निकाल लें.
CBSE Board Website Crash LIVE: सीबीएसई बोर्ड वेबसाइट क्रैश होने पर क्या करें?
सीबीएसई बोर्ड वेबसाइट क्रैश लाइव: सीबीएसई बोर्ड की रिजल्ट वेबसाइट क्रैश होने पर कुछ देर बाद दोबारा कोशिश करें या डिजिलॉकर ऐप से रिजल्ट/मार्कशीट चेक करें. अगर समस्या बनी रहे तो स्कूल या सीबीएसई के लोकल ऑफिस से संपर्क करें. आप चाहें तो IVRS के जरिए भी सीबीएसई बोर्ड रिजल्ट 2025 चेक कर सकते हैं.
CBSE 10th Result 2025 LIVE: सीबीएसई 10वीं रिजल्ट आने के बाद सही स्ट्रीम कैसे चुनें?
सीबीएसई 10वीं रिजल्ट 2025 LIVE: सीबीएसई 10वीं रिजल्ट जारी होने के बाद सही स्ट्रीम चुनना आसान नहीं है. यह फैसला सोच-समझकर ही लें.
रुचि समझें: जो विषय आपको पसंद हैं (जैसे गणित, विज्ञान, या कला), वहीं चुनें. इससे पढ़ाई करना आसान और मज़ेदार होगा.
करियर गोल्स: आप आगे डॉक्टर, इंजीनियर, वकील बनना चाहते हैं या बिजनेस में जाना चाहते हैं? उसी हिसाब से साइंस, कॉमर्स या आर्ट्स लें.
शिक्षकों/परिवार से सलाह लें: किसी भी तरह का कंफ्यूजन होने पर टीचर्स या माता-पिता से बात करें, वे आपको सही गाइडेंस देंगे.
चेक करें करियर ऑप्शंस: किसी स्ट्रीम के बाद कौन-कौन से कोर्स या नौकरियां मिल सकती हैं, इसकी जानकारी लें.
CBSE 10th 12th Result 2025 LIVE: सीबीएसई मार्कशीट में क्या डिटेल्स मिलेंगी?
सीबीएसई 10वीं, 12वीं रिजल्ट LIVE: सीबीएसई 10वीं, 12वीं मार्कशीट 2025 में नीचे लिखी डिटेल्स मिलेंगी-
रोल नंबर
पिता का नाम
माता का नाम
विषय का नाम
थ्योरी विषयों में हासिल अंक
प्रैक्टिकल विषयों में हासिल अंक
कुल प्राप्तांक
कुल अंक
रिजल्ट का स्टेटस
डिवीजन
CBSE Board Marksheet LIVE: सीबीएसई की प्रोविजनल मार्कशीट और ओरिजनल मार्कशीट में क्या अंतर है
सीबीएसई बोर्ड मार्कशीट LIVE: सीबीएसई की प्रोविजनल मार्कशीट अस्थायी और डिजिटल होती है, जबकि ओरिजनल मार्कशीट स्थायी, भौतिक और अधिक प्रामाणिक होती है. 12वीं के बाद कॉलेज या यूनिवर्सिटी में दाखिले के लिए सीबीएसई की ओरिजनल मार्कशीट लगाना अनिवार्य है.
CBSE Results 2025 LIVE: सीबीएसई बोर्ड परीक्षा कब हुई थी?
सीबीएसई रिजल्ट 2025 लाइव: इस साल सीबीएसई बोर्ड 10वीं की परीक्षा 15 फरवरी से 18 मार्च 2025 के बीच और 12वीं की 15 फरवरी से 4 अप्रैल के बीच हुई थी. 42 लाख से ज्यादा स्टूडेंट्स ने सीबीएसई बोर्ड परीक्षा दी थी.
CBSE Board Result 2025 LIVE: सीबीएसई की किन ऑफिशियल वेबसाइट्स पर रिजल्ट चेक कर सकते हैं?
सीबीएसई बोर्ड रिजल्ट 2025 LIVE: सीबीएसई बोर्ड रिजल्ट जारी होते ही उसे इन ऑफिशियल वेबसाइट्स पर चेक करने की सुविधा मिलेगी.
1- cbse.gov.in
2- cbse.nic.in
3- cbseresults.nic.in
4- results.cbse.nic.in
CBSE 12th Result 2025 LIVE: पिछले साल सीबीएसई इंटर का रिजल्ट कैसा रहा था?
सीबीएसई 12वीं रिजल्ट 2025 LIVE: साल 2024 में सीबीएसई बोर्ड 12वीं रिजल्ट का सार-
सीबीएसई 12वीं रिजल्ट 2024 का कुल पास परसेंटेज 87.98% था.
लड़कियों का पास परसेंटेज: 91.52%
लड़कों का पास परसेंटेज: 85.12%
ट्रांसजेंडर उम्मीदवारों का पास परसेंटेज: 50%
2024 में 16,21,224 स्टूडेंट्स ने परीक्षा दी थी, जिनमें से 14,26,420 पास हुए थे. त्रिवेंद्रम क्षेत्र ने 99.91% के साथ सर्वोच्च पास परसेंटेज दर्ज किया था.
CBSE 10th Result 2025 LIVE: पिछले साल सीबीएसई हाईस्कूल का पास परसेंटेज कितना रहा था?
सीबीएसई 10वीं रिजल्ट 2025 LIVE: पिछले साल यानी 2024 का 10वीं रिजल्ट ऐसा रहा था:
सीबीएसई 10वीं रिजल्ट 2024 का कुल पास परसेंटेज 93.60% था.
लड़कियों का पास परसेंटेज: 94.75%
लड़कों का पास परसेंटेज: 92.71%
ट्रांसजेंडर उम्मीदवारों का पास परसेंटेज: 91.30%
22,38,827 स्टूडेंट्स ने परीक्षा दी थी, जिनमें से 20,95,467 पास हुए थे.
CBSE 10th 12th Result 2025 LIVE: सीबीएसई रिजल्ट कहां चेक कर सकते हैं?
CBSE 10th 12th Result 2025 LIVE: सीबीएसई रिजल्ट 2025 जारी होने के बाद उसे ऑफिशियल वेबसाइट results.cbse.nic.in, cbse.gov.in और cbseresults.nic.in पर चेक किया जा सकेगा. इसके साथ ही एसएमएस, उमंग और डिजिलॉकर पर भी रिजल्ट चेक करने की सुविधा मिलेगी.
CBSE Results 2025 LIVE: सीबीएसई 10वीं, 12वीं रिजल्ट एक साथ आएगा?
सीबीएसई रिजल्ट 2025 लाइव: सीबीएसई बोर्ड रिजल्ट एक साथ जारी होने की संभावना है. हालांकि बोर्ड ने इस पर भी कोई जानकारी नहीं दी है. सीबीएसई बोर्ड रिजल्ट 2025 से जुड़े सभी लेटेस्ट अपडेट्स ऑफिशियल वेबसाइट results.cbse.nic.in पर चेक करते रहें.
CBSE Board Result 2025 LIVE: सीबीएसई बोर्ड रिजल्ट पर लेटेस्ट अपडेट क्या है?
सीबीएसई बोर्ड रिजल्ट 2025 LIVE: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने सीबीएसई रिजल्ट 2025 पर कोई ताजा अपडेट नहीं दिया है. बस पिछले 2 सालों की डेट्स से अंदाजा लगाया जा रहा है कि सीबीएसई बोर्ड रिजल्ट इसी हफ्ते घोषित किया जा सकता है.