Last Updated:May 12, 2025, 10:59 IST
Pharma Stock Down : भारतीय फार्मा कंपनियों के शेयरों में सोमवार सुबह बड़ी गिरावट दिख रही है. अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के दवाओं की कीमत घटाने के फैसले का असर भारतीय बाजार पर दिख रहा है. कई कंपनियों के ...और पढ़ें

डोनाल्ड ट्रंप ने अमेरिका में दवाओं के दाम घटाने के आदेश दिए हैं.
हाइलाइट्स
ट्रंप के फैसले से भारतीय फार्मा शेयरों में गिरावटनिफ्टी फार्मा इंडेक्स में 2% से ज्यादा गिरावटअमेरिका को भारतीय फार्मा निर्यात 9 अरब डॉलरनई दिल्ली. भारतीय शेयर बाजार में वैसे तो आज कई दिनों बाद बंपर उछाल दिख रहा है, लेकिन एक ऐसा भी सेक्टर है जिनके लगभग सभी कंपनियों के स्टॉक आज दबाव में ट्रेडिंग कर रहे हैं. शेयर बाजार के निवेशकों का सबसे ज्यादा जोर आज 2 सेक्टर्स को लेकर है. एक तरफ हैं डिफेंस कंपनियों के स्टॉक्स जिसमें जबरदस्त तेजी दिख रही है और दूसरी ओर फार्मा कंपनियां हैं जहां लगभग सभी शेयरों में गिरावट दिख रही है. फार्मा कंपनियों के शेयरों में आई इस गिरावट की वजह भी सात समंदर पार से आई है. अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के एक फैसले के बाद आज इनके स्टॉक्स खुलते ही धराशायी हो गए.
राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अमेरिकी इतिहास के सबसे अहम फैसले पर मुहर क्या लगाई है, इसका सीधा असर भारतीय दवा कंपनियों पर दिखा है. सोमवार सुबह भारतीय शेयर बाजार में तेज उछाल दिखा और सेंसेक्स एक समय 2,000 अंकों के उछाल पर ट्रेडिंग करता पहुंच गया, लेकिन इस तेजी में भी दवा कंपनियों के शेयर आईसीयू में दिख रहे हैं. उनकी बीमार हालत देख निवेशकों ने भी दूरी बनाना जरूरी समझा और लगाातर बिकवाली से कुछ कंपनियों के स्टॉक्स तो 7 फीसदी तक नीचे आ गए.
कहां-कितनी दिखी गिरावट
निफ्टी फार्मा इंडेक्स में आज सुबह 2 फीसदी से भी ज्यादा की गिरावट दिख रही है. फार्मा इंडेक्स 20,949.70 पर खुला और जल्द ही गिरावट के साथ 20,576.05 पर ट्रेडिंग करने लगा. अरबिंदो फार्मा के शेयरों में भी आज सुबह 2 फीसदी से ज्यादा गिरावट दिखी और यह 1,141.50 रुपये के भाव ट्रेडिंग कर रहा था. सन फार्मा के शेयरों में भी आज सुबह 3.87 फीसदी की गिरावट दिख रही है और इसकी कीमत 1,677.30 रुपये के भाव पहुंच गया है. बायोकॉन कंपनी के शेयरों में भी 0.27 फीसदी की गिरावट दिखी और 329 रुपये के भाव बिक रहा है. इसके अलावा Suven Pharma, Lupin, Divis और Glenmark जैसी दवा कंपनियों के स्टॉक्स में 1 से 3 फीसदी तक गिरावट दिख रही है.
क्या कहा था ट्रंप ने
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने रविवार को एक बड़े फैसले पर मुहर लगाई थी. ट्रंप ने अपने फैसले में कहा है कि अमेरिका में दवाओं की कीमतें तत्काल प्रभाव से 30 से 80 फीसदी तक घटाई जाएंगी. उन्होंने कहा कि दूसरे देशों के मुकाबले अमेरिका में इन दवाओं की कीमतें काफी ज्यादा होती हैं. अमेरिकियों को भी इस सस्ती दवा का लाभ मिलना चाहिए. लिहाजा हम दवाओं की कीमतों को 80 फीसदी तक कम करने का फैसला करते हैं.
भारत का कितना निर्यात
अमेरिकी राष्ट्रपति के इस फैसले का भारतीय दवा कंपनियों पर कितना असर होगा, इसका अंदाजा निर्यात के आंकड़ों से ही लगाया जा सकता है. वित्तवर्ष 2023-24 में भारतीय फार्मा सेक्टर ने अमेरिका को 9 अरब डॉलर (करीब 75 हजार करोड़ रुपये) का निर्यात किया था. यह भारतीय कंपनियों के कुल निर्यात का करीब 31 फीसदी हिस्सा है. इतना ही नहीं अमेरिका में इस्तेमाल होने वाली कुल जेनरिक दवाओं में से 40 फीसदी सिर्फ भारत से ही भेजी जाती है. यही वजह है कि अमेरिकी राष्ट्रपति के फैसले का भारतीय दवा उद्योग पर भी बुरा असर दिखने वाला है. दवा कंपनियों को डर है कि इस फैसले से उनकी कमाई कम हो सकती है.
प्रमोद कुमार तिवारी को शेयर बाजार, इन्वेस्टमेंट टिप्स, टैक्स और पर्सनल फाइनेंस कवर करना पसंद है. जटिल विषयों को बड़ी सहजता से समझाते हैं. अखबारों में पर्सनल फाइनेंस पर दर्जनों कॉलम भी लिख चुके हैं. पत्रकारि...और पढ़ें
प्रमोद कुमार तिवारी को शेयर बाजार, इन्वेस्टमेंट टिप्स, टैक्स और पर्सनल फाइनेंस कवर करना पसंद है. जटिल विषयों को बड़ी सहजता से समझाते हैं. अखबारों में पर्सनल फाइनेंस पर दर्जनों कॉलम भी लिख चुके हैं. पत्रकारि...
और पढ़ें
भारत पाकिस्तान की ताज़ा खबरें News18 India पर देखें
Location :
New Delhi,Delhi