Last Updated:May 12, 2025, 11:32 IST
Barmer Jaisalmer Live News : भारत पाकिस्तान के बीच युद्ध विराम के बावजूद राजस्थान बॉर्डर पर हालात अभी तक सामान्य नहीं हो पाए हैं. बाड़मेर और जैसलमेर में सुबह तो सुकून भरी होती है लेकिन रात होते ही यहां खलबली मच...और पढ़ें

बॉर्डर इलाके के लोगों का कहना है कि कोई डर नहीं है बस अलर्ट हैं.
हाइलाइट्स
बॉर्डर पर हालात सामान्य नहीं हैं.रात को ब्लैक आउट और संदिग्ध गतिविधियां होती हैं.लोग प्रशासन के निर्देशों का पालन कर रहे हैं.भारत पाक के बीच सीजफायर के बावजूद पश्चिमी राजस्थान में बॉर्डर हालात पूरी तरह से सामान्य नहीं हो पाए हैं. पाकिस्तान की सीमा से सटे बाड़मेर और जैसलमेर में सीजफायर के बाद सुबह तो शांति रहती है लेकिन शाम को ब्लैक आउट हो जाता है. बाजार जल्दी बंद हो जाते हैं. लोगों की नजरें जमीन पर कम और आसमान ज्यादा टिक जाती है. आसमान में चमकती लाल पीली लाइटें सीमा पार पाकिस्तान से किसी न किसी तरह की हलचल होने का संकेत देने लगती है. लोगों की आंखें आसमान में और कान किसी भी समय बज जाने वाले अलार्म सायरन पर रहते हैं.
सीजफायर के दो दिन बाद भी रविवार रात को भी जैसलमेर के आसमान में हलचल हुई. ड्रोन जैसी चीजें दिखी. बरसों से पाक की नापाक हरकतों को देखकर बाड़मेर और जैसलमेर के लोग अब डरते नहीं हैं लेकिन अलर्ट जरुर हो जाते हैं. उनके जितनी चीजें समझ में आती है वो उतनी बातें पुलिस प्रशासन को बताते हैं. सीजफायर के बाद यहां सुबह शांत, दोपहर गॉसिप वाली और शाम हलचल वाली होती है. बॉर्डर के लोग प्रशासन के निर्देशों का पूरा पालन कर सहयोग कर रहे हैं. ब्लैक आउट की जिम्मेदारी से पूरी पालना कर रहे हैं.
बाड़मेर में आज सामान्य रूप से शुरू हुई दिनचर्या
बाड़मेर में लोगों की आज दिनचर्या सामान्य रूप से शुरू हुई. यहां रविवार रात को ब्लैक आउट के दौरान आसमान में संदिग्ध ऑब्जेक्ट दिखे थे. जिला प्रशासन ने उनके ड्रोन होने संभावना जताई थी. लेकिन उसने किसी भी ड्रोन को मार गिराने की बात को अफवाह बताया. फिर भी सतर्कता बरतने के निर्देश दिए गए थे. जिला प्रशासन और पुलिस रातभर मुस्तैद रहा. यहां रविवार रात आठ बजे से सोमवार को सुबह छह बजे तक पूरी तरह से ब्लैकआउट रखा गया था.
जैसलमेर सुबह से ही लोगों की चहल पहल बढ़ी हुई है
जैसलमेर में भी आज सुबह से ही लोगों की चहल पहल बढ़ी हुई है. पिछले कई दिनों से शहर के चौराहों पर सन्नाटा पसरा हुआ था. ब्लॉकआउट के कारण रात को जैसलमेर में लाईटें बंद रह रहती हैं. आज ग्रामीण क्षेत्रों के लोग भी अपने कामकाज के कारण जैसलमेर पहुंच रहे हैं. बाजारों में रौनक देखने को मिल रही है. शहर में पुलिस जाब्ता तैनात है.
सरहद पर चल रहा जनजागरण अभियान
वहीं जैसलमेर में सीमाजन कल्याण समिति ने सरहद पर जनजागरण अभियान चला रखा है. सरहद के गांवों और ढ़ाणियों में यह अभियान चलाया जा रहा है. समिति के प्रदेश मंत्री विरेन्द्रसिंह सोढा़ के नेतृत्व में कार्यकर्ता अभियान चला रहे हैं. इसमें आमजन को पाकिस्तान की नाकाम हरकतों का सामना करने को लिए जागरुक किया जा रहा है. अगर फिर से युद्ध की स्थिति बनती है तो सेना को सहयोग कैसे दिया जाए इसकी ट्रेनिंग दी जा रही है. बॉर्डर एरिया में पिछले काफी समय से जागरुकता अभियान चलाया जा रहा है. मौजूदा हालात में इसकी तेजी लाई गई है.
संदीप ने 2000 में भास्कर सुमूह से पत्रकारिता की शुरुआत की. कोटा और भीलवाड़ा में राजस्थान पत्रिका के रेजीडेंट एडिटर भी रह चुके हैं. 2017 से News18 से जुड़े हैं.
संदीप ने 2000 में भास्कर सुमूह से पत्रकारिता की शुरुआत की. कोटा और भीलवाड़ा में राजस्थान पत्रिका के रेजीडेंट एडिटर भी रह चुके हैं. 2017 से News18 से जुड़े हैं.
भारत पाकिस्तान की ताज़ा खबरें News18 India पर देखें
Location :
Barmer,Barmer,Rajasthan