स्ट्राइक से कांपने लगी थी पाक सेना, फिर पूंछ में गांववालों पर तोप से दागे गोले

3 days ago

Live now

Last Updated:May 08, 2025, 07:34 IST

India Pakistan Tension: आधी रात को भारत ने पाकिस्तान के आतंकी ठिकानों के खिलाफ ऑपरेशन सिंदूर चलाया. एक भी निर्दोष पर भारत ने हमला नहीं किया. भारत के हमले से ऐसे लग रहा था कि जैसे आधी रात में पाकिस्तान में सूर्य...और पढ़ें

स्ट्राइक से कांपने लगी थी पाक सेना, फिर पूंछ में गांववालों पर तोप से दागे गोले

पहलगाम आतंकी हमले का जवाब भारत ने 'ऑपरेशन सिंदूर' से दिया है.

India Pakistan Tension: भारत के हमले के बाद पाकिस्तान ने बौखलाहट में रात 2 बजे से लाइन ऑफ कंट्रोल (LoC) पर पागलों की तरह फायरिंग शुरू कर दी. भारतीय सेना ने भी पाकिस्तान को उसी के अंदाज में जोरदार जवाब दिया. भारतीय सेना ने पीओके के गांवों पर कोई फायरिंग नहीं की, मगर पाकिस्तान ने सारे राउंड भारतीय गांवों पर ही दागे. इस गोलाबारी में मासूम और निर्दोष लोगों को जानबूझ कर निशाना बनाया गया. इस फायरिंग में 15 लोगों की जान चली गई और 43 घायल हो गए. जान-माल का नुकसान पुंछ और तंगधार के इलाकों में हुआ. सुबह 4 बजे के बाद फायरिंग में थोड़ी कमी आई और दिनभर कुछ-कुछ जगहों पर फायरिंग होती रही.

भारत के ‘ऑपरेशन सिंदूर’ ने पाकिस्तानी हुक्मरानों के पांव के नीचे से जमीन छीन ली है. पहलगाम आतंकवादी हमले का बदला लेते हुए भारतीय सेना ने पाकिस्तान और पीओके के अंदर बने आतंकियों के 9 ठिकाने तबाह कर दिए हैं. इनमें से 4 पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में थे, जबकि 5 पीओके में. भारत ने अपने 25 मिनट के ‘ऑपरेशन सिंदूर’ में लश्कर-ए-तैयबा, जैश-ए-मोहम्मद और हिज़बुल मुजाहिद्दीन के लॉन्च पैड को मिट्टी में मिला दिया.

जिन नौ आतंकी ठिकानों पर मिसाइल हमले किए, जिनमें बहावलपुर का जैश-ए-मोहम्मद का गढ़ और मुरीदके में लश्कर-ए-तैयबा का ठिकाना शामिल है. जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल को हुए आतंकवादी हमले के जवाब में ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के तहत ये सैन्य हमले किए गए. पहलगाम हमले में एक विदेशी नागरिक सहित 26 लोगों की बेरहमी से गोली मारकर हत्या कर दी गई थी.

ऑपरेशन सिंदूर भारत-पाकिस्तान लाइव अपडेट्स : राजौरी और पुंछ एलओसी में देर रात तक पाकिस्तान की तरफ से फायरिंग

राजौरी और पुंछ एलओसी में देर रात तक पाकिस्तान की तरफ से फायरिंग हुई. जवाबी कारवाई में भारतीय सेना ने भी कई घंटों तक दिया जवाब दिया. ऑपरेशन सिंदूर के आज दूसरे दिन भी जम्मू, कठुआ, सांबा, पुंछ और राजौरी जिलों के सभी स्कूल कॉलेज बंद रहेंगे. जम्मू संभाग में IB और LOC के आसपास रहने वाले लोगों को सुरक्षित जगहों पर भेजा गया, कम्युनिटी बंकर, सरकारी स्कूलों में बने बंकर और पंचायत घरों में बने बंकरों के साथ-साथ जितने भी सुरक्षित इलाके हैं प्रशासन की मदद से लोगों को वहां भेजा गया. जम्मू कश्मीर के उप-राज्यपाल मनोज सिन्हा ने सभी IB और LOC वाले जिलों के लोगों को सुरक्षित स्थानों पर भेजने के लिए कहा था, जिसके बाद लोगों को भेजा गया.

ऑपरेशन सिंदूर भारत-पाकिस्तान लाइव अपडेट्स : कुपवाड़ा में पाकिस्तानी सेना ने लगातार बरसाई गोलियां

उत्तरी कश्मीर के कुपवाड़ा जिले के करनाह सेक्टर में देर रात 2 बजे के आसपास भारी सीमा पार से गोलाबारी फिर से शुरू हो गई, जिससे निवासियों में भय और अराजकता फैल गई. नियंत्रण रेखा (एलओसी) के पास कई गांव आग की चपेट में आ गए हैं, जिससे परिवारों को भूमिगत बंकरों और सुरक्षित स्थानों पर शरण लेने के लिए मजबूर होना पड़ा है. प्रारंभिक रिपोर्टों से पता चलता है कि गोलाबारी से कुछ घरों को नुकसान हुआ है, हालांकि अभी तक किसी के हताहत होने की आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है. अधिकारियों ने औपचारिक बयान जारी नहीं किया है, लेकिन स्थानीय सूत्रों का कहना है कि गोलाबारी “तीव्र और लगातार” हुई है.

ऑपरेशन सिंदूर भारत-पाकिस्तान लाइव अपडेट्स : 'अगर मैं कुछ मदद कर सका तो जरूर करूंगा', भारत-पाक के बीच तनाव पर ट्रंप

भारत और पाकिस्तान के मध्य बढ़ते तनाव के बीच, अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि अगर वह कुछ मदद कर सके हैं, तो वह जरूर करेंगे और वह चाहते हैं कि दोनों देशों के बीच बढ़ता संघर्ष ‘रुकना’ चाहिए. ट्रंप ने भारत और पाकिस्तान के बीच ‘युद्ध’ पर एक प्रश्न के उत्तर में कहा, “यह बहुत भयानक है. मेरी स्थिति यह है कि मैं दोनों को साथ लेकर काम करूं. मैं दोनों को बहुत अच्छी तरह से जानता हूं और मैं उन्हें इसे (तनाव को) हल करते हुए देखना चाहता हूं. मैं उन्हें रुकते हुए देखना चाहता हूं और उम्मीद है कि वे अब रुक सकते हैं. वे एक दूसरे के खिलाफ जैसे को तैसा वाला व्यवहार कर रहे हैं, इसलिए उम्मीद है कि वे अब रुक सकते हैं. मैं उन दोनों को जानता हूं, हम दोनों देशों के साथ बहुत अच्छे से मिलकर काम करते हैं.”

ऑपरेशन सिंदूर भारत-पाकिस्तान लाइव अपडेट्स : ख्वाजा आसिफ ने कहा, पाकिस्तान जंग से बचने की कोशिश कर रहा है

पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ ने भारत द्वारा पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (पीओके) और पंजाब प्रांत में आतंकवादी ठिकानों पर सैन्य हमले के कुछ घंटों बाद बुधवार को कहा कि इस्लामाबाद पूर्ण युद्ध से बचने की कोशिश कर रहा है. आसिफ ने ‘कनेक्ट द वर्ल्ड’ कार्यक्रम में सीएनएन की बेकी एंडरसन से कहा, ‘इस संघर्ष के पूर्ण युद्ध में बदल जाने की संभावना है, जिसे हम टालने का प्रयास कर रहे हैं.’ उन्होंने दावा किया कि भारत ने कल रात अंतरराष्ट्रीय सीमा पार की. आसिफ ने कहा कि मंगलवार देर रात को हुआ हमला ‘स्पष्ट उल्लंघन है तथा संघर्ष को बढ़ाने तथा कहीं अधिक व्यापक तथा अधिक खतरनाक बनाने का निमंत्रण है.’

ऑपरेशन सिंदूर भारत-पाकिस्तान लाइव अपडेट्स : भारत में 300 से अधिक उड़ानें रद्द, 25 हवाई अड्डे अस्थायी रूप से बंद

भारतीय सशस्त्र बलों द्वारा पाकिस्तान में आतंकी ठिकानों पर मिसाइल हमले किए जाने के बाद लगाए गए प्रतिबंधों के कारण 300 से अधिक उड़ाने रद्द कर दी गई हैं और श्रीनगर समेत कम से कम 25 हवाई अड्डों को अस्थायी रूप से बंद कर दिया गया है. एअर इंडिया, इंडिगो, स्पाइसजेट, एअर इंडिया एक्सप्रेस, अकासा एअर और कुछ विदेशी एयरलाइन ने विभिन्न हवाई अड्डों के लिए अपनी सेवाएं रद्द कर दी हैं. सूत्रों ने बताया कि देश के उत्तरी और पश्चिमी हिस्सों में कम से कम 25 हवाई अड्डों को अस्थायी रूप से बंद कर दिया गया है. इनमें श्रीनगर, लेह, जम्मू, अमृतसर, पठानकोट, चंडीगढ़, जोधपुर, जैसलमेर, शिमला, धर्मशाला और जामनगर शामिल हैं. सूत्र के अनुसार, एयरलाइन द्वारा विभिन्न हवाई अड्डों से आने-जाने वाली 300 से अधिक उड़ानें रद्द कर दी गई हैं. इंडिगो ने कहा कि उसने हवाई क्षेत्र प्रतिबंधों के कारण 10 मई की सुबह तक अमृतसर और श्रीनगर सहित विभिन्न घरेलू हवाई अड्डों से 165 से अधिक उड़ानें रद्द कर दी हैं. सूत्रों ने बताया कि एअर इंडिया समूह – एअर इंडिया और एअर इंडिया एक्सप्रेस – की लगभग 140 उड़ानें रद्द कर दी गई हैं.

Location :

New Delhi,Delhi

homenation

स्ट्राइक से कांपने लगी थी पाक सेना, फिर पूंछ में गांववालों पर तोप से दागे गोले

Read Full Article at Source