आपरेशन सिंदूर सिर्फ एक सैन्य कार्रवाई भर नहीं... राजनाथ सिंह का बड़ा बयान

19 hours ago

Last Updated:May 11, 2025, 15:58 IST

Rajnath singh Operation Sindoor: रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने ऑपरेशन सिंदूर को भारत की राजनीतिक, सामाजिक और सामरिक इच्छाशक्ति का प्रतीक बताया. उन्होंने कहा कि भारत अब आतंक के ठिकानों को सीमा पार भी नहीं बख्शेगा.

आपरेशन सिंदूर सिर्फ एक सैन्य कार्रवाई भर नहीं... राजनाथ सिंह का बड़ा बयान

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने ऑपरेशन सिंदूर की सफलता पर बड़ा बयान दिया है. (फोटो PTI)

हाइलाइट्स

ऑपरेशन सिंदूर भारत की सामरिक इच्छाशक्ति का प्रतीक है.भारत अब सीमा पार आतंक के ठिकानों को भी निशाना बनाएगा.ब्रह्मोस मिसाइल आत्मनिर्भर भारत की सैन्य शक्ति का प्रतीक है.

Rajnath singh Operation Sindoor: भारत की सैन्य कार्रवाई अब सिर्फ सीमित जवाब नहीं, बल्कि पाकिस्तान के भीतर तक असर दिखा रही है. रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने रविवार को एक अहम बयान देते हुए कहा कि ऑपरेशन सिंदूर ने यह साफ कर दिया है कि भारत अब आतंक के ठिकानों को सीमा पार भी नहीं बख्शेगा. उन्होंने कहा, “इस ऑपरेशन की धमक रावलपिंडी और इस्लामाबाद तक सुनी गई है.” उन्होंने आगे कहा ‘आपरेशन सिंदूर’ सिर्फ़ एक सैन्य कार्रवाई भर नहीं है, बल्कि भारत की राजनीतिक, सामाजिक और सामरिक इच्छाशक्ति का प्रतीक है.

राजनाथ सिंह ने ऑपरेशन सिंदूर को लेकर कहा कि यह सिर्फ आतंकियों के खिलाफ नहीं था, बल्कि उन ताकतों के खिलाफ था जो उन्हें पनाह देते हैं. उन्होंने कहा, “जिन संगठनों ने भारत मां के माथे से सिंदूर मिटाया भारतीय सेना ने उन्हें मुंहतोड़ जवाब दिया है.”

‘आपरेशन सिंदूर’ सिर्फ़ एक सैन्य कार्रवाई भर नहीं है, बल्कि भारत की राजनीतिक, सामाजिक और सामरिक इच्छाशक्ति का प्रतीक है।

हमारे प्रधानमंत्री श्री @narendramodi ने स्पष्ट कर दिया है कि यह नया भारत है जो आतंकवाद के ख़िलाफ़ सरहद के इस पार और उस पार दोनों तरफ़ प्रभावी कारवाई करता है। pic.twitter.com/Lmoj3MrYey

— Rajnath Singh (@rajnathsingh) May 11, 2025

पढ़ें- PM मोदी ने जो दुनिया को समझाया, ट्रंप ने 140 शब्दों में कैसे मिटाया, भारत-PAK को एक तराजू में तौलना कितना गलत?

उन्होंने बताया कि भारतीय सेना ने सिर्फ सीमावर्ती इलाकों तक सीमित नहीं रहकर पाकिस्तानी सैन्य ठिकानों पर भी सटीक हमले किए. भारत की यह कार्रवाई पूरी तरह टारगेटेड थी. इसमें आम नागरिकों को नुकसान न पहुंचे इसका विशेष ध्यान रखा गया.

पाकिस्तान ने मंदिर और गुरुद्वारों को भी नहीं छोड़ा- राजनाथ सिंह
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने पाकिस्तान पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि भारत कभी आम नागरिकों या धार्मिक स्थलों को निशाना नहीं बनाता. लेकिन पाकिस्तान ने नागरिक इलाकों के साथ-साथ मंदिरों, गुरुद्वारों और चर्चों को भी हमला करने की कोशिश की.

रक्षा मंत्री ने कहा कि “उरी हो, पुलवामा हो या अब पहलगा भारत ने हर आतंकी हमले का जवाब ठोस और निर्णायक ढंग से दिया है.” उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की स्पष्ट नीति है कि भारत अब आतंकवाद को जड़ से उखाड़ने के लिए सीमा के इस पार और उस पार दोनों ओर कार्रवाई करेगा.

लखनऊ में ब्रह्मोस सुपरसोनिक क्रूज मिसाइल उत्पादन यूनिट के उद्घाटन कार्यक्रम में रक्षा मंत्री वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए शामिल हुए. उनके साथ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य, और ब्रजेश पाठक समेत कई नेता मौजूद रहे.

ब्रह्मोस एक मिसाइल नहीं
राजनाथ सिंह ने कहा, “आप जानते हैं कि मैं कार्यक्रम में क्यों नहीं आ सका. मौजूदा हालात को देखते हुए मेरा दिल्ली में रहना जरूरी था.” रक्षा मंत्री ने ब्रह्मोस मिसाइल यूनिट को भारत की ताकत का प्रतीक बताते हुए कहा, “ब्रह्मोस सिर्फ एक हथियार नहीं बल्कि यह आत्मनिर्भर भारत की सैन्य शक्ति और हमारे विरोधियों के लिए स्पष्ट संदेश है भारत हर मोर्चे पर तैयार है.”

authorimg

Sumit Kumar

Sumit Kumar is working as Senior Sub Editor in News18 Hindi. He has been associated with the Central Desk team here for the last 3 years. He has a Master's degree in Journalism. Before working in News18 Hindi, ...और पढ़ें

Sumit Kumar is working as Senior Sub Editor in News18 Hindi. He has been associated with the Central Desk team here for the last 3 years. He has a Master's degree in Journalism. Before working in News18 Hindi, ...

और पढ़ें

भारत पाकिस्तान की ताज़ा खबरें News18 India पर देखें

Location :

New Delhi,Delhi

homenation

आपरेशन सिंदूर सिर्फ एक सैन्य कार्रवाई भर नहीं... राजनाथ सिंह का बड़ा बयान

Read Full Article at Source