Last Updated:May 11, 2025, 14:18 IST
P Chidambaram Praises Government: पहलगाम आतंकवादी घटना के बाद मोदी सरकार की रणनीति की तारीफ हो रही है. सेना ने ऑपरेशन सिंदूर लॉन्च कर आतंकवादियों की कमर तोड़ी दी. कांग्रेस नेता पी चिदंबरम ने सरकार की खूब तारीफ ...और पढ़ें

पी चिदंबरम में मोदी सरकार की जमकर तारीफ की है.
हाइलाइट्स
सचिन पायलट ने ऑपरेशन सिंदूर पर सवाल उठाए.पी चिदंबरम ने मोदी सरकार की तारीफ की.सेना ने ऑपरेशन सिंदूर से आतंकवादियों की कमर तोड़ी.P Chidambaram Praises Government: पहलगाम में हुए आतंकवादी घटना के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार ने इसका जवाब देने के लिए जो रणनीति अपनाई उसकी हर तरफ तारीफ हो रही है. सरकार ने इस घटना का जवाब देने के लिए तीनों सेनाओं को खुली छूट दे दी. इसके बाद सेना ने ऑपरेशन सिंदूर लॉन्च कर जो कार्रवाई की है उससे पाकिस्तान में बैठे आतंकवादियों की कमर टूट गई है. इस कारण सरकार की नीति की न केवल सत्ता पक्ष बल्कि विपक्ष भी तारीफ कर रहा है. इस कड़ी में एक दिग्गज कांग्रेस नेता का नाम जुड़ गया है.
हालांकि रविवार को ही कांग्रेस नेता सचिन पायलट ने एक प्रेस कांग्रेस कर ऑपरेशन सिंदूर के दौरान अचानक सीजफायर की घोषणा और इस पूरे मामले में अमेरिका की भूमिका पर सवाल उठाया है. उन्होंने एक प्रेस कांफ्रेस में कहा कि सार्वजनिक तौर पर जो चीजें है उससे बहुत सारे सवाल खड़े हुए हैं. उन्होंने सवाल किया कि क्या अमेरिका की मध्यस्थता को भारत सरकार ने स्वीकार किया है. उन्होंने कहा कि कश्मीर के मुद्दे को डोनाल्ड ट्रंप ने उठाकर गलत किया.
इस दिग्गज कांग्रेस पूर्व गृह मंत्री पी चिदंबरम ने ऑपरेशन सिंदूर को लेकर मोदी सरकार की तारीफ में एक लंबा लेख लिखा है. इंडियन एक्सप्रेस में छपे इस लेख में उन्होंने लिखा है कि मोदी सरकार के बीते 11 साल के कार्यकाल में तीन बड़े आतंकवादी हमले हुए. पठानकोट, पुलवामा और पहलगाम. हर बार सरकार ने संजय से जवाब दिया. इस बार सरकार ने दो युवा महिला अधिकारियों को टीवी पर जानकारी देने के लिए भेजा. सरकार का यह कदम लोगों को पसंद आया. लेकिन, 24 अप्रैल और सात मई की सर्वदलीय बैठक में पीएम मोदी का न आना और पीड़ित परिवारों से न मिलना लोगों को थोड़ा अखरा था.
8 मई को पाकिस्तान ने मिसाइल, ड्रोन और विमानों से जवाबी हमला किया. भारत ने फिर पलटवार किया और पाकिस्तान की हवाई रक्षा प्रणालियों को निशाना बनाया. भारत ने इसे संयमित कदम बताया, लेकिन पाकिस्तान ने इसे गंभीरता से लिया. अब फैसला पाकिस्तान के हाथ में है. अगर वह युद्ध चाहता है, तो भारत तैयार है. लेकिन समझदारी यही होगी कि वह आतंकियों को रोके और भारत के साथ तनाव कम करे. सवाल यह है कि पाकिस्तान में असली सत्ता किसके पास है—कमजोर सरकार के या सेना और ISI के? आने वाले दिन तनाव, गोलीबारी और नुकसान से भरे हो सकते हैं. मुश्किल वक्त अभी बाकी है.
न्यूज18 हिंदी में बतौर एसोसिएट एडिटर कार्यरत. मीडिया में करीब दो दशक का अनुभव. दैनिक भास्कर, दैनिक जागरण, आईएएनएस, बीबीसी, अमर उजाला, जी समूह सहित कई अन्य संस्थानों में कार्य करने का मौका मिला. माखनलाल यूनिवर्स...और पढ़ें
न्यूज18 हिंदी में बतौर एसोसिएट एडिटर कार्यरत. मीडिया में करीब दो दशक का अनुभव. दैनिक भास्कर, दैनिक जागरण, आईएएनएस, बीबीसी, अमर उजाला, जी समूह सहित कई अन्य संस्थानों में कार्य करने का मौका मिला. माखनलाल यूनिवर्स...
और पढ़ें
भारत पाकिस्तान की ताज़ा खबरें News18 India पर देखें