इंडियन नेवी की ताकत देख कांप गया पाकिस्तान, देखिए कैसे दनादन लॉन्च हुए मिसाइल

18 hours ago

X

title=

इंडियन नेवी की ताकत देख कांप गया पाकिस्तान, देखिए कैसे दनादन लॉन्च हुए मिसाइल

Last Updated:May 11, 2025, 22:20 IST देशवीडियो

इंडियन नेवी का पाकिस्तान पर हमला वीडियो: 22 अप्रैल को पहलगाम में पाक प्रायोजित आतंकियों द्वारा किए गए कायराना हमले के बाद भारत ने केवल 96 घंटे में ऐसा पलटवार किया जिसने पाकिस्तान को घुटनों पर ला दिया. भारतीय नौसेना ने बिना वक्त गंवाए अरब सागर में अपने एयरक्राफ्ट कैरियर बैटल ग्रुप, युद्धपोत, पनडुब्बियां और फाइटर एयरक्राफ्ट्स पूरी लड़ाकू तैयारियों के साथ तैनात कर दिए. इंडियन नेवी ने समुद्र से सटीक हथियार परीक्षण कर यह साफ कर दिया कि पाकिस्तान की किसी भी हरकत का जवाब अब सीधे उसके घर में घुसकर दिया जाएगा. नौसेना की इस आक्रामक तैनाती ने पाकिस्तान की नौसेना और वायुसेना को अपनी सीमाओं में सिमटने पर मजबूर कर दिया. भारतीय सेना और वायुसेना के साथ तालमेल बनाकर नेवी ने पाकिस्तान को चारों ओर से घेर लिया, जिससे घबराकर उसने सीजफायरक की भीख मांग ली. भारत का यह करारा जवाब पाकिस्तान को लंबे समय तक याद रहेगा. फिलहाल इंडियन नेवी पूरी ताकत के साथ समुद्र में डटी हुई है और पाकिस्तान की किसी भी हरकत का मुंहतोड़ जवाब देने को तैयार है.

homevideos

इंडियन नेवी की ताकत देख कांप गया पाकिस्तान, देखिए कैसे दनादन लॉन्च हुए मिसाइल

Read Full Article at Source