ऑपरेशन सिंदूर के बाद होश में आया पाकिस्तान, सीमा पर सारी रात बैठा रहा शांत

2 days ago

Live now

Last Updated:May 12, 2025, 07:10 IST

India Pakistan Ceasefire Live Updates: भारत-पाकिस्तान सीजफायर के बावजूद नियंत्रण रेखा पर तनावपूर्ण हालात बने हुए हैं. भारतीय सेना ने ऑपरेशन सिंदूर के तहत पाकिस्तानी ठिकानों पर हमले किए, जिससे पाक को भारी नुकसान...और पढ़ें

पाकिस्तान ने फिर तोड़ा सीजफायर, देर रात पीर पंजाल में बरसाई गोलियां

भारत पाकिस्तान के बीच सीजफायर भले हो गया है, लेकिन नियंत्रण रेखा पर हालात अब भी तनावपूर्ण बने हुए हैं.

भारत पाकिस्तान के बीच सीजफायर भले हो गया है, लेकिन नियंत्रण रेखा पर हालात अब भी तनावपूर्ण बने हुए हैं. भारतीय सेना के डीजीएमओ ने साफ कहा कि मौजूदा हालात युद्ध जैसे ही हैं. इसके साथ ही उन्होंने बताया कि दोनों देशों के बीच आज एक बार फिर से DGMO स्तर की बातचीत होगी. इस बीच एलओसी के पास पीर पंजाल में देर रात एक बार पाकिस्तान की तरफ से गोलीबारी की गई, जिसका भारतीय सेना ने मुंहतोड़ जवाब दिया. पाकिस्तान की तरफ देर रात 2 बजे के आसपास संघर्षविराम का उल्लंघन किया गया और तड़के चार बजे तक दोनों तरफ से गोलीबारी होती रही.

इससे पहले तीनों सेनाओं के DG ऑपरेशन्स की तरफ से रविवार शाम पाकिस्तान के साथ बॉर्डर पर सीजफायर के बीच ‘ऑपरेशन सिंदूर’ से जुड़ी हुई जानकारी दी गई है. सेना की तरफ से पूरे ऑपरेशन सिंदूर पर बात करते हुए ये साफ कर दिया कि ये ऑपरेशन आतंक के सफाये के लिए था. यानी भारतीय सुरक्षाबलों ने ऑपरेशन सिंदूर के तहत सिर्फ आतंकवादियों के ठिकानों पर हमले किए.

7 मई के बाद हुए सैन्य टकराव पर भी सेना के तीनों अंगों के अधिकारियों ने साफ किया कि इस ऑपरेशन के दौरान पाकिस्तानी फौज को बहुत बड़ा नुक़सान पहुंचाया गया. भारत के हमले में कई पाकिस्तानी एयरबेस तबाह हो गए. इसके अलावा भारत के ऑपरेशन में पाकिस्तानी फौज के 35 से 40 जवानों के मारे जाने की जानकारी भी दी गई. पाकिस्तान के साथ हुए सीजफायर पर भी भारत के सशस्त्र बलों ने साफ कर दिया कि ये समझौता पाकिस्तान के कहने पर किया गया और भारतीय फौज की जवाबी कार्रवाई के कारण पाकिस्तान घुटनों पर आने के लिए मजबूर हुआ.

भारत-पाकिस्तान सीजफायर लाइव अपडेट्स : आतंकियों के जनाजे में पाकिस्तानी सेना के अधिकारी, डीजीएमओ ने उठाए सवाल

सशस्त्र बलों की तरफ से की गई प्रेस कॉन्फ्रेंस में ये भी साफ कर दिया गया कि आतंक के खिलाफ भारत की लड़ाई जारी रहेगी. लेफ्टिनेंट जनरल राजीव घई के मुताबिक भारत ने ऑपरेशन सिंदूर के तहत कई खूंखार आतंकियों को ढेर कर दिया और जरूरत पड़ने पर आगे और आतंकियों का शिकार भी किया जाएगा. इसके अलावा उन्होंने 7 मई को पाकिस्तान से सामने आई उस तस्वीर की तरफ इशारा करते हुए उसे घेरा, जिसमें आतंकियों के जनाजे में पाकिस्तानी सेना के अधिकारी खड़े नजर आए थे.

भारत-पाकिस्तान सीजफायर लाइव अपडेट्स : आज फिर बात करेंगे दोनों देश के डीजीएमओ

भारत और पाकिस्तान के बीच आज एक बार फिर से DGMO स्तर की बातचीत होगी. दोनों देशों के DGMO सीमा पर तनाव कम करने के लिए दोपहर 12 बजे बातचीत करेंगे. इससे पहले भारत और पाकिस्तान के सैन्य अभियान महानिदेशकों ने 10 मई की दोपहर फोन पर बातचीत के दौरान सीजफायर पर सहमति जताई थी.

Location :

New Delhi,Delhi

homenation

पाकिस्तान ने फिर तोड़ा सीजफायर, देर रात पीर पंजाल में बरसाई गोलियां

Read Full Article at Source