एक ही गोदाम में रखी थीं 75 हजार शराब की पेटियां, सब जलकर खाक...स्वाहा हुए 10Cr

2 hours ago

Last Updated:May 14, 2025, 17:38 IST

Kerala: पुलिकेझु स्थित वेवको शराब गोदाम में आग लगने से करीब 10 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ. 75,000 पेटी शराब जलकर राख हो गई. आग पास की शराब फैक्ट्री तक नहीं पहुंची, जिससे बड़ा हादसा टल गया.

एक ही गोदाम में रखी थीं 75 हजार शराब की पेटियां, सब जलकर खाक...स्वाहा हुए 10Cr

केरल शराब गोदाम में आग

केरल के पथानामथिट्टा जिले के पुलिकेझु में स्थित वेवको (BEVCO) शराब गोदाम में सोमवार रात अचानक आग लग गई. रात करीब 8 बजे शुरू हुई इस आग ने देखते ही देखते पूरे गोदाम को चपेट में ले लिया. आग इतनी तेज थी कि आसपास के इलाकों में भी डर का माहौल बन गया. गनीमत रही कि आग समय रहते पास की जवान शराब फैक्ट्री तक नहीं पहुंची, वरना और बड़ा नुकसान हो सकता था.

75,000 पेटी शराब राख, 10 करोड़ का नुकसान
इस गोदाम में करीब 75,000 पेटी सरकारी जवान शराब रखी गई थी, जिसे केरल के 15 वेवको दुकानों के लिए स्टोर किया गया था. बीईवीसीओ की मैनेजिंग डायरेक्टर हर्षिदा अटेलुरी ने बताया कि शुरुआती अनुमान के मुताबिक करीब 10 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है. यह गोदाम पूरी तरह अग्नि सुरक्षा व्यवस्था से लैस था, फिर भी यह हादसा हुआ.

दमकल की चार यूनिट ने कड़ी मेहनत से पाया काबू
आग की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की चार यूनिट मौके पर पहुंचीं. दमकल कर्मियों ने कड़ी मशक्कत के बाद देर रात आग पर काबू पाया. राहत की बात यह रही कि समय रहते कर्मचारियों ने जान बचाकर बाहर निकलने में सफलता पाई और आग को पास की शराब फैक्ट्री तक फैलने से रोक दिया गया, जहां बड़ी मात्रा में स्प्रिट स्टॉक था.

फैक्ट्री और गोदाम के बीच से गुजरी आफत
आग की लपटों ने गोदाम के पास मौजूद एक शराब आउटलेट को भी अपनी चपेट में ले लिया. बताया जा रहा है कि जवान शराब बनाने वाली फैक्ट्री के पास बड़ी मात्रा में स्प्रिट जमा था. अगर आग वहां तक पहुंचती तो जान-माल का भारी नुकसान हो सकता था. इस कारण प्रशासन ने इस घटना को ‘बड़ी दुर्घटना से बाल-बाल बचने’ जैसा करार दिया है.

शुरुआती जांच में वेल्डिंग से आग लगने का शक
आग कैसे लगी, इसका फिलहाल स्पष्ट कारण सामने नहीं आया है. हालांकि, शुरुआती जांच में शक जताया जा रहा है कि गोदाम की पिछली तरफ वेल्डिंग का काम चल रहा था, और वहीं से आग की शुरुआत हुई हो सकती है. इस घटना के बाद आबकारी विभाग ने उच्च स्तरीय जांच के आदेश दे दिए हैं.

भारत पाकिस्तान की ताज़ा खबरें News18 India पर देखें

homenation

एक ही गोदाम में रखी थीं 75 हजार शराब की पेटियां, सब जलकर खाक...स्वाहा हुए 10Cr

Read Full Article at Source