भारत-पाकिस्तान संघर्ष में बिहार के 4 लाल शहीद, मनीष-सिकंदर को कल अंतिम सलामी

4 hours ago

Last Updated:May 14, 2025, 19:46 IST

India Pakistan Ceasefire: भारत-पाकिस्तान संघर्ष के दौरान अब तक बिहार के चार जवान शहीद हो चुके हैं. छपरा के मोहम्मद इम्तियाज, सीवान के रामबाबू सिंह और नवादा के मनीष कुमार के बाद अब नालंदा के सिकंदर राउत की शहादत...और पढ़ें

भारत-पाकिस्तान संघर्ष में  बिहार के 4 लाल शहीद, मनीष-सिकंदर को कल अंतिम सलामी

भारत-पाकिस्तान संघर्ष में बिहार के चार लाल शहीद हो गए. दायें सिकंदर राउत, बीच में ऊपर मनीष कुमार, नीचे रामबाबू सिंह और सबसे मोहम्मद इम्तियाज

हाइलाइट्स

पाकिस्तान के विरुद्ध संघर्ष के दौरान अब तक बिहार के चार जवान शहीद, मो. इम्तियाज, रामबाबू, मनीष कुमार के बाद सिकंदर ने दी अपनी शहादत.सिकंदर राउत और मनीष कुमार को गुरुवार को दी जाएगी अंतिम सलामी.

पटना. भारत पाकिस्तान के बीच हुई गोलीबारी में घायल बिहार रेजिमेंट के जवान सिकंदर राउत भी शहीद हो गए हैं. इधर, सिकंदर राउत के शहीद होने की सूचना मिलते ही परिजन में शोक की लहर दौड़ गयी है. पाकिस्तान की कायराना हरकत से काफी गुस्से में नजर आ रहे हैं. बता दे कि बिहार रेजिमेंट के जवान सिकंदर राउत को 13 मई को जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा में गोली लगी थी. जहां इलाज के दौरान वह शहीद हो गए.शहीद होने की सूचना मिलते ही गांव में जिला प्रशासन एवं स्थानीय प्रशासन भी पहुंचने लगे हैं. बताया जा रहा है कि आज रात तक शहीद सिकंदर राउत का शव पटना पहुंच सकता है. बता दें कि पाकिस्तान के खिलाफ संघर्ष के दौरान अब तक बिहार के 4 जवानों के शहीद होने की सूचना सामने आ चुकी है.

बता दें कि सबसे पहले सारण जिले के गड़खा थाना के नारायणपुर गांव के मोहम्मद इम्तियाज ने शहादत दी थी. इसके बाद सीवान के रामबाबू सिंह ने देश सेवा में अपने प्राणों की आहुति दे दी. देश के लिए अपनी जान न्योछावर करने वालों में बिहार के एक और लाल नवादा के कोआकोल के रहने वाले आर्मी जवान मनीष कुमार हैं. वहीं, अब नालंदा के सिकंदर राउत के शहीद होने की सूचना सामने आई है. सीमा सुरक्षा बल के जवान सिकंदर राउत जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा में तैनात थे. वे नालंदा के बिंद थाना क्षेत्र के उतरथु गांव के रहने वाले थे.

नालंदा के सिकंदर की शहादत पर घरवालों को गर्व

सिकंदर राउत के दो बेटे हैं. एक आठ साल का और दूसरा चार साल का है. परिवार वालों से मिली जानकारी के अनुसार सिकंदर राउत एक माह पहले ही वे छुट्टी पर घर आए थे. सबसे मिलकर ड्यूटी पर लौटे थे. किसी को क्या पता था कि वह आखिरी मुलाकात होगी.परिजनों के अनुसार शहीद जवान का पार्थिव शरीर गुरुवारको उनके गांव लाया जाएगा. प्रशासन की ओर से शहीद को राजकीय सम्मान के साथ अंतिम विदाई देने की तैयारी की जा रही है. उधर दूसरी ओर गांव जिला ही नहीं बल्कि पूरे बिहार के लोगों को आज सिकंदर राउत की शहादत पर गर्व है.

सीवान के रामबाबू की चार महीने पहले हुई थी शादी

वही, सीवान के रहने वाले आर्मी जवान रामबाबू सिंह ने सीमा की सुरक्षा करते शहीद हो गये.  रामबाबू आर्मी के ऑपरेटर थे। उनके पिता रामविचार सिंह हरिहरपुर पंचायत के पूर्व उप मुखिया रह चुके हैं. रामबाबू की शादी के कुछ ही महीने हुए थे. बीते 10 अप्रैल को छुट्टी समाप्त होने के बाद रामबाबू जम्मू-कश्मीर में अपनी ड्यूटी पर लौट गए थे. तभी भारत और पाकिस्तान तनाव के बीच उनके शहादत की सूचना आई. जिसके बाद उनके पार्थिव शरीर को सीवान लाया गया. लोगों ने नम आंखों से बिहार के लाल को अंतिम विदाई दी.

जम्मू-कश्मीर में लगी थी मनीष कुमार की ड्यूटी

वहीं, नवादा के कोआकोल के रहने वाले आर्मी जवान मनीष कुमार ने भी अपने प्राणों की आहुति देश सेवा में दे दी है. जानकारी के अनुसार, इनकी ड्यूटी जम्मू-कश्मीर की सीमा पर लगी थी. शहीद के पिता को सेना के कर्नल ने बेटे की शहादत की जानकारी दी. जिसके बाद परिजनों के बीच कोहराम मचा हुआ है. शहीद मनीष कुमार के पार्थिव शरीर को  गुरुवार को नवादा स्थित उनके पैतृक गांव में लाया जाएगा.  मनीष चार भाइयों में तीसरे नंबर पर थे मनीष. दो अन्य भाई भी सेना में तैनात हैं. जानकारी के अनुसार, इसी साल 6 मार्च को बहुत ही धूम-धाम से उनकी शादी हुई थी. शादी के 30 दिन के बाद वह कारगिल चले गये, अब शहीद होकर वापस लौट रहे हैं.

authorimg

Vijay jha

पत्रकारिता क्षेत्र में 22 वर्षों से कार्यरत. प्रिंट, इलेट्रॉनिक एवं डिजिटल मीडिया में महत्वपूर्ण दायित्वों का निर्वहन. नेटवर्क 18, ईटीवी, मौर्य टीवी, फोकस टीवी, न्यूज वर्ल्ड इंडिया, हमार टीवी, ब्लूक्राफ्ट डिजिट...और पढ़ें

पत्रकारिता क्षेत्र में 22 वर्षों से कार्यरत. प्रिंट, इलेट्रॉनिक एवं डिजिटल मीडिया में महत्वपूर्ण दायित्वों का निर्वहन. नेटवर्क 18, ईटीवी, मौर्य टीवी, फोकस टीवी, न्यूज वर्ल्ड इंडिया, हमार टीवी, ब्लूक्राफ्ट डिजिट...

और पढ़ें

homebihar

भारत-पाकिस्तान संघर्ष में बिहार के 4 लाल शहीद, मनीष-सिकंदर को कल अंतिम सलामी

Read Full Article at Source