Last Updated:May 14, 2025, 23:48 IST
Turkey Boycott Row: तुर्की के पाकिस्तान समर्थन पर देशभर में आक्रोश है. कांग्रेस नेता सवालों से बचते दिखे, जिससे बीजेपी ने हमला किया. पवन खेड़ा ने सरकार से तुर्की पर स्थिति स्पष्ट करने की मांग की.

तुर्की पर सवाल पूछा गया तो कुछ ऐसे माइक सरकाने लगे कांग्रेस नेता.
हाइलाइट्स
कांग्रेस नेता तुर्की पर सवाल से बचते नजर आए.बीजेपी ने कांग्रेस पर हमला बोला और ट्रोल किया.पवन खेड़ा ने सरकार से तुर्की पर स्थिति स्पष्ट करने की मांग की.तुर्की ने जिस तरह पाकिस्तान का साथ दिया, उसे लेकर देशभर में आक्रोश है. लोग तुर्की का टूर कैंसिल करा रहे हैं तो वहां के बने प्रोडक्ट का बहिष्कार कर रहे हैं. इसी पर जब कांग्रेस पार्टी के नेता कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश और प्रवक्ता पवन खेड़ा से सवाल पूछा गया तो वे एक दूसरे की ओर माइक सरकाते नजर आए. सवाल का जवाब देने से बचते नजर आए. बाद में पवन खेड़ा ने कहा, इस बारे में बाद में बात करेंगे. यह देखकर बीजेपी को हमला करने का मौका मिल गया. सोशल मीडिया में भी लोग कांग्रेस को ट्रोल करने लगे. थक हारकर पवन खेड़ा पर इस पर बयान जारी करना पड़ा.
बीजेपी आईटी सेल प्रमुख अमित मालवीय ने इस मुद्दे पर कांग्रेस को घेरते हुए एक्स पर लिखा, तुर्की और अजरबैजान ने आतंकी देश पाकिस्तान को समर्थन दिया, जिससे देश में गुस्सा है. बहिष्कार की मांग बढ़ रही है और आम लोग एकजुटता दिखा रहे हैं. लेकिन कांग्रेस भारतीय जनता की भावनाओं के साथ खड़े होने में भी असमर्थ है. कोई आश्चर्य नहीं कि यह पार्टी जनता से पूरी तरह कटी हुई है और उसे राजनीतिक अलगाव का सामना करना पड़ रहा है.
The country is enraged by the support Turkey and Azerbaijan have extended to the terror state of Pakistan. There has been a growing call to boycott trade and tourism with these countries, and private citizens have stood up in solidarity. But the Congress party can’t even bring… pic.twitter.com/7mLeYMtA1w
— Amit Malviya (@amitmalviya) May 14, 2025
कांग्रेस का जवाब
सोशल मीडिया में कांग्रेस को ट्रोल किया जाने लगा. इसके जवाब में पवन खेड़ा ने एक्स पर पलटवार करते हुए कहा, चूंकि यह सवाल बीजेपी के एक आधिकारिक व्यक्ति ने उठाया है, तो पीएमओ और विदेश मंत्री देश के सामने स्पष्ट करें कि क्या सरकार ने तुर्की का राजदूतावास बंद कर दिया है और उससे सारे कूटनीतिक व व्यापारिक रिश्ते तोड़ दिए हैं? विदेश नीति का फैसला सरकार का होता है, विपक्ष का नहीं. सरकार तुरंत स्थिति साफ करे.
Mr. Gyanendra Kumar Mishra is associated with hindi.news18.com. working on home page. He has 20 yrs of rich experience in journalism. He Started his career with Amar Ujala then worked for 'Hindustan Times Group...और पढ़ें
Mr. Gyanendra Kumar Mishra is associated with hindi.news18.com. working on home page. He has 20 yrs of rich experience in journalism. He Started his career with Amar Ujala then worked for 'Hindustan Times Group...
और पढ़ें
भारत पाकिस्तान की ताज़ा खबरें News18 India पर देखें
Location :
New Delhi,New Delhi,Delhi