23 मिनट में कैसे पाकिस्तान में खुद गई कब्र? हवा भी नहीं लगी और सब हो गया तबाह

2 hours ago

Last Updated:May 14, 2025, 22:56 IST

Operation Sindoor Latest Update: भारत ने 'ऑपरेशन सिंदूर' में पाकिस्तान के एयरबेस नूर खान और रहीमयार खान को निशाना बनाकर 23 मिनट में ध्वस्त कर दिया. स्वदेशी तकनीक से लैस भारतीय वायुसेना ने दुश्मन की हवाई ताकत को...और पढ़ें

23 मिनट में कैसे पाकिस्तान में खुद गई कब्र? हवा भी नहीं लगी और सब हो गया तबाह

इस ऑपरेशन में भारतीय सेना ने पूरी तरह से स्वदेशी तकनीकों का उपयोग किया. (फोटो PTI)

हाइलाइट्स

भारत ने ऑपरेशन सिंदूर में पाक एयरबेस 23 मिनट में ध्वस्त किया.स्वदेशी तकनीक से लैस भारतीय वायुसेना ने दुश्मन की हवाई ताकत मिटाई.ऑपरेशन में नूर खान और रहीमयार खान एयरबेस को निशाना बनाया गया.

Operation Sindoor Latest Update: पहलगाम में मासूमों के खून की होली खेलने वालों को भारत ने ऐसा सबक सिखाया है जिसे पाकिस्तान सदियों तक नहीं भूलेगा. इस बार भारत ने सिर्फ पलटवार नहीं किया ऐसा वार किया कि इस्लामाबाद की नींद उड़ गई. भारतीय वायुसेना ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ में वो कर दिखाया जिसे पाकिस्तान कभी सपने में भी नहीं सोच सकता था. सिर्फ 23 मिनट में भारत ने पाकिस्तान का डिफेंस सिस्टम ध्वस्त कर दिया. हिंदुस्तान की वायुसेना के जांबाजों ने दुश्मनों के घर में घुसकर उनकी हवाई ताकत को मजह 23 मिनट में मिट्टी में मिला दिया. यह सिर्फ एक हमला नहीं बल्कि आतंक के आकाओं को घुटने पर लाने का भारत का नया अंदाज है.

रक्षा मंत्रालय ने ऑपरेशन सिंदूर को लेकर एक बयान जारी किया. इस बयान में ऑपरेशन सिंदूर के बारे में बताया गया है. रक्षा मंत्रालय ने कहा है कि ऑपरेशन में पाकिस्तान के उन एयरबेस को निशाना बनाया गया जो भारत के खिलाफ साजिशों का अड्डा थे. नूर खान और रहीमयार खान जैसे ठिकाने जहां दुश्मन अपनी नापाक हरकतों की योजना बनाते थे. ये ठिकाने भारतीय वायुसेना के अचूक निशाने पर आए. रडार हो या मिसाइल सिस्टम भारत के वीर जवानों ने पलक झपकते ही सब कुछ तबाह कर दिया.

पढ़ें- इस्‍लाम के नाम पर जंग लड़ने वाला पाक‍िस्‍तान देख ले भारत के सुबह की तस्‍वीर

रडार हो या मिसाइल सिस्टम भारत के वीर जवानों ने पलक झपकते ही सब कुछ तबाह कर दिया. (फोटो PTI)

23 मिनट का ऑपरेशन

निशाना: नूर खान और रहीमयार खान एयरबेस तकनीक: ड्रोन, इलेक्ट्रॉनिक वारफेयर, गाइडेड म्यूनिशन नुकसान: पाक रडार और मिसाइल सिस्टम तबाह भारत का नुकसान: शून्य संदेश: आत्मनिर्भर भारत, अजेय भारत

‘मेक इन इंडिया’ का दम, दुश्मन हुआ पस्त
इस मुंहतोड़ कार्रवाई ने दुनिया को भारत की बढ़ती ताकत का एहसास करा दिया. यह हमारे वैज्ञानिकों और इंजीनियरों के दम पर बनी स्वदेशी तकनीक का कमाल था. जिसने आतंकियों के पालन हार देश पाकिस्तान की चीनी मदद वाली हवाई सुरक्षा को भी धता बता दिया. भारत अब किसी से डरने वाला नहीं अपनी रक्षा करने और दुश्मनों को धूल चटाने की ताकत रखता है.

इस मुंहतोड़ कार्रवाई ने दुनिया को भारत की बढ़ती ताकत का एहसास करा दिया. (फोटो PTI)

रक्षा मंत्रालय के बयान के अनुसार इस ऑपरेशन में भारतीय सेना ने पूरी तरह से स्वदेशी तकनीकों का उपयोग किया. लंबी दूरी के ड्रोन, इलेक्ट्रॉनिक वारफेयर सिस्टम और स्मार्ट गाइडेड हथियारों का ऐसा कॉम्बिनेशन देखा गया जो अब तक सिर्फ अमेरिका और इजरायल जैसी सेनाएं करती थीं. ‘मेक इन इंडिया’ के तहत बनी टेक्नोलॉजी ने साबित कर दिया कि अब भारत किसी के रहमोकरम पर नहीं बल्कि अपनी शर्तों पर लड़ाई लड़ता है.

आधुनिक हथियारों से पल भर में सफाया
भारतीय वायुसेना ने इस ऑपरेशन को इतनी तेजी से अंजाम दिया कि दुश्मन को संभलने का मौका भी नहीं मिला. हमारी एडवांस एयर डिफेंस सिस्टम, ड्रोन युद्ध क्षमता और इलेक्ट्रॉनिक वारफेयर सिस्टम ने मिलकर ऐसा जाल बुना कि दुश्मन की हर कोशिश नाकाम हो गई.

लंबी दूरी के ड्रोन से लेकर सटीक मार करने वाले हथियारों तक हर चीज स्वदेशी थी और हर निशाना अचूक. (फोटो PTI)

ऑपरेशन में पाकिस्तान की चीनी और तुर्की तकनीकों की पोल खुल गई. पीएल-15 मिसाइल, तुर्की ड्रोन ‘यीहा’, क्वाडकॉप्टर और लंबे रेंज के रॉकेट सब भारत की इलेक्ट्रॉनिक जामिंग और रडार सिस्टम के आगे फेल हो गए. भारतीय सेना ने इन सभी हथियारों को ध्वस्त कर दिया और उनके अवशेष दुनिया के सामने पेश किए. यह सिर्फ युद्ध नहीं था, यह एक रणनीतिक संदेश था कि अब पाकिस्तान की एक भी चाल काम नहीं आने वाली.

रणनीति में था परफेक्शन
रक्षा मंत्रालय के अनुसार यह ऑपरेशन इस बात का उदाहरण है कि भारत अब सिर्फ जवाब नहीं देता वह हिसाब भी बराबर करता है. हमले से पहले पूरा क्षेत्र ड्रोन सर्विलांस और सैटेलाइट इमेज से स्कैन किया गया. फिर पूरी योजना बनाई गई मिनट दर मिनट. इसमें भारतीय वायुसेना, आर्मी की एयर डिफेंस यूनिट्स और इलेक्ट्रॉनिक वारफेयर यूनिट्स ने तालमेल के साथ हिस्सा लिया.

भारत का संदेश साफ: नापाक इरादों की कब्र खुदेगी
रक्षा मंत्रालय ने बयान में कहा यह ऑपरेशन सिर्फ एक हमला नहीं था यह एक चेतावनी थी. जो भी भारत की सरहद पर नजर डालेगा उसे इसी तरह करारा जवाब मिलेगा. रक्षा मंत्रालय ने यह भी कहा कि भारत अब एक वैश्विक सैन्य शक्ति है जो हर चुनौती का जवाब देने में सक्षम है.

authorimg

Sumit Kumar

Sumit Kumar is working as Senior Sub Editor in News18 Hindi. He has been associated with the Central Desk team here for the last 3 years. He has a Master's degree in Journalism. Before working in News18 Hindi, ...और पढ़ें

Sumit Kumar is working as Senior Sub Editor in News18 Hindi. He has been associated with the Central Desk team here for the last 3 years. He has a Master's degree in Journalism. Before working in News18 Hindi, ...

और पढ़ें

भारत पाकिस्तान की ताज़ा खबरें News18 India पर देखें

Location :

New Delhi,Delhi

homenation

23 मिनट में कैसे पाकिस्तान में खुद गई कब्र? हवा भी नहीं लगी और सब हो गया तबाह

Read Full Article at Source