Last Updated:May 14, 2025, 17:59 IST
Javed Akhtar Properties : बॉलीवुड के दिग्गज गीतकार और शायर जावेद अख्तर के पास मुंबई कुल 4 प्रॉपर्टीज हैं. उन्होंने एक इंटरव्यू में खुलासा किया है कि बांद्रा के जिस बंगले में अभी वे रहते हैं, उसे साल 1970 मे...और पढ़ें

जावेद अख्तर ने साल 1970 में बांद्रा में एक बंगला खरीदा था.
हाइलाइट्स
जावेद अख्तर ने 1970 में बांद्रा में बंगला 5 लाख में खरीदा था.अब इस बंगले की कीमत करीब 30 करोड़ रुपये है.मुंबई में जावेद अख्तर के पास कुल 4 प्रॉपर्टीज हैं.नई दिल्ली. शायर और गीतकार जावेद अख्तर को बॉलीवुड इतिहास के सबसे सफल लेखकों में से एक माना जाता है, लेकिन क्या आपको पता है कि वह एक सफल निवेशक भी साबित हुए हैं. जावेद अख्तर ने खुद एक साक्षात्कार में बताया कि उन्होंने बांद्रा बैंडस्टैंड के पास स्थित अपना बंगला महज 5 लाख रुपये में खरीदा था. अब इस कीमत को सुनकर तो किसी भी लगेगा कि मुंबई वह भी बांद्रा जैसे पॉश इलाके में सिर्फ 5 लाख में बंगला खरीदना कैसे संभव हो सकता है.
जावेद अख्तर ने बताया कि साल 1970 में बांद्रा में 4,000 वर्गफुट में बने इस बंगले को 5 लाख रुपये में खरीदा था. उस समय जमीन कीमतें इतनी ज्यादा नहीं थी और अपनी सेविंग का इस्तेमाल कर यह डील पूरी की थी. उनसे जब पूछा गया कि क्या वे शब्दों (लेखनी) की कमाई से मुंबई में घर खरीदने वाले पहले लेखक हैं तो उन्होंने मुस्कुराते हुए जवाब दिया कि इसकी सच्चाई जानने के लिए उन्हें घर-घर जाना पड़ेगा.
आज कितनी है बंगले की कीमत
मुंबई में जिस तरह से प्रॉपर्टी की कीमतें बढ़ रही हैं, जावेद अख्तर के बंगले की कीमत भी आज करीब 600 गुना से भी ज्यादा हो चुकी है. इस बंगले की वर्तमान कीमत करीब 30 करोड़ रुपये बताई जाती है, जो जावेद अख्तर ने महज 5 लाख रुपये में खरीदा था. बांद्रा के जिस इलाके में जावेद अख्तर का यह बंगला है, वहां 1 बीएचके का घर भी आज 2 करोड़ से भी ज्यादा कीमत में मिल रहा है. जाहिर है कि उनके 4,000 वर्गफुट के बंगले के कीमत भी काफी ज्यादा हो चुकी है.
पिछले साल भी खरीदी एक प्रॉपर्टी
जावेद अख्तर ने पिछले साल जुलाई में भी मुंबई के जुहू इलाके में एक प्रॉपर्टी खरीदी है. 111.43 वर्गमीटर की इस प्रॉपर्टी की कीमत करीब 7.76 करोड़ रुपये बताई जाती है. इस प्रॉपर्टी के लिए जावेद अख्तर ने 46 लाख रुपये की स्टांप ड्यूटी भी चुकाई है, जबकि पंजीकरण शुल्क 30 हजार रुपये दिया. यह प्रॉपर्टी अरब सागर के किनारे बनी है और सी-फेसिंग होने के कारण ही इसकी कीमत काफी ज्यादा हो गई है. यह प्रॉपर्टी जुहू के सागर सम्राट बिल्डिंग में स्थित है.
मुंबई में अख्तर की चार प्रॉपर्टी
जावेद अख्तर के पास मुंबई में अब तक 4 लग्जरी प्रॉपर्टी हो चुकी है. बांद्रा में बंगला और जुहू में अपार्टमेंट के अलावा उन्होंने एक और अपार्टमेंट साल 2021 में खरीदा था. स्क्वायरयार्ड डॉटकॉम के मुताबिक, जावेद अख्तर ने 2021 में 1,218 वर्गफुट का एक अपार्टमेंट खरीदा था, जिसकी कीमत करीब 7 करोड़ रुपये बताई जाती है. इसके अलावा उनके पास खंडाला में एक फॉर्म हाउस भी है और अब तक कुल मिलाकर चार प्रॉपर्टीज हो चुकी हैं.
गुलजार ने कैसे खरीदा अपना घर
जावेद अख्तर ने खुलासा किया कि उनके करीबी मित्र और गीतकार गुलजार का बांद्रा के पाली हिल स्थित बंगला ‘बोस्कयाना’ अपने लेखन और निर्देशन से खरीदा था. इसके अलावा साहिर लुधियानवी का जुहू स्थित बंगले के लिए जमीन फिल्म निर्माता बीआर चोपड़ा ने दी थी. यह जमीन गाने की फीस के एवज में दी गई थी. अभिनेता बलराज सहनी ने भी एक्टिंग की फीस के एवज में जमीन लिया था.
प्रमोद कुमार तिवारी को शेयर बाजार, इन्वेस्टमेंट टिप्स, टैक्स और पर्सनल फाइनेंस कवर करना पसंद है. जटिल विषयों को बड़ी सहजता से समझाते हैं. अखबारों में पर्सनल फाइनेंस पर दर्जनों कॉलम भी लिख चुके हैं. पत्रकारि...और पढ़ें
प्रमोद कुमार तिवारी को शेयर बाजार, इन्वेस्टमेंट टिप्स, टैक्स और पर्सनल फाइनेंस कवर करना पसंद है. जटिल विषयों को बड़ी सहजता से समझाते हैं. अखबारों में पर्सनल फाइनेंस पर दर्जनों कॉलम भी लिख चुके हैं. पत्रकारि...
और पढ़ें
भारत पाकिस्तान की ताज़ा खबरें News18 India पर देखें
Location :
New Delhi,Delhi