Last Updated:May 14, 2025, 16:28 IST
साउथ के सुपरस्टार रजनीकांत 74 की उम्र में भी एक के बाद एक कमाल कर रहे हैं. अभिनेता लीड रोल में आते हैं बजाए किसी यंग हीरो के पिता के. इसी के साथ वे अपनी फीस में भी हर बार इजाफा करते हैं और अब वे फिर सबसे महंगे ...और पढ़ें

हाइलाइट्स
जिस उम्र में अभिनेता पिता का रोल निभाते लेकिन रजनी लीड हीरो बनते हैंअभिनेता ने जेलर में भी कमाल कर दिया थाऔर अब वे कुली को लेकर जबरदस्त चर्चाओं में हैंनई दिल्लीः रजनीकांत की उम्र जैसे- जैसे ढल रही है, वैसे- वैसे उनकी तरक्की में बढ़ोत्तरी हो रही है. अभिनेता हर एक फिल्म की सक्सेस के बाद अपनी फीस में इजाफा करते हैं और सभी यंग स्टार्स को पछाड़ खुद सबसे महंगे सुपरस्टार बन जाते हैं. एक बार फिर अभिनेता ने अपनी फीस में जबरदस्त इजाफा किया था और इस बार उन्होंने जेलर की फीस से भी भारी भरकम एक अन्य फिल्म से ली है. दरअसल, यहां हम अभिनेता की आने वाली फिल्म कुली के बारे में कर रहे हैं जिसे लेकर रजनीकांत के फैंस काफी एक्साइटेड हैं और उतने ही एक्साइटिड खुद अभिनेता भी हैं.
लोकेश कनगराज द्वारा निर्देशित रजनीकांत की मोस्ट अवेटेडि फिल्म ‘कुली’ 14 अगस्त को अपनी रिलीज से पहले भारी उत्साह पैदा कर रही है. फिल्म न केवल अपनी दिलचस्प कहानी और शानदार कलाकारों के कारण, बल्कि सुपरस्टार को उनके किरदार के लिए भारी भरकम वेतन के कारण भी काफी चर्चा है. फिल्मीबीट की एक रिपोर्ट में दावा किया गया है कि रजनीकांत को ‘कुली’ के लिए 280 करोड़ रुपये मिले हैं, जिससे 74 साल की उम्र में भी इंडस्ट्री में सबसे ज्यादा भुगतान पाने वाले अभिनेताओं में से एक के रूप में उनकी स्थिति मजबूत हो गई है.
इस भारी रकम ने फिल्म को लेकर पहले से ही बढ़ते हुए एक्साइटमेंट को और बढ़ा दिया है, प्रशंसक एक बार फिर रजनीकांत के बड़े-से-बड़े व्यक्तित्व को पर्दे पर देखने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. स्टार-स्टडेड कास्ट और रोमांचकारी कथानक कुली के प्रचार को बढ़ाता है. देवा का उनका किरदार फिल्म के मुख्य आकर्षणों में से एक होने की उम्मीद है. रजनीकांत के साथ, फिल्म में नागार्जुन, उपेंद्र, सौबिन शाहिर, श्रुति हासन और बॉलीवुड सुपरस्टार आमिर खान की कैमियो सहित कई स्टार कलाकार हैं. ‘कुली’ एक एक्शन से भरपूर थ्रिलर होने का वादा करती है, जो सोने की तस्करी की पृष्ठभूमि पर आधारित है, और इसके सभी प्रमुख कलाकारों से उच्च-ऑक्टेन प्रदर्शन की उम्मीद है. लियो की मिश्रित प्रतिक्रिया के बाद लोकेश कनगराज ‘कुली’ के साथ वापसी का लक्ष्य रखते हैं.
निर्देशक लोकेश कनगराज के लिए, उनकी पिछली फिल्म ‘लियो’ की मिली- जुली प्रतिक्रियाओं के बाद ‘कुली’ से वे काफी उम्मीदें लगाए रखे हैं. रिपोर्ट्स बताती हैं कि लोकेश कनगराज रजनी स्टारर को हिट साबित करने के लिए दृढ़ हैं कि ‘कुली’ एक बड़ी हिट होगी, यह सुनिश्चित करते हुए कि उनकी निर्देशन प्रतिष्ठा बरकरार रहे. बताया जा रहा है कि लोकेश कनगराज को उनके निर्देशन के लिए 60 करोड़ रुपये दिए गए हैं, जबकि आमिर खान के कैमियो और पूजा हेगड़े के स्पेशल डांस नंबर ने भी फिल्म के बजट में योगदान दिया है. प्रशंसक बेसब्री से फिल्म की रिलीज का इंतजार कर रहे हैं, क्योंकि ‘कुली’ में न केवल हाई-एक्शन सीक्वेंस हैं, बल्कि कलाकारों की शानदार परफॉर्मेंस भी देखने को मिलेगी.
मैं मोहनी गिरी न्यूज 18 हिंदी में एंटरटेनमेंट टीम (रिजनल सिनेमा) से जुड़ी हूं. इससे पहले नवभारत टाइम्स, जनसत्ता, पत्रिका जैसे संस्थानों में काम कर चुकी हूं. अपने 7 साल से ज्यादा करिएर में में मैंने कई क्षेत्रों ...और पढ़ें
मैं मोहनी गिरी न्यूज 18 हिंदी में एंटरटेनमेंट टीम (रिजनल सिनेमा) से जुड़ी हूं. इससे पहले नवभारत टाइम्स, जनसत्ता, पत्रिका जैसे संस्थानों में काम कर चुकी हूं. अपने 7 साल से ज्यादा करिएर में में मैंने कई क्षेत्रों ...
और पढ़ें
भारत पाकिस्तान की ताज़ा खबरें News18 India पर देखें
Location :
Noida,Gautam Buddha Nagar,Uttar Pradesh