मस्जिद, स्कूल... जैश के हेडक्वार्टर में क्या-क्या? सेना ने मिट्टी में मिलाया

15 hours ago

Last Updated:May 07, 2025, 05:19 IST

इस एयरस्ट्राइक में जैश के कई टॉप आतंकी कमांडर ढेर हुए हैं. सेना में पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में आतंकियों के 5 ठिकानों और पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में 4 आतंकी ठिकानों को निशाना बनाया है.

मस्जिद, स्कूल... जैश के हेडक्वार्टर में क्या-क्या? सेना ने मिट्टी में मिलाया

ऑपरेशन सिंदूर में आतंकी संगठन जैश का हेडक्वार्टर ध्वस्त.

श्रीनगरः भारतीय सेना ने मंगलवार-बुधवार की आधी रात को पीओके में एयर स्ट्राइक करते हुए ऑपरेशन सिंदूर को अंजाम दिया है. सेना ने बहावलपुर में स्थित जैश-ए-मोहम्मद के हेडक्वार्टर को भी तबाह कर दिया है. जैश का मुख्यालय लगभग 200 एकड़ भूमि में फैला हुआ है. इसमें मस्जिद, स्कूल, अस्पताल, फार्म, और एक ट्रेनिंग कैम्प भी बना हुआ था, जिसे सेना ने पूरी तरह से ध्वस्त कर दिया है. प्राप्त जानकारी के मुताबिक करीब 70 आतंकी मारे गए हैं. वहीं 50 से ज्यादा लोग घायल हुए हैं.

भारतीय सेना के इस एक्शन से लश्कर को सबसे ज्यादा नुकसान हुआ है. इस एयरस्ट्राइक में जैश के कई टॉप आतंकी कमांडर ढेर हुए हैं. सेना में पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में आतंकियों के 5 ठिकानों और पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में 4 आतंकी ठिकानों को निशाना बनाया है. पाकिस्तान के सियालकोट, चक अमू, मुरीदके और बहवालपुर में सेना ने एयर स्ट्राइक किया

इन इलाकों में भारतीय वायुसेना के फाइटर जेट ने बरसाई मिसाइल
मुजफ्फराबाद
कोटली
बाघ
मुरीदके
गुलपुर
महमूना
जोया
बिंबर

भारत का ऑपरेशन सिंदूर 100 फीसदी कामयाब रहा है. 9 आतंकी ठिकाने पूरी तरह ध्वस्त किए गए हैं. रात करीब 12:37 बजे पहला हमला किया गया. पहलगाम में हुए आतंकी हमले के 16 दिन बाद भारत ने पाकिस्तान से बदला ले लिया है. पाकिस्तान के उन इलाकों को तबाह किया है जिन इलाकों में आतंकी गतिविधियां चल रही थी. भारत की ओर से किए गए हमले में कई आतंकी मारे गए हैं.

न्यूज एजेंसी एएनआई के मुताबिक एयर स्ट्राइक में भारतीय सेना, नौसेना और वायुसेना की तीनों सेनाओं की सटीक हमला करने वाली हथियार प्रणालियों का इस्तेमाल किया गया, जिसमें लोइटरिंग हथियार भी शामिल थे. पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में आतंकी शिविरों पर हमलों के निर्देशांक खुफिया एजेंसियों द्वारा मुहैया कराए गए थे. हमले भारतीय धरती से ही किए गए थे.

homenation

मस्जिद, स्कूल... जैश के हेडक्वार्टर में क्या-क्या? सेना ने मिट्टी में मिलाया

Read Full Article at Source