हिमांशी का सुहाग उजाड़ने वाले गए जहन्नुम, 16 दिन बाद कैसे हुआ सिंदूर का हिसाब?

2 hours ago

Last Updated:May 07, 2025, 05:16 IST

Operation Sindoor : भारत ने पहलगाम हमले का बदला लेते हुए ऑपरेशन सिंदूर में पाकिस्तान में 24 स्ट्राइक कर 70 से अधिक आतंकियों को मार गिराया. इस तरह लेफ्टिनेंट नरवाल की पत्नी हिमांशी नरवाल का बदला पूरा ...और पढ़ें

हिमांशी का सुहाग उजाड़ने वाले गए जहन्नुम, 16 दिन बाद कैसे हुआ सिंदूर का हिसाब?

हिमांशी नरवाल के उजड़े सुहाग का हिसाब हुआ पूरा.

हाइलाइट्स

भारत ने ऑपरेशन सिंदूर में 70 से अधिक आतंकियों को मारा.लेफ्टिनेंट नरवाल की पत्नी का बदला पूरा हुआ.मोदी सरकार ने 16 दिन में पहलगाम हमले का बदला लिया.

Operation Sindoor : लेफ्टिनेंट विनय नरवाल की पत्नी हिमांशी नरवाल का रोता चेहरा तो याद ही होगा. उस एक तस्वीर ने कैसे पूरे हिंदुस्तान को हिला कर रख दिया था. जिसने भी विनय के लहूलुहान शव के पास टूटी हिमांशी नरवाल को देखा, सबकी आंखें नम हो गईं. अब उस उजड़े सिंदुर का हिसाब हो गया. भारत ने पहलगाम आतंकी हमले का हिसाब ले लिया. भारत ने आधी रात को ताबड़तोड़ स्ट्राइक कर पाकिस्तान में छिपे बैठे आतंकियों को जहन्नुम भेज दिया. इस ऑपरेशन का नाम है- ऑपरेशन सिंदूर.

जी हां, भारत ने मॉक ड्रिल से पहले ही आधी रात को पहलगाम का बदला लिया और आतंकियों की कमर तोड़ दी. भारत ने 6 जगहों पर 24 स्ट्राइक कर कत्लेआम मचा दिया. भारत के इस पलटवार में 70 से अधिक आतंकियों की मौत हुई है. महज 16 दिनों के भीतर ही मोदी सरकार ने हिमांशी नरवाल की सिंदूर का बदला लिया है. हिमांशी नरवाल के सुहाग उजाड़ने वाले को मोदी सरकार ने बता दिया कि भारत पर आंख उठाने का अंजाम क्या होता है.

16 दिन में हिसाब बराबर
धर्म पूछकर मारने वाले आतंकियों को भारत ने बता दिया कि हमारे देश की सेना खून के एक-एक बूंद का हिसाब लेगी. दरअसल, 22 अप्रैल 2025 को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में आतंकियों ने धर्म पूछकर टूरिस्टों को मारा था. इस आतंकी हमले ने पूरे देश को झकझोर दिया. इस हमले में भारतीय नौसेना के लेफ्टिनेंट विनय नरवाल समेत 26 लोगों की जान गई थी. विनय की पत्नी हिमांशी नरवाल की शादी को महज 6 दिन ही हुए थे. तभी पहलगाम अटैक में उनके सुहाग को आतंकियों ने छीन लिया.

मोदी की बात हुई सच
इस घटना से देश में आक्रोश की लहर दौड़ गई. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 24 अप्रैल को बिहार के मधुबनी में कड़ा रुख अपनाते हुए कहा था, ‘आतंकियों और उनके आकाओं को उनकी कल्पना से भी बड़ी सजा मिलेगी.’ आज मोदी की वह बात सच हो गई. पहलगाम अटैक के 16 दिन बाद यानी 7 मई 2025 की रात करीब डेढ़ बजे भारतीय सुरक्षा बलों ने पाकिस्तान की नींद उड़ा दी. इस दौरान लश्कर-ए-तैयबा और द रेसिस्टेंस फ्रंट से जुड़े करीब 70 आतंकियों को मार गिराया गया.

सिंदूर का हिसाब
सूत्रों का कहना है कि हिमांशी के सिंदूर का हिसाब आतंकियों के खून से पूरा हुआ है. इसलिए इस ऑपरेशन का नाम सिंदूर रखा गया है. भारत ऐसे हमला करेगा, पाकिस्तान ने सपने में भी नहीं सोचा होगा. भारत में आज मॉक ड्रिल की तैयारी है. पाकिस्तान को लगा होगा कि भारत आज तो हमला नहीं करेगा. मगर मॉक ड्रिल की आड़ में भारत ने पाकिस्तान में आतंकियों की लाशें बिछा दीं.

भारत ने कहां-कहां स्ट्राइक की
पाकिस्तान: बहावलपुर के ठिकाने
पाक अधिकृत जम्मू-कश्मीर:
मुजफ्फराबाद
कोटली
बाघ
मुरीदके
गुलपुर
महमूना
जोया
बिंबर

Location :

Delhi,Delhi,Delhi

homenation

हिमांशी का सुहाग उजाड़ने वाले गए जहन्नुम, 16 दिन बाद कैसे हुआ सिंदूर का हिसाब?

Read Full Article at Source