Last Updated:May 07, 2025, 06:08 IST
India Destroys 9 Pakistani Bases using LML drones: भारत ने पहलगाम हमले का बदला लेते हुए पाकिस्तान में नौ आतंकवादी ठिकानों पर एलएमएल ड्रोन से हमला किया है. भारतीय सेना ने एडवांस तकनीक का उपयोग कर सटीक हमले किए ह...और पढ़ें

पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर के मुजफ्फराबाद में तबाह आतंकवादी ठिकाना.
हाइलाइट्स
भारत ने एलएमएल ड्रोन से 9 पाकिस्तानी ठिकाने तबाह किए.भारतीय सेना ने पहलगाम हमले का बदला लिया.एलएमएल ड्रोन से सटीक हमले किए गए.India Destroys 9 Pakistani Bases using LML drones: भारत ने पहलगाम आतंकवादी हमले का बदला ले लिया है. उसने पाकिस्तान के भीतर घुसकर बम गिराए हैं. ये बम एक दो नहीं बल्कि नौ-नौ अहम ठिकानों पर गिराए गए हैं. ये आतंकवादियों के ठिकाने हैं. लेकिन, इसके के लिए भारतीय सेना ने न तो अपने सबसे एडवांस राफेल लड़ाकू विमान और न ही अपने सबसे अहम सुखोई-30 विमानों का सीधा हमला किया. बल्कि इसने एक तरह से उड़ते हुए बम से हमला किया है.
दरअसल, भारत ने इसके लिए एलएमएल यानी लॉयट्रिंग म्यूनिशन सिस्टम का इस्तेमाल किया है. ये एक तरह आत्मघाती ड्रोन होते हैं. यह बेहद एडवांस तकनीक है. इसे कहीं से फाइटर जेट्स या शिप से लॉन्च किया जा सकता है. ये एक तरह का उड़ता हुआ बम है. इसको कंप्यूटर से लोकेशन दिया जाता है. ये बेहद सटीक हमला करने वाले ड्रोन हैं. ये तय किए गए लक्ष्य के केवल दो मीटर से दायरे में हमला करते हैं.
मौजूदा वक्त में जंग की तस्वीर बदल गई है. यह टेक्नोलॉजी का समय है. भारत के पास ऐसी तकनीकें हैं जो पाकिस्तान काफी अंदर तक जाकर हमले कर सकते हैं. ये काफी सीक्रेट वीपंस हैं. इनके बारे में अभी बहुत अधिक जानकारी नहीं मिली है. इसको लेकर भारत की सेना और सरकार आज दिन में प्रेस कांफ्रेस करेगी. इसके बाद ही स्थिति स्पष्ट होगी.