'तुम RSS भूल जाओ..' Operation sindoor पर अदनान सामी का रिएक्शन

14 hours ago

Last Updated:May 07, 2025, 16:25 IST

अदनाम सामी ने हाल ही में पाकिस्तान के आतंकी ठिकानों को भारतीय सेना द्वारा ध्वस्त किए जाने के बाद अपनी प्रतिक्रिया दी है. इसी के साथ उन्होंने एक के बाद एक कई पोस्ट शेयर किए हैं जिनके जरिए उन्होंने पाकिस्तान का म...और पढ़ें

'तुम RSS भूल जाओ..' Operation sindoor पर अदनान सामी का रिएक्शन

हाइलाइट्स

पाकिस्तान पर भारतीय सेना की कार्रवाई से गदगद हुए अदनान सामीजयंहिद कहकर भारतीय सेना को किया सलाह और उड़ाया पाकिस्तान का मजाकसिंगर पहले पाकिस्तानी नागरिक थे लेकिन 2016 के बाद से भारतीय हैं

नई दिल्लीः सिंगर अदनान सामी, जो पाकिस्तान से ताल्लुक रखते हैं लेकिन अब वे पूरी तरह से भारतीय बन गए हैंस, क्योंकि उन्होंने साल 2016 में भारतीय नागरिकता प्राप्त कर ली थी. लेकिन 2016 से पहले वे दोहरी नागरिकता रखते थे, कनाडा और पाकिस्तान. हाल ही में उन्होंने भारतीय सेना द्वारा पाकिस्तान में ‘ऑपरेशन सिंदूर’ पर अपनी प्रतिक्रिया दी है. मालूम हो कि यह भारत द्वारा पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (पीओके) में 9 आतंकवादी शिविरों को निशाना बनाकर की गई सैन्य कार्रवाई थी. 7 मई की सुबह 1.05 बजे से 1.30 बजे तक ऑपरेशन सिंदूर चलाया गया, जिसमें कई आतंकी ठिकानों को ध्वस्त करने की बात सामने आई. सेना की कामयाबी पर हाल ही में अदनान ने अपने एक्स पर लिखा, ‘जय हिंद!! #ऑपरेशन सिंदूर’ भारतीय सशस्त्र बलों के लिए अपना मजबूत समर्थन दिखाते हुए.

Jai Hind!! 🇮🇳

#OperationSindoor pic.twitter.com/tznZRUloLD

— Adnan Sami (@AdnanSamiLive) May 7, 2025


उन्होंने एक पोस्ट डालकर पाकिस्तानी टीवी न्यूज पर भी कटाक्ष किया, जिसमें लिखा था ‘पाकिस्तानी टीवी न्यूज एंकर अभी!! Aaaal is vell!!’ वहीं आज अदनान ने ऑपरेशन सिंदूर पर भी अपनी प्रतिक्रिया दी है और उनका रिएक्शन देखकर हर पाकिस्तानी को ठेस पहुंचेगी जबकि भारतीय लोग गदगद होते होंगे. सिंगर सेना की कार्रवाई के बाद लगातार कई एक्स पोस्ट साझा किए हैं.

🙌#OperationSindoor pic.twitter.com/qzXPM5lAMT

— Adnan Sami (@AdnanSamiLive) May 7, 2025


उन्होंने इसकी शुरुआत ‘जय हिंद’ के साथ की और इस पोस्ट में उन्होंने ऑपरेशन सिंदूर वाली तस्वीर पोस्ट की है. इसके बाद उन्होंने पाकिस्तानी टीवी न्यूज एंकर का मीम पोस्ट किया और पड़ोसी मुल्क की खिल्ली उड़ाई.

Pakistani TV News Anchors Right Now!!
“AAAAL IS VELLLL !!!”
#OperationSindoor pic.twitter.com/aDCk34tYMf

— Adnan Sami (@AdnanSamiLive) May 7, 2025

🤭 pic.twitter.com/2Pa2FQLZ1v

— Adnan Sami (@AdnanSamiLive) May 7, 2025

अदनान यहीं नहीं रुके, उन्होंने एक अन्य पोस्ट शेयर की है जिसमें लिखा, सिंदूर से तंदूर तक..एक पोस्ट में उन्होंने शेयर किया…तुम RRR को भूल जाओ..ASS को बचाओ…आपको बता दें कि अदनान सामी ने पाकिस्तानी सेना पर कड़े शब्द ऑपरेशन की प्रशंसा करने से पहले,4 मई को एक स्टोरी भी शेयर की थी.

Tum RSS ko bhool jaao…Tum Apni ASS ko bachaao!!! https://t.co/20tIjkSuxi

— Adnan Sami (@AdnanSamiLive) May 7, 2025


उस स्टोरी में सामी ने कहा, ‘बाकू, अजरबैजान की खूबसूरत सड़कों पर घूमते हुए कुछ बहुत प्यारे पाकिस्तानी लड़के मिले… उन्होंने कहा ‘सर, आप बहुत भाग्यशाली हैं.. आपने सही समय पर पाकिस्तान छोड़ दिया.. हम भी अपनी नागरिकता बदलना चाहते हैं… हमें अपनी सेना से नफरत है… उन्होंने हमारे देश को बर्बाद कर दिया है!!’ मैंने जवाब दिया, मुझे पता था.’

इससे पहले अदनान ने पहलगाम पर भी अपनी प्रतिक्रिया जाहिर की थी और आतंकियों की करतूत को शर्मनाक बताया था. वैसे जानकारी के लिए आपको ये भी बता दें कि अदनान सामी ने हाल ही में एक पोस्ट के जरिए बताया कि उनकी रूट्स पेशावर में हैं न कि वे लाहौर से कनेक्शन रखते हैं.

Location :

Noida,Gautam Buddha Nagar,Uttar Pradesh

Read Full Article at Source