पुरानी फोटोज शेयर कर पाक‍िस्‍तानी भारतीय जेट मार गिराने का दावा कर रहे

18 hours ago

Last Updated:May 07, 2025, 23:15 IST

ऑपरेशन सिंदूर के बाद पाकिस्तान न तो सैन्य जवाब दे पा रहा है और न ही अंतरराष्ट्रीय मंचों पर समर्थन जुटा पा रहा है. ऐसे में अब वह सोशल मीडिया और फर्जी दावों के जरिए माहौल को मोड़ने की कोशिश कर रहा है. लेकिन भारत ...और पढ़ें

पुरानी फोटोज शेयर कर पाक‍िस्‍तानी भारतीय जेट मार गिराने का दावा कर रहे

पाक‍िस्‍तानी सोशल मीडिया हैंडल पर फैलाई जा रही गलत खबर.

हाइलाइट्स

पाकिस्तान ने पुरानी तस्वीरें शेयर कर झूठे दावे किए.PIB Fact Check ने पाकिस्तानी दावों को खारिज किया.पाकिस्तान डिजिटल नाटकबाज़ी से नाकामी छिपाने की कोशिश कर रहा है.

ऑपरेशन सिंदूर के बाद पाकिस्तान ने प्रोपेगेंडा वॉर छेड़ दी है. भारतीय एयर स्ट्राइक के जवाब में जहां पाकिस्तान सैन्य कार्रवाई से बचता नजर आ रहा है, वहीं उसकी सोशल मीडिया सेना एक अलग ही मोर्चा खोल चुकी है. पाकिस्तान समर्थित कई सोशल मीडिया हैंडल्स पुराने क्रैश की तस्वीरें शेयर कर झूठा दावा कर रहे हैं कि उन्होंने भारतीय फाइटर जेट्स को मार गिराया है.

भारत सरकार के PIB Fact Check ने ऐसे दावों को सिरे से खारिज करते हुए कहा है कि यह एक “पूरी तरह से संगठित भ्रामक अभियान” है, जिसका उद्देश्य लोगों की सोच और अंतरराष्ट्रीय विमर्श को भटकाना है. PIB फैक्ट चेक ने बताया कि जो फोटो और वीडियो वायरल हो रहे हैं, वे वास्तव में पुराने हैं और वर्तमान ऑपरेशन से कोई संबंध नहीं रखते. एक वीडियो जिसे राफेल जेट गिराए जाने का बताया जा रहा है, वह असल में फरवरी 2025 में ग्वालियर के पास एक IAF Mirage 2000 ट्रेनिंग मिशन के दौरान हुए हादसे का है. इसी तरह, एक और तस्वीर जो मोगा (पंजाब) में 2021 में हुए MiG-21 क्रैश की है, उसे ऑपरेशन सिंदूर से जोड़ा जा रहा है.

🚨 Propaganda Alert 🚨

An old video from September 2019 of the #Pakistan Army raising white flag at LOC to recover bodies of its dead soldiers is being shared by Pakistani handles with the false claim that it is #IndianArmy waving white flags at LOC to retrieve bodies of its… pic.twitter.com/VtC58iqkHr

— PIB Fact Check (@PIBFactCheck) May 7, 2025

राजनीतिक बयानबाजी भी झूठी निकली
पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ ने भी दावा किया कि भारत के कुछ सैनिकों को गिरफ्तार किया गया है. हालांकि बाद में इस दावे को गलत बताया गया और खुद पाकिस्तान की सेना ने इसे वापस ले लिया. भारतीय अधिकारियों का कहना है कि पाकिस्तान इस वक्त “डिजिटल थियेट्रिक्स” यानी डिजिटल नाटकबाज़ी के सहारे अपनी नाकामी छिपाने की कोशिश कर रहा है. उसके सोशल मीडिया हैंडल्स और राजनीतिक चेहरों का मकसद सिर्फ एक है. इतनी तेज़ी और मात्रा में झूठ फैलाना कि सच-झूठ में फर्क करना मुश्किल हो जाए.

authorimg

Gyanendra Mishra

Mr. Gyanendra Kumar Mishra is associated with hindi.news18.com. working on home page. He has 20 yrs of rich experience in journalism. He Started his career with Amar Ujala then worked for 'Hindustan Times Group...और पढ़ें

Mr. Gyanendra Kumar Mishra is associated with hindi.news18.com. working on home page. He has 20 yrs of rich experience in journalism. He Started his career with Amar Ujala then worked for 'Hindustan Times Group...

और पढ़ें

Location :

New Delhi,New Delhi,Delhi

homenation

पुरानी फोटोज शेयर कर पाक‍िस्‍तानी भारतीय जेट मार गिराने का दावा कर रहे

Read Full Article at Source