Last Updated:May 08, 2025, 14:32 IST
PM Modi Meet With NSA Ajit Doval: ऑपरेशन सिंदूर के बाद पहली बार सर्वदलीय बैठ बुलाया गया था. इसी दौरान पीएम मोदी की एनएसए अजीत डोभाल से मुलाकात हुई. मगर चर्चा केंद्रीय गृह सचिव गोविंद मोहन (Central Home Secretar...और पढ़ें

पीएम मोदी ने गृह और अन्य सचिवों संग किया हाई लेवल बैठक.
PM Modi Meet With NSA Ajit Doval: देश की सुरक्षा और पहलगाम के गुनहगारों को सजा देने की तैयारी चल रही है. ऑपरेशन सिंदूर हो गया, पाकिस्तान के 100 आतंकी मारे गए… गिनती जारी है. सीमा तो छोड़िए दिल्ली के साउथ ब्लॉक से लेकर पीएम आवास तक हलचल बढ़ी हुई है. आज सुबह दस साढ़े दस बजे के करीब नेशनल सिक्योरिटी एडवाइजर (एनएसए) अजीत डोभाल के साथ पीएम मोदी की बैठक हुई. मगर इस बैठक के बाद से एक अधिकारी काफी चर्चा हो रही है. वह हैं केंद्रीय गृह सचिव गोविंद मोहन.
दरअसल, एनएसए चीफ के साथ पीएम मोदी की बैठक करीब एक घंटे तक चली. मगर, मोहन के साथ पीएम की बैठक सबसे ज्यादा देर तक हुई. एनसए के साथ बैठक के बाद से लोगों के मन में सवाल उठ रहे हैं कि पीएम मोदी गृह सचिव के साथ किस बात पर चर्चा कर रहे हैं. आपको बताते चलें कि केंद्रीय गृह सचिव के अधीन में सीआरपीएफ, बीएसएफ और राज्य पुलिस बलों सहित सभी केंद्रीय बल आते हैं. यानी कि केंद्रीय सचिव गृह मंत्री अमित शाह के दायें हाथ माने जाते हैं.
एनएसए की पीएम मोदी के साथ बैठक के दौरान गृह मंत्री शाह मौजूद नहीं थे. वह सर्वदलीय बैठक में भाग ले रहे थे. गृह मंत्री की गैर मौजूदगी में प्रधानमंत्री के साथ गृह सचिव का प्रभाव और कद और भी बढ़ जाता है. दरअसल, गृह मंत्री शाह के साथ बैठक में होने वाली चर्चा प्रधानमंत्री गृह सचिव के साथ कर सकते हैं. साथ ही केंद्रीय अर्द्ध-सैनिक और केंद्रीय बलों और राज्य पुलिस से संबंधित सभी महत्वपूर्ण जानकारी गृह सचिव ही दे सकता है.
देश जब दुश्मन देश से तनाव के माहौल से गुजर रहा है. तब एनएसए, गृह सचिव, और गृह मंत्री का कार्य या कहें को वर्क लोड बढ़ जाता है. भारत ने पहलगाम में आतंकियों के कुकृत्य का बदला ऑपरेशन सिंदूर से ले लिया है, मगर टेंशन का माहौल अभी बना हुआ है. सीमावर्ती क्षेत्रों में तनाव बढ़ा हुआ है. तो देश की सुरक्षा रिव्यू गृह सचिव ही दे सकता है. साथ ही अगर, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के आज के बयान को जोड़ा जाए तो ऑपरेशन सिंदूर अभी भी जारी है. तो सुरक्षा का अपडेट प्रधानमंत्री मोदी को केंद्रीय गृह सचिव ही दे सकता है.
दीप राज दीपक 2022 में न्यूज़18 से जुड़े. वर्तमान में होम पेज पर कार्यरत. राजनीति और समसामयिक मामलों, सामाजिक, विज्ञान, शोध और वायरल खबरों में रुचि. क्रिकेट और मनोरंजन जगत की खबरों में भी दिलचस्पी. बनारस हिंदू व...और पढ़ें
दीप राज दीपक 2022 में न्यूज़18 से जुड़े. वर्तमान में होम पेज पर कार्यरत. राजनीति और समसामयिक मामलों, सामाजिक, विज्ञान, शोध और वायरल खबरों में रुचि. क्रिकेट और मनोरंजन जगत की खबरों में भी दिलचस्पी. बनारस हिंदू व...
और पढ़ें
Location :
New Delhi,Delhi