सोफ‍िया का बचपन से था आर्मी में जानें का सपना, बहन की आंखों में आ गए आंसू

3 hours ago

Last Updated:May 08, 2025, 11:05 IST

Sophia Qureshi, Operation Sindoor, India Airstrike, India Pakistan: भारतीय सेना की सोफिया कुरैशी और व्‍योमिका सिंह ने पाकिस्‍तान पर एयर स्‍ट्राइक के बाद ऑपरेशन सिंदूर की जानकारी दी. सोफिया वडोदरा में जन्मी और 1...और पढ़ें

17 साल की उम्र में ज्‍वाइन की इंडियन आर्मी, सोफ‍िया को देख रो पड़ी बहन

Indian Army, Sophia Qureshi, Operation Sindoor: इंडियन आर्मी की अधिकारी सोफ‍िया कुरैशी की कहानी.

हाइलाइट्स

सोफिया कुरैशी 17 साल की उम्र में सेना में शामिल हुईं.सोफिया के दादा और पिता भी भारतीय सेना में थे.ऑपरेशन सिंदूर की प्रेस ब्रीफिंग में सोफिया ने जानकारी दी.

Sophia Qureshi, Operation Sindoor, India Airstrike, India Pakistan: भारत की ओर से पाकिस्‍तान पर किए गए एयर स्‍ट्राइक के बाद सेना की दो महिला अफसरों ने इसकी पूरी जानकारी देश और दुनिया के सामने रखी.उसमें एक सोफ‍िया कुरैशी भी हैं.सोफ‍िया के अलावा एयरफोर्स की विंग कमांडर व्‍योमिका सिंह भी थीं.दोनों ने प्रेस ब्रीफ‍िंग में सेना के ऑपरेशन सिंदूर के बारे में डिटेल जानकारी दी.जिसके बाद दोनों अफसर सुर्खियों में हैं.सोशल मीडिया से लेकर हर तरफ इन दोनों महिला अधिकारियों की खूब तारीफ हो रही है.ऐसे में आइए आपको बताते सोफ‍िया कुरैशी के यहां तक पहुंचने की पूरी कहानी…

भारतीय सेना की कर्नल सोफिया कुरैशी का जन्म 1981 में गुजरात के वडोदरा में हुआ. उनके दादा और पिता दोनों भारतीय सेना में रहे,जिससे सोफिया के मन में भी देश सेवा की भावना बचपन से ही जागृत हो गई. सोफ‍िया के दादा सेना में धार्मिक शिक्षक थे. घर में बचपन से सेना की वर्दी देखी. सोफिया ने अपने दादा और पिता की सैन्य विरासत को गर्व के साथ आगे बढ़ाया और 17 साल की उम्र में सोफ‍िया कुरैशी भी भारतीय सेना में शामिल हो गईं. ‘ऑपरेशन सिंदूर’की प्रेस ब्रीफिंग में उनकी उपस्थिति ने दुनिया भर में चर्चा बटोरी. उनकी जुड़वां बहन शायना सुनसारा ने कई मीडिया से बातचीत में सोफ‍िया के बारे में कई बातें बताईं.

वैज्ञानिक बनना चाहती थी सोफ‍िया
सोफिया की जुड़वां बहन शायना सुनसारा ने बताया कि सोफिया हमेशा से देश के लिए कुछ बड़ा करना चाहती थीं. शायना ने कहा कि वह हमेशा डीआरडीओ में शामिल होकर वैज्ञानिक बनना चाहती थीं और डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम के साथ काम करना उनका सपना था.सोफिया ने वडोदरा के महाराजा सयाजीराव विश्वविद्यालय(MSU)से बायोकेमिस्ट्री में बी.एससीऔर एम.एससी.की डिग्री हासिल की. 1999 में 17 साल की उम्र में सोफ‍िया भारतीय सेना में शामिल हो गईं.

Operation Sindoor: कौन हैं विंग कमांडर व्योमिका सिंह, ऑपरेशन सिंदूर से क्‍या है कनेक्‍शन?

बहन का भी था आर्मी में जाने का सपना
सोफिया की जुड़वां बहन शायना सुनसारा ने सोफिया की उपलब्धियों पर गर्व जताया और कहा कि उनका भी सपना भारतीय सेना में जाने का था, लेकिन मैं उनके जरिए एक आर्मी अफसर बनने का सपना जी रही हूं. एक मीडिया रिपोर्ट के अनुसार यह बताते हुए सोफ‍िया की बहन शायना की आंखों में आंसू आ गए. शायना ने बताया कि सोफिया पहले कई बार वडोदरा आती थीं, लेकिन जब से उनका प्रमोशन हुआ और जिम्मेदारियां बढ़ी तब से वह पहले की तरह बार-बार वडोदरा नहीं आ पातीं. इसके अलावा वह सोशल मीडिया पर अपने बारे में जानकारी शेयर करने से भी बचती हैं और घरवालों को सतर्क रहने को कहती हैं. शायना ने यह भी खुलासा किया कि ऑपरेशन सिंदूर से एक दिन पहले ही उनकी सोफिया से बात हुई थी,लेकिन उन्होंने इस मिशन के बारे में कोई जिक्र तक नहीं किया, जो यह बताता है कि वह अपने काम और कर्तव्‍यों को लेकर कितनी सजग हैं.सोफिया की मां हलीमा कुरैशी ने एक मीडिया से बातचीत में कहा कि सोफिया ने अपने पिता और दादा के नक्शेकदम पर चलकर हमें गौरवान्‍वित किया है.उन्‍होंने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर ने उन महिलाओं को न्याय दिलाया है, जिन्होंने अपने पतियों को खोया.

authorimg

Dhiraj Raiअसिस्टेंट एडिटर

न्यूज़18 हिंदी (Network 18) डिजिटल में असिस्टेंट एडिटर के तौर पर कार्यरत. करीब 13 वर्ष से अधिक समय से मीडिया में सक्रिय. हिन्दुस्तान, दैनिक भास्कर के प्रिंट व डिजिटल संस्करण के अलावा कई अन्य संस्थानों में कार्य...और पढ़ें

न्यूज़18 हिंदी (Network 18) डिजिटल में असिस्टेंट एडिटर के तौर पर कार्यरत. करीब 13 वर्ष से अधिक समय से मीडिया में सक्रिय. हिन्दुस्तान, दैनिक भास्कर के प्रिंट व डिजिटल संस्करण के अलावा कई अन्य संस्थानों में कार्य...

और पढ़ें

homecareer

17 साल की उम्र में ज्‍वाइन की इंडियन आर्मी, सोफ‍िया को देख रो पड़ी बहन

Read Full Article at Source