Last Updated:May 08, 2025, 19:53 IST
INDIA HIT PAK AD SYSYEM: पाकिस्तान इस मुगालते में था कि वह भारत की जमीन पर आसामन से सटीक हमला कर सकेगा. पाक का मुगालता एक झटके में ही खत्म कर दिया. 15 हमले किए सभी नाकाम कर दिए गए. ऑपरेशन सिंदूर के पहले अटैक को...और पढ़ें

पाक HQ-9 कर दिया भारत ने तबाह
हाइलाइट्स
भारत ने लाहौर में पाकिस्तानी HQ-9 एयर डिफेंस सिस्टम को नष्ट किया.पाकिस्तान ने 15 जगहों पर हमले की कोशिश की, सभी नाकाम कर दिए गए.भारत ने S-400, आकाश और MRSAM से पाक हमलों को विफल किया.INDIA HIT PAK AD SYSYEM: पाकिस्तान ने लाहौर की सुरक्षा के लिए एयर डिफेंस सिस्टम तैनात किया था. पाक को लग रहा था कि भारत के पलटवार से उसके शहर को बचाया जा सकेगा. लेकिन गुरुवार की सुबह यह एयर डिफेंस सिस्टम खुद को नहीं बचा सका. भारत ने पाक की हरकत का उसी अंदाज में जवाब देते हुए लाहौर में स्थित पाकिस्तानी HQ-9 एयर डिफेंस सिस्टम को स्ट्राइक से उड़ा दिया. यह जवाब भारत ने पाक के उस कोशिश के खिलाफ उठाया जो उसने 7 और 8 की दरमियानी रात को किया था। पाक ने अवंतीपूरा, श्रीनगर, जम्मू, पठानकोट, अमृतसर, कपूरथला, लुधियाना, जलंधर, भटिंडा, चंडीगढ़, नाल, पठानकोट, फलोदी, उत्तरलाई और भुज में भारतीय वायुसेना के एयरबेस पर हमले की कोशिश की थी. पाक ने हमले के लिए लॉयटरिंग एम्यूनिशन, यूएवी और सर्फेस टू सर्फेस मिसाइल का इस्तेमाल किया, जिसे भारतीय एयर डिफेंस की मदद से नाकाम कर दिया गया.
पाक ने मूव किया था HQ-9
सिस्टम पहलगाम अटैक के बाद पाकिस्तान ने अपने एयर डिफेंस रडार सिस्टम की अतिरिक्त तैनाती भी की थी. खुफिया रिपोर्ट के मुताबिक अखनूर सेक्टर के दूसरी तरफ पाक ने अपने HQ-9 एयर डिफेंस सिस्टम को तैनात किया था. इसके अलावा एक पूरी एयर डिफेंस सिस्टम को राजस्थान के बाड़मेर की दूसरी ओर तैनात किया गया है. पाकिस्तान ने HQ-9 एयर डिफेंस सिस्टम की खरीद साल 2021 में चीन से की थी। इसके कई वेरियंट हैं। पाकिस्तान के पास HQ-9P वेरियंट है. इसे रूसी S-300 की चीनी कॉपी भी कहा जाता है. पाकिस्तान के पास इसकी रेंज करीब 125 किलोमीटर बताई जाती है.
सारे हमले कर दिए नाकाम
भारत के पास एयर डिफेंस का पुख्ता इंतजाम है. 15 जगहों पर हमले की कोशिश पाकिस्तान ने की. हर कोशिश को भारत ने नाकाम कर दिया. भारत के पास अलग-अलग रेंज के रडार और मिसाइल डिफेंस सिस्टम हैं. इस हमले की कोशिश को नाकाम करने के लिए S-400, आकाश एयर डिफेंस सिस्टम और MRSAM से भी पाक अटैक को नाकाम किया गया. टारगेट के हिसाब से भारतीय एयर डिफेंस मिसाइल सिस्टम को लॉन्च किया जाता है.