ऑपरेशन सिंदूर: सायरन, धमाके, अंधेरा, जम्मू के लोगों ने बताया आंखों-देखा मंजर

1 day ago

Last Updated:May 08, 2025, 23:45 IST

Pakistan Attack in Jammu: सांबा, जम्मू, सतवारी में पाकिस्तानी आर्मी ने ड्रोन और मिसाइलें दागीं, लेकिन S-400 ने हमले नाकाम कर दिए. इस हमले कोई नुकसान नहीं हुआ. चश्मदीद ने उस खौफनाक मंजर को बयां किया है.

 सायरन, धमाके, अंधेरा, जम्मू के लोगों ने बताया आंखों-देखा मंजर

सांबा में पाकिस्तानी आर्मी के हमले की तस्वीर.

हाइलाइट्स

पाकिस्तानी हमले को S-400 ने नाकाम किया.हमले में कोई नुकसान या घायल नहीं हुआ.जम्मू में हाई अलर्ट जारी, ब्लैक आउट खत्म.

रास्ते में चल रहे थे अचानक आवाजें आने लगीं और देखते ही देखते धमाके होने लगे… यह कहना है सांबा के लोगों का. सांबा ही नहीं जम्मू, राजपुरा, सतवारी में भी पाकिस्तानी आर्मी ने ड्रोन और मिसाइलें दागीं, लेकिन S-400 ने सारे हमले नाकाम कर दिए . हालांकि इस हमले में कोई नुकसान या किसी के घायल होने की खबर नहीं है.

सांबा के ही रहने वाले दानिश सिंह ने बताया कि हम शाम को डॉक्टर के पास गए थे. बाहर निकले तो सायरन बजने लगा. अचानक लाइट चली गई. देखते ही देखते अफरातफरी मच गई. लोग खुद को बचाने के लिए सुरक्षित जगह खोजने लगे. हम भी बहुत मुश्किल से घर पहुंचे. पूरे इलाके में बिजली गुल हो गई. बार-बार वह मंजर आंखों के सामने आ रहा है. आवाजें सुनाई दे रही हैं.

वहीं, एक अन्य स्थानीय ने बताया कि सतवारी में रिश्तेदार रहते हैं. हमले की खबर मिलते ही हमने उनसे संपर्क करने की कोशिश की, लेकिन बात नहीं हो सकी. हालांकि कुछ देर बाद फोन पर उनसे बातचीत हो गई और उन्होंने बताया कि वह सुरक्षित हैं, लेकिन आसपास के इलाके में तनाव की स्थिति बनी हुई है. स्थानीय लोगों का कहना है कि हम सरकार के साथ हैं. हम आतंकवाद को जड़ से खत्म करना चाहते हैं ताकि भविष्य में पहलगाम, पुलवामा जैसी घटनाएं ना हों. देशवासी जम्मू-कश्मीर ही नहीं, बल्कि भारत के हर कोने में बेफिकर होकर रह सकें.

गुरुवार रात को पाकिस्तान ने सांबा के अलावा जम्मू एयरपोर्ट, जम्मू युनिवर्सिटी, उधमपुर में भी गोले दागे और ड्रोन से हमला किया, लेकिन S-400 ‘सुदर्शन चक्र’ ने सबको मार गिराया. इस हमले में लोगों को कोई नुकसान नहीं पहुंचा है. रक्षा सूत्र के मुताबिक, पाकिस्तान आर्मी की ओर से सतवारी, आरएस पुरा से लेकर अरनिया तक 8 मिसाइलें दागी गईं. सभी को एयर डिफेंस यूनिट की ओर से रोक दिया गया.

बता दें कि जम्मू और आस-पास के इलाकों में ब्लैक आउट खत्म कर दिया गया है. हालांकि LOC पर लगातार गोलीबारी हो रही है. हमले के बाद जम्मू से लेकर अखनूर तक हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है.

authorimg

Dallu Slathia

Seasoned journalist Dallu Slathia brings over 5 years of expertise in digital media, leading coverage across 4 states for Local18- MP, Jharkhand, Himachal Pradesh and Haryana. Her experience in digital journali...और पढ़ें

Seasoned journalist Dallu Slathia brings over 5 years of expertise in digital media, leading coverage across 4 states for Local18- MP, Jharkhand, Himachal Pradesh and Haryana. Her experience in digital journali...

और पढ़ें

Location :

Jammu,Jammu and Kashmir

homenation

ऑपरेशन सिंदूर: सायरन, धमाके, अंधेरा, जम्मू के लोगों ने बताया आंखों-देखा मंजर

Read Full Article at Source