पाक पर भारत का डबल अटैक, सलाल डैम के गेट खोले गए, बाढ़ से तबाह होगा दुश्मन

5 hours ago

Last Updated:May 08, 2025, 23:27 IST

India Pakistan War: भारत-पाकिस्तान तनाव के बीच भारत ने सलाल डैम के गेट खोलकर 'जल प्रहार' किया, जिससे पाकिस्तान के पंजाब और सिंध क्षेत्रों में बाढ़ का खतरा मंडरा रहा है. ऑपरेशन सिंदूर के तहत भारत ने ड्रोन और मिस...और पढ़ें

पाक पर भारत का डबल अटैक, सलाल डैम के गेट खोले गए, बाढ़ से तबाह होगा दुश्मन

भारत ने चिनाब नदी पर बने सलाल डैम के कई गेट खोल दिए हैं. (फाइल फोटो ANI)

हाइलाइट्स

भारत ने सलाल डैम के गेट खोलकर पाकिस्तान में बाढ़ का खतरा बढ़ाया.भारत ने पाकिस्तान के लाहौर और सियालकोट पर ड्रोन हमले किए.भारत की S-400 एयर डिफेंस सिस्टम ने पाकिस्तानी हमले नाकाम किए.

India Attack on Pakistan: भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव के बीच अब जल कूटनीति ने एक नया और आक्रामक मोड़ ले लिया है. जम्मू-कश्मीर में भारी बारिश के चलते भारत ने चिनाब नदी पर बने सलाल डैम के कई गेट खोल दिए हैं. इस कदम से नदी का जलस्तर तेजी से बढ़ गया है, जिससे पाकिस्तान के पंजाब और सिंधु क्षेत्रों में बाढ़ का खतरा मंडराने लगा है.

विशेषज्ञों का कहना है कि भारत की यह नीति अब केवल जवाब नहीं बल्कि दबाव बनाने का तरीका बन गई है. पाकिस्तान को सिंधु जल संधि के तहत पानी के बहाव की कोई जानकारी नहीं दी गई, क्योंकि भारत ने पहले ही इस संधि को निलंबित कर दिया है. ऐसे में अब पाकिस्तान की चिंता और बढ़ गई है.

पढ़ें- उड़नबाज बनने चला था पाकिस्तान, हवा में धुआं हो गया JF-17, जानिए चीन के इस कबाड़ के बारे में सब

बाढ़ का खतरा बढ़ा
पाकिस्तान के जल आयोग के अधिकारियों ने आशंका जताई है कि यदि जलस्तर इसी तरह बढ़ता रहा, तो पाकिस्तान के पंजाब और सिंधु बेल्ट में जन-जीवन पर बड़ा संकट आ सकता है. भारत की यह जल नीति अब ‘जल प्रहार’ कहलाने लगी है. इसे राजनीतिक विश्लेषक सीमाओं पर चल रहे टकराव के बीच दबाव बनाने की एक सधी हुई रणनीति मान रहे हैं.

ये भी पढ़ें- India Pakistan War News LIVE: भारत के जवाबी हमलों से दहले इस्लामाबाद, सियालकोट और लाहौर… दो JF-17 और एक F-16 भी मार गिराए; जारी है ऑपरेशन सिंदूर

हमलों के बाद सख्त हुआ भारत
इसी बीच पाकिस्तान की ओर से जम्मू-कश्मीर और पंजाब के कई इलाकों में हमले किए गए हैं. पठानकोट एयरबेस, जम्मू सिविल एयरपोर्ट, सांबा, आरएस पुरा और अरनिया जैसे इलाकों पर ड्रोन और मिसाइल अटैक की कोशिशें की गईं, जिन्हें भारत की S-400 एयर डिफेंस सिस्टम ने नाकाम कर दिया. राजौरी और पुंछ में भी लगातार फायरिंग की खबर है. इसके अलावा पाकिस्तानी सेना ने केरन (कुपवाड़ा) में भारतीय बंकरों पर भी फायरिंग की.

इस्लामाबाद में भी भारत का अटैक
इसके बाद भारत ने पाकिस्तान के कई शहरों पर हमला किया. भारत के हारोप ड्रोन विमानों ने पाकिस्‍तान की सीमा में एंट्री ली और वहां एक के बाद एक बड़े हमले शुरू कर दिए. भारत ने शुरुआत तो लाहौर और सियालकोट से की थी. बाद में भारतीय वायुसेना पाकिस्‍तान की राजधानी इस्‍लामाबाद तक पहुंच गई.

authorimg

Sumit Kumar

Sumit Kumar is working as Senior Sub Editor in News18 Hindi. He has been associated with the Central Desk team here for the last 3 years. He has a Master's degree in Journalism. Before working in News18 Hindi, ...और पढ़ें

Sumit Kumar is working as Senior Sub Editor in News18 Hindi. He has been associated with the Central Desk team here for the last 3 years. He has a Master's degree in Journalism. Before working in News18 Hindi, ...

और पढ़ें

Location :

New Delhi,Delhi

homenation

पाक पर भारत का डबल अटैक, सलाल डैम के गेट खोले गए, बाढ़ से तबाह होगा दुश्मन

Read Full Article at Source