India Pakistan Tension: भारत और पाकिस्तान तनाव के बीच तुर्की के राष्ट्रपति रेचप तैयप एर्दोआन ने गहरी चिंता जताई है. साथ ही एर्दोआन खुलकर पाकिस्तान के साथ खड़े हुए हैं. उन्होंने चेतावनी दी है कि मिसाइल हमलों के बाद यह स्थिति एक बड़े संघर्ष का रूप ले सकती है. एर्दोआन ने कहा कि हमें डर है कि पाकिस्तान और भारत के बीच बढ़ता तनाव खुले संघर्ष में बदल सकता है. उन्होंने हमलों में मारे गए लोगों के लिए प्रार्थना करते हुए पाकिस्तान की जनता और सरकार के प्रति संवेदना प्रकट की है.
'जांच की मांग बहुत ही जरूरी'
असल में एर्दोआन ने पाकिस्तान द्वारा जम्मू-कश्मीर में हुए आतंकी हमले की अंतरराष्ट्रीय जांच की मांग बहुत ही जरूरी बता दिया और कहा कि तुर्की क्षेत्र में शांति बनाए रखने और संवाद की प्रक्रिया को आगे बढ़ाने के लिए हरसंभव प्रयास कर रहा है.
एर्दोआन ने यह भी लिखा कि मैं इन हमलों में जान गंवाने वाले अपने भाइयों के लिए ईश्वर की कृपा की कामना करता हूं और एक बार फिर से अपने भाई समान लोगों और पाकिस्तान के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त करता हूं.
Pakistan ile Hindistan arasındaki gerilimin çok sayıda sivilin şehit olduğu füze saldırılarıyla sıcak çatışmaya dönüşmesinden endişe duyuyoruz.
Saldırılarda hayatını kaybeden kardeşlerimize Allah’tan rahmet, kardeş Pakistan halkına ve devletine bir kez daha başsağlığı diliyorum.…
— Recep Tayyip Erdoğan (@RTErdogan) May 8, 2025
असल में तुर्की सरकार ने कहा कि दोनों देशों के बीच मिसाइल हमलों से हालात सीधे संघर्ष की ओर बढ़ रहे हैं. जिसमें कई निर्दोष नागरिकों की जान जा चुकी है. तुर्की ने इन हमलों में मारे गए लोगों के लिए शोक व्यक्त करते हुए पाकिस्तान की जनता और सरकार के प्रति संवेदना प्रकट की. प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ से तुर्की के नेतृत्व की बातचीत भी हुई. जिसमें पर चर्चा हुई.
इसके अलावा तुर्की ने पाकिस्तान की ओर से अंतरराष्ट्रीय जांच की मांग को महत्वपूर्ण बताया है और कहा है कि वह क्षेत्र में शांति बहाली के लिए हरसंभव प्रयास कर रहा है. तुर्की ने स्पष्ट किया कि कुछ ताकतें हालात को और भड़काने की कोशिश कर रही हैं. लेकिन वे नहीं चाहते कि यह टकराव वापस न लौटने वाले मोड़ तक पहुंच जाए. तुर्की ने बातचीत के जरिये समाधान निकालने की अपील की है.