India Pakistan War: भारत और पाकिस्तान में छिड़े युद्ध के बीच अमेरिकी लड़ाकू विमान एफ-16 की खूब चर्चा हो रही है. भारत ने दो दिन की लड़ाई में ही पाकिस्तान का चीनी लड़ाकू विमान जेएफ-17 और अमेरिकी फाइटर जेट एफ-16 भी मार गिराया है.
बिजनेस इनसाइडर की रिपोर्ट के अनुसार, भारत के पास करीब 680 के करीब लड़ाकू विमान और हेलीकॉप्टर हैं. जबकि पाकिस्तान के पास इसकी संख्या 410 के करीब हैं.पाकिस्तान के पास 75 के करीब एफ-16 लड़ाकू विमान हैं, हालांकि इनका वो भारत के खिलाफ इस्तेमाल नहीं कर सकता है. अमेरिका ने पाकिस्तान को एफ-16 फाइटर जेट इसी शर्त पर दिया है कि वो इसका इस्तेमाल भारत या किसी अन्य देश के खिलाफ नहीं करेगा. इनका इस्तेमाल सिर्फ आतंकवाद विरोधी अभियान के दौरान ही किया जा सकता है. इन्हें किसी पारंपरिक युद्ध में हथियार के तौर पर पाकिस्तान नहीं ले जा सकता.
वर्ष 2019 में जब ऑपरेशन बालाकोट हुआ था, तब पाकिस्तान ने कथित तौर पर इस शर्त का उल्लंघन किया था. तब भारत के मिग विमान के पायलट विंग कमांडर अभिनंदन वर्धमान ने पाकिस्तान के एफ-16 लड़ाकू विमान को ध्वस्त कर दिया था. अमेरिकी अधिकारियों का कहना है कि अगर पाकिस्तान दोबारा ऐसी शर्तों का उल्लंघन करता है तो ये गंभीर मामला हो सकता है. पाकिस्तान के पास चीन के 25-30 J-10C लड़ाकू विमान हैं, साथ ही JF-17 विमानों का बेड़ा है. लेकिन भारत के खिलाफ लड़ाई में ये फुस्स पटाखा साबित हुए हैं.