अकेले आर्मी एयर डिफेंस ने बताई पाकिस्तान को हैसियत, मार गिराए 45 ड्रोन

8 hours ago

Live now

Last Updated:May 09, 2025, 06:37 IST

India Pakistan War News LIVE Updates: सैन्य सूत्रों ने बताया कि पाकिस्तान की तरफ से आई मिसाइलों एवं ड्रोन ने जम्मू के सतवारी, सांबा, आरएस पुरा एवं अरनिला कस्बों को निशाना बनाने की कोशिश की, लेकिन भारत के एयर डि...और पढ़ें

अकेले आर्मी एयर डिफेंस ने बताई पाकिस्तान को हैसियत, मार गिराए 45 ड्रोन

श्रीनगर में ब्लैकआउट के दौरान की तस्वीर.

India Pakistan War News: भारत ने पाकिस्तान के कायराना हमले का जवाब देना शुरू कर दिया है. पाकिस्तान ने गुरुवार शाम को जम्मू-कश्मीर और राजस्थान के सीमा क्षेत्रों में हवाई हमले और ड्रोन हमले करके तनाव को और भड़का दिया. शुक्रवार आधी रात के बाद, भारतीय नौसेना ने अरब सागर में पाकिस्तान के कई टारगेट्स के खिलाफ ऑपरेशन शुरू किया. भारत ने पहले ही साफ कर दिया था कि उसकी कार्रवाई कंट्रोल और नपी-तुली होगी, लेकिन पाकिस्तान के हमलों का “जैसे को तैसा” जवाब दिया जाएगा. सरकार ने कहा था, “भारतीय सशस्त्र बल तनाव को ना बढ़ाने की अपनी प्रतिबद्धता को दोहराते हैं, बशर्ते कि इसे पाकिस्तानी सेना भी माने.”

भारत ने पाकिस्तान के हमलों का जवाब देते हुए ना सिर्फ इस्लामाबाद को निशाना बनाया, बल्कि रावलपिंडी, पेशावर और लाहौर में भी जवाबी हमला किया. भारत ने बृहस्पतिवार रात को जम्मू, पठानकोट, उधमपुर एवं कुछ अन्य स्थानों पर सैन्य प्रतिष्ठानों पर पाकिस्तान द्वारा मिसाइल एवं ड्रोन से हमला किए जाने के प्रयासों को विफल कर दिया.

अखनूर, सांबा, बारामूला और कपुवाड़ा तथा विभिन्न स्थानों पर विस्फोट और सायरन की आवाज सुनी गईं. भारतीय सेना ने पाकिस्तान से लगने वाली सीमा पर रात के समय बड़े पैमाने पर एयर अलर्ट ऑपरेशन चलाया. भारत के एस-400 सहति तमाम एयर डिफेंस सिस्टम ने पाकिस्तान के तमाम मिसाइलों और ड्रोन को हवा में ही मार गिराया.

India Pakistan War News LIVE: 'पाकिस्तान को टेररिस्ट स्पॉन्सर देश घोषित करे अमेरिका'

पूर्व पेंटागन अधिकारी माइकल रुबिन ने एक बड़ा बयान है. उन्होंने कहा, “आतंकवाद को समर्थन देकर पाकिस्तान ने संघर्ष शुरू किया; अब समय आ गया है कि अमेरिका उसे आतंकवाद प्रायोजक राष्ट्र घोषित करे.” पहलगाम हमले के बाद भारत ने इसका बदला लेने के लिए 7 मई को ‘ऑपरेशन सिंदूर’ शुरू किया था, जिसके बाद से पाकिस्तान बौखलाया हुआ है और लगातार भारत के सीमाई राज्यों पर मिसाइल से हमले कर रहा है.

India Pakistan War News LIVE: 'भारत और पाकिस्तान जंग में शामिल नहीं होगा अमेरिका'

न्यूयॉर्क: भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव के बीच, अमेरिका ने कहा है कि वह एक ऐसे युद्ध में शामिल नहीं होगा जो “मूल रूप से हमारा मामला नहीं है”. हालांकि अमेरिका भारत और पाकिस्तान को नियंत्रित नहीं कर सकता, वह इन दोनों परमाणु-सशस्त्र पड़ोसियों को तनाव कम करने के लिए प्रोत्साहित कर सकता है, उपराष्ट्रपति जे डी वेंस ने गुरुवार को एक टीवी इंटरव्यू में कहा. वेंस से जब पूछा गया कि ट्रंप प्रशासन भारत और पाकिस्तान के बीच संभावित परमाणु युद्ध के बारे में कितना चिंतित है, तो उन्होंने कहा, “देखिए, हम किसी भी समय परमाणु शक्तियों के टकराने और बड़े संघर्ष के बारे में चिंतित हैं.”

India Pakistan War News LIVE: पुंछ में पाकिस्तान की तरफ से रातभर होती रही गोलाबारी

जम्मू-कश्मीर के पुंछ में नियंत्रण रेखा (एलओसी) के पास पाकिस्तान की तरफ से रातभर गोलाबीर होती रही. सुरक्षा के लिहाज से सभी नागरिकों को पहले इलाके से हटा दिया गया था. हालांकि, पाकिस्तान के हर हमले को सेना ने नाकाम कर दिया. और जवाबी कार्रवाई की.

India Pakistan War News LIVE: 'चीन के मिसाइल सिस्टम का इस्तेमाल कर रहा पाकिस्तान, लेकिन S-400 बेमिसाल है'

नई दिल्ली. सीमा राज्यों के विभिन्न हिस्सों में पाकिस्तान के ड्रोन और मिसाइलों को रोके जाने पर डिफेंस एक्सपर्ट प्रफुल बक्शी ने कहा, “यह साबित करता है कि यह पाकिस्तानी हमला था. यह भी साबित हो चुका है कि पाकिस्तान चीनी आधारित मिसाइल सिस्टम का उपयोग कर रहा है. कुल मिलाकर, पाकिस्तान आक्रामक है और हमारे हमले के बाद जवाबी कार्रवाई करने की कोशिश कर रहा है, और अब वह हमले करना चाहता है… S400 एक बहुत ही असरदार डिफेंस सिस्टम है…”

India Pakistan War News LIVE: 'सभी घर के अंदर रहें और खिड़कियों से दूर रहें और रोशनी बंद रखें'

अमृतसर के डीपीआरओ ने एक बयान में कहा, “सभी नागरिकों से अनुरोध है कि वे घर के अंदर रहें और खिड़कियों से दूर रहें और रोशनी बंद रखें और खिड़की के पर्दे खींचे रहें. घबराने की जरूरत नहीं है, अभी सायरन बजेगा और संदेश स्पष्ट होने पर हम दोबारा संदेश भेजेंगे. हमारे सशस्त्र बल काम पर हैं और हमें घर के अंदर रहकर उनका समर्थन करने की जरूरत है. घबराने की जरूरत नहीं.”

India Pakistan War News LIVE: राजौरी और जम्मू में पाकिस्तान की गोलाबारी, धमाकों से गूंज रहा इलाका

पाकिस्तान की तरफ से जम्मू में लगातार बमबारी की जा रही है. राजौरी में भी गोलाबारी का सिलसिला नहीं थम रहा. दो घंटे 7 मिनट्स कई गोले दागे गए. अभी भी गोलाबारी जारी. 4 बजकर 21 मिनट्स से लेकर 4:29 तक धमाकों की आवाज़ सुनी गई. जम्मू में फिर ज़ोरदार धमाकों की आवाज़ सुनी गई है. ब्लास्ट की तरह धमाका हुआ.

India Pakistan War News LIVE: बॉर्डर पर घुसपैठ की बड़ी कोशिश नाकाम

‘ऑपरेशन सिंदूर’ के बाद अलर्ट मोड पर तैयार भारतीय सुरक्षा बलों ने जम्मू-कश्मीर के सांबा जिले में अंतर्राष्ट्रीय सीमा पर घुसपैठ की बड़ी कोशिश को नाकाम कर दिया है. सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) ने इसकी पुष्टि की. बीएसएफ जम्मू ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में बताया, ‘8 मई 2025 को रात लगभग 11 बजे, बीएसएफ ने जम्मू-कश्मीर के सांबा जिले में अंतर्राष्ट्रीय सीमा पर घुसपैठ की एक बड़ी कोशिश को नाकाम कर दिया.’

India Pakistan War Update: क्या बोले कर्नल सोफिया के ससुर?

बेलगावी, कर्नाटक: कर्नल सोफिया कुरैशी को आज देश का बच्चा-बच्चा जान गया है. उनके ससुर, गौसाब बागेवाड़ी ने कहा, ‘मेरी बहू ने मुझे गौरवान्वित किया है… वह करीब 6 महीने पहले यहां आई थी. गांव के लोग मुझसे मिल रहे हैं और मुझे बधाई दे रहे हैं. मैं अभी बहुत खुश हूं. जब मैंने अपने बेटे से बात की, तो उसने मुझे बताया कि उसे लेकर चिंता करने की कोई जरूरत नहीं है…’

India Pakistan War LIVE: पुंछ, राजौरी में धमाके सुने गए

जम्मू कश्‍मीर के पुंछ और राजौरी में नियंत्रण रेखा (Line of Control) के पास धमाकों की आवाज सुनी गई. पाकिस्तानी फौज लगातार सीमापार से शेलिंग कर रही है. एहतियात के तौर पर पूरे जम्मू में फिर से ब्लैकआउट कर दिया गया है.

India Pakistan News LIVE: पुंछ, राजौरी, कुपवाड़ा में आधी रात को जारी है गोलीबारी, पाकिस्‍तान को दिया जाएगा जवाब

India Pakistan News LIVE: लाइन ऑफ कंट्रोल से जुड़े पुंछ, राजौरी, कुपवाड़ा क्षेत्र में आधी रात को भी पाकिस्‍तान की तरफ से लगातार गोलीबारी की जा रही है. इसका जवाब भारत की तरफ से लगातार दिया जा रहा है। सेना चुन-चुन कर पाकिस्‍तान की इस हिमाकत का जवाब दे रही है.

India Pakistan News LIVE: भारत से भिड़ रहा था पाकिस्‍तान, उधर बलोच लिब्रेशन आर्मी ने पाक आर्मी की चौकियों पर किया हमला

India Pakistan News LIVE: भारत से उलझकर अपने लिए आफत मोल लेने वाले पाकिस्‍तान के सेना प्रमुख आसिम मुनीर के लिए देश की पश्चिमी सीमा पर भी अब आफत आ गई है. बलोच लिब्रेशन आर्मी ने एक एक कर पाकिस्‍तानी आर्मी की चौकियों को निशाना बनाना शुरू कर‍ दिया है. पाकिस्‍तान अपने ही देश में बुरी तरह से घिरा हुआ नजर आ रहा है.

India Pakistan News LIVE: सांभा सेक्‍टर में पाकिस्‍तान ने की घुसपैठ की कोशिश, भारतीय सेना ने किया नाकाम

India Pakistan News LIVE: सांभा में घुसपैठ की कोशिश को भारतीय आर्मी ने किया नाकाम. रात 11 बजे सांभा में घुसपैठ की कोशिश की गई थी, जिसे नाकाम कर दिया गया. आज पाकिस्‍तान की सेना ने बिना उकसावे के भारत पर अटैक किया. जिसके बाद भारत की तरफ से ऐसा बदला लिया गया, जिसे पाकिस्‍तान याद रखेगा.

India Pakistan News LIVE: J&K में फिर गोलीबारी शुरू

पाकिस्तान ने ड्रोन हमले नाकाम होने के बाद सीमा पर गोलीबारी तेज कर दी है. कुपवाड़ा, पुंछ और राजौरी में फिर से शेलिंग की खबर है. भारतीय सेना करारा जवाब दे रही है. बॉर्डर के करीबी एरियाज से लोगों को सुरक्षित जगह पर पहले ही पहुंचा दिया गया था.

Ind Pak War LIVE: पाकिस्तान सरकार के खिलाफ प्रदर्शन

पाकिस्तान में गृह युद्ध जैसे हालात हैं. शहबाज शरीफ की सरकार के खिलाफ लोग सड़कों पर उतर आए हैं. पूर्व पीएम इमरान खान के समर्थकों ने शरीफ और आर्मी चीफ आसिम मुनीर के खिलाफ नारेबाजी की.

India Pakistan News LIVE: पहलगाम के अपराधियों को जवाबदेह ठहराया जाए, बोला अमेरिका

अमेरिकी विदेश विभाग की प्रवक्ता टैमी ब्रूस ने कहा, ‘इस बात पर कुछ चर्चा है कि पाकिस्तान आतंकवादी हमले के संबंध में जो कुछ हुआ है, उसकी स्वतंत्र जांच चाहता है. हम चाहते हैं कि अपराधियों को जवाबदेह ठहराया जाए और हम इस दिशा में किसी भी प्रयास का समर्थन करते हैं… हम भारत और पाकिस्तान से इस मामले में जिम्मेदाराना समाधान की दिशा में काम करने का आग्रह करते हैं. हम यह भी कहना चाहते हैं कि इस विशेष मामले में अभी जो बात मायने रखती है, वह यह है कि फोन कॉल हुई और हम दोनों सरकारों के साथ कई स्तरों पर बातचीत कर रहे हैं. हम इस बात पर चर्चा नहीं करेंगे कि क्या बातचीत हुई या हमने क्या संदेश दिया…’

#WATCH | #OperationSindoor | US State Department Spokesperson Tammy Bruce says, “There’s some discussion that Pakistan wants an independent investigation as to what has happened regarding the terrorist attack. We want the perpetrators to be held accountable and are supportive of… pic.twitter.com/r765aGVJ3F

— ANI (@ANI) May 8, 2025

India Pakistan War News In Hindi: अमेरिका ने पाकिस्तान और भारत से क्या कहा?

अमेरिकी विदेश विभाग की प्रवक्ता टैमी ब्रूस ने कहा, ‘आज सुबह विदेश मंत्री मार्को रुबियो ने पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ और विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर से बात की. दोनों कॉल में विदेश मंत्री ने तत्काल तनाव कम करने की आवश्यकता पर जोर दिया और हिंसा को समाप्त करने का आह्वान किया. उन्होंने भारत और पाकिस्तान के बीच सीधी बातचीत के लिए अमेरिकी समर्थन व्यक्त किया और संचार में सुधार के लिए निरंतर प्रयासों को प्रोत्साहित किया.’

India Pakistan War News Today: जयशंकर ने 10 देशों के विदेश मंत्रियों से की बात

‘ऑपरेशन सिंदूर’ पर विदेश मंत्री एस जयशंकर ने पिछले 48 घंटे में 10 विदेश मंत्रियों से बात की है:

कतर के पीएम और विदेश मंत्री MBA अल थानी जापान के विदेश मंत्री ताकेशी इवाया फ्रांस के विदेश मंत्री जीन नोएल बैरेट जर्मनी के विदेश मंत्री जोहान वेडफुल स्पेन के विदेश मंत्री जोस मैनुअल अल्बारेस सऊदी अरब के विदेश राज्य मंत्री से दिल्ली में मुलाकात की और बात की ईरान के विदेश मंत्री सैयद अब्बास Araghchi से मुलाकात की और बात की अमेरिका के विदेश मंत्री मार्को रूबियो यूरोपियन यूनियन की विदेश मामलों की प्रमुख/प्रतिनिधि से बात की इटली के डिप्टी पीएम और विदेश मंत्री से बात की

India Pakistan News LIVE: 'यह तो ट्रेलर है, पाकिस्तान को नक्शे से मिटा देंगे'

महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे ने कहा, ‘पाकिस्तान में भारत पर हमला करने की हिम्मत नहीं है. भारत और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उसे सबक सिखाया है. अगर वह इस समय भारत के खिलाफ कुछ भी करता है, तो हमारे सशस्त्र बल पाकिस्तान को मिटा देंगे, और पाकिस्तान नक्शे पर दिखाई नहीं देगा… यह तो बस ट्रेलर है. अगर पाकिस्तान ज्यादा चालाकी करने की कोशिश करेगा, तो उसे मुंहतोड़ जवाब मिलेगा. हमारे सशस्त्र सैनिकों ने किसी भी नागरिक पर हमला नहीं किया है. उन्होंने केवल इन आतंकवादियों के ठिकानों को नष्ट किया है और उन्हें सबक सिखाया है…’

India Pakistan News LIVE: PM शहबाज शरीफ के घर के पास ड्रोन गिरा

भारत ने आज अपनी जवाबी कार्रवाई से पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ को तबाही की लाइव झलक दिखला दी. सूत्रों के अनुसार, भारत ने एक ड्रोन लाहौर में शरीफ के आवास के पास भी दागा. फिरोजपुर रोड पर शरीफ का घर है. इस ड्रोन स्ट्राइक ने पाकिस्तानी फौज के होश उड़ा दिए हैं.

भारत पाकिस्तान LIVE News: पंजाब में तीन दिन तक स्कूल-कॉलेज बंद

भारत-पाक सीमा पर बढ़ते तनाव को देखते हुए पंजाब सरकार ने राज्य भर के सभी स्कूल, कॉलेज और यूनिवर्सिटीज़ को अगले तीन दिनों के लिए बंद रखने का आदेश दिया है. पंजाब के शिक्षा मंत्री हरजोत सिंह बैंस ने X पर जानकारी देते हुए कहा, ‘स्थिति की गंभीरता को देखते हुए पंजाब के सभी शैक्षणिक संस्थान – सरकारी, प्राइवेट और एडेड – अगले तीन दिनों तक पूरी तरह बंद रहेंगे.’ चंडीगढ़ प्रशासन ने भी शनिवार तक सभी स्कूल बंद रखने का फैसला लिया है, जबकि पंचकूला (हरियाणा) में शुक्रवार और शनिवार को स्कूल-कॉलेज बंद रहेंगे. इस बीच पंजाब यूनिवर्सिटी ने 9, 10 और 12 मई की परीक्षाएं स्थगित कर दी हैं. पंजाब के सीमावर्ती जिलों में हाई अलर्ट है, पुलिसकर्मियों की छुट्टियां रद्द कर दी गई हैं और कई शहरों में गुरुवार शाम ब्लैकआउट लागू किया गया.

Location :

New Delhi,Delhi

homenation

अकेले आर्मी एयर डिफेंस ने बताई पाकिस्तान को हैसियत, मार गिराए 45 ड्रोन

Read Full Article at Source