पाक का एक और चीनी माल ढेर, क्या है A-100 रॉकेट लॉन्चर? जिसे भारत ने किया खाक

7 hours ago

Last Updated:May 09, 2025, 13:30 IST

INDIA Destroyed Pakistani Rocket: भारत-पाकिस्तान जंग के बीच बड़ी खबर आ रही है. बीती रात पाकिस्तान ने भारत के 8 लोकेशन्स पर हमला किया था. मगर, भारत की मजबूत एयर डिफेंस सिस्टम ने उनके सारे हमले को नाकाम कर दिया. ...और पढ़ें

पाक का एक और चीनी माल ढेर, क्या है A-100 रॉकेट लॉन्चर? जिसे भारत ने किया खाक

'मेड इन चाइना' पाकिस्तान वह हथियार जिसे भारत ने मार गिराया.

हाइलाइट्स

भारत ने पाक का चाइनीज A-100 रॉकेट लॉन्चर तबाह किया.राजौरी के जंगल में A-100 मल्टी रॉकेट लॉन्चर का मलबा मिला.A-100 लॉन्चर की रेंज 100-120 किमी है.

INDIA Destroyed Pakistani Rocket: भारत-पाक जंग के बीच एक बड़ी खबर आ रही है. भारतीय एयर डिफेंस सिस्टम ने पाकिस्तान एक रॉकेट लॉन्चर को तबाह कर दिया है. दरअसल, दरअसल इस जंग में पाकिस्तान चाइना मेड हथियारों का प्रयोग कर रहा है. कहते हैं ना चाइनीज माल की कोई गारंटी नहीं होती, चीन के सभी हथियार ठीक उसी तरह से साबित हुए हैं. एक-एक करके भारत ने पाकिस्तान के कई चाइना मेड हथियार को तबाह कर दिया है. अब खबर आ रही है कि राजौरी जिला के सुंदरबनी में पाकिस्तान के चाइना मेड मल्टी रॉकेट लॉन्चर ए-100 (Multi Rocket Launcher Debris) मिले हैं.

खबर आ रही है कि राजौरी के सुंदरबनी जंगल में मेड इन चाइना के ए-100 मल्टी रॉकेट लॉन्चर के मलबे मिले हैं. लोगों ने इसे सोशल मीडिया पर शेयर किया है. गुरुवार की रात के अटैक के बाद भारत की सेना ने पाकिस्तान के कई युद्ध के हथियार, फाइटर जेट और मिसाइल को हवा में ही तबाह कर दिया है. इसी लिस्ट में शामिल है पाकिस्तान का मेड इन चाइना ए-100 (A-100 Multi Rocket Launcher). चलिए जानते हैं इसके बारे में.

मेड इन चाइना
A-100 मल्टीपल रॉकेट लॉन्चर एक एडवांस रॉकेट आर्टिलरी सिस्टम है. इसे मुख्य रूप से चीन ने विकसित किया गया है. इसका उपयोग पाकिस्तान सेना द्वारा किया जाता है. यह सिस्टम अपनी लंबी रेंज, तेजी से दोबारा लोड करने की क्षमता और विभिन्न प्रकार के युद्ध सामग्री ले जाने की विशेषता के लिए जाना जाता है.

डिजाइन-
A-100 लॉन्चर TAS5380 8×8 व्हील्ड ट्रक चेसिस पर आधारित है. इसकी वजह से यह तेजी से मूवमेंट कर सकता है. इसमें 10 लॉन्चर ट्यूब्स हैं, जो दो ब्लॉक में अरेंज्ड हैं. इसमें ऊपरी हिस्से में चार और निचले हिस्से में छह ट्यूब्स लगे हैं. रॉकेट लॉन्च करने से पहले चार हाइड्रॉलिक स्टेबलाइजर्स को जमीन पर उतारा जाता है.

रेंज A-100 की अधिकतम रेंज 100-120 किलोमीटर है. यह विभिन्न प्रकार के वारहेड्स ले जा सकता है, जैसे हाई एक्सप्लोसिव (HE), क्लस्टर मुनिशन, और एंटी-टैंक माइंस. प्रत्येक रॉकेट का वजन और पेलोड क्षमता इसे बड़े भूभाग को नष्ट करने में सक्षम बनाती है. इसके कई वेरिएंट्स हैं, A-200 और A-300, में जीपीएस और इनर्शियल नेविगेशन सिस्टम (INS) के साथ और भी लंबी रेंज (क्रमशः 200 किमी और 290 किमी) है. A-200 में लॉन्चर ट्यूब्स की व्यवस्था अलग है, जिसमें तीन पंक्तियों में आठ ट्यूब्स होते हैं.

रिलोडिंग की टाइमिंग-
A-100 का रिलोडिंग समय लगभग 20 मिनट है. यह तेजी से दोबारा हमला करने में सक्षम बनाता है. इसमें कैस्केड इनर्शियल टर्मिनल गाइडेंस सिस्टम है, जिसे जीपीएस द्वारा अपडेट किया जाता है, जिससे इसकी सटीकता बढ़ जाती है. इसे सिस्टम “शूट-एंड-स्कूट” सिस्टम कहते हैं. इसकी वजह से यह तेजी से फायर करने के बाद स्थान बदल सकता है, इससे दुश्मन की जवाबी कार्रवाई से बचा जा सकता है. पाकिस्तान सेना ने 2019 में A-100 रॉकेट को अपने आर्टिलरी कोर के मल्टीपल लॉन्च रॉकेट सिस्टम (MLRS) में शामिल किया था.

authorimg

Deep Raj Deepak

दीप राज दीपक 2022 में न्यूज़18 से जुड़े. वर्तमान में होम पेज पर कार्यरत. राजनीति और समसामयिक मामलों, सामाजिक, विज्ञान, शोध और वायरल खबरों में रुचि. क्रिकेट और मनोरंजन जगत की खबरों में भी दिलचस्पी. बनारस हिंदू व...और पढ़ें

दीप राज दीपक 2022 में न्यूज़18 से जुड़े. वर्तमान में होम पेज पर कार्यरत. राजनीति और समसामयिक मामलों, सामाजिक, विज्ञान, शोध और वायरल खबरों में रुचि. क्रिकेट और मनोरंजन जगत की खबरों में भी दिलचस्पी. बनारस हिंदू व...

और पढ़ें

Location :

Rajauri,Rajouri,Jammu and Kashmir

homenation

पाक का एक और चीनी माल ढेर, क्या है A-100 रॉकेट लॉन्चर? जिसे भारत ने किया खाक

Read Full Article at Source