jp nadda Health Review Meeting, union health ministry, india pakistan war, pak

6 hours ago

Last Updated:May 09, 2025, 19:15 IST

India Pakistan News Today: भारत-पाक जंग जैसे हालातों के बीच स्वास्थ्य मंत्री जे पी नड्डा ने इमरजेंसी स्वास्थ्य सेवाओं पर रिव्‍यू बैठक की. AIIMS और अन्य अस्पतालों को तैयार रखा गया है. राज्यों से तालमेल और 24x7 क...और पढ़ें

jp nadda Health Review Meeting, union health ministry, india pakistan war, pak

भारत सरकार इमरजेंसी रिस्‍पॉन्‍स के लिए तैयार हैं. (News18)

नई दिल्‍ल्‍ली. भारत-पाकिस्‍तान तनाव के बीच केंद्र सरकार ने स्वास्थ्य सेवाओं को पूरी तरह तैयार करने के लिए कमर कस ली है. इसी कड़ी में केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जे पी नड्डा ने शुक्रवार को स्वास्थ्य मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ एक हाई-लेवन रिव्‍यू मीटिंग की. इस बैठक में देशभर में आपातकालीन स्वास्थ्य सेवाओं की तैयारी की विस्तार से समीक्षा की गई. बैठक में स्‍वास्‍थ्‍य मंत्री को बताया गया कि इमरजेंसी से निपटने के लिए एम्बुलेंस तैनाती, जरूरी दवाओं, उपकरणों, ब्लड वायलों और मेडिकल सप्लाई की उपलब्धता सुनिश्चित की गई है. अस्पतालों में बेड, ICU और HDU की तैयारी, BHISHM क्यूब्स और मोबाइल ट्रॉमा केयर यूनिट्स की तैनाती पर भी जानकारी दी गई.

AIIMS और बड़े अस्पतालों की तैयारी
AIIMS नई दिल्ली और दूसरे केंद्रीय अस्पतालों ने डॉक्टरों और नर्सों को जरूरी सप्लाई के साथ स्टैंडबाय पर रखा है. उन्हें राज्य और ज़िला प्रशासन, सशस्त्र बलों, निजी अस्पतालों और अन्य चिकित्सा संस्थानों से तालमेल बनाने के निर्देश दिए गए हैं ताकि आपात स्थिति में तुरंत एक्शन लिया जा सके. AIIMS, PGIMER, JIPMER जैसे प्रमुख संस्थानों में डिजास्‍टर मैनेजमेंट की मॉक ड्रिल करवाई गई हैं. CPR, फर्स्ट एड और बेसिक लाइफ सपोर्ट जैसे जरूरी विषयों पर नए ट्रेनिंग मॉड्यूल शुरू किए गए हैं, जिनमें रेड क्रॉस, NIHFW, और iGOT का सहयोग लिया जा रहा है.

राज्यों से तालमेल और 24×7 कंट्रोल रूम
स्वास्थ्य सचिव ने जानकारी दी कि सभी राज्यों, केंद्र शासित प्रदेशों और सरकारी अस्पतालों के साथ लगातार संपर्क में हैं ताकि हर स्तर पर तालमेल और तुरंत एक्शन सुनिश्चित की जा सके. स्वास्थ्य मंत्री ने यह निर्देश दिए कि सभी इमरजेंसी हेल्थ सिस्टम पूरी तरह से सुसज्जित और सक्रिय रहें. खासकर सीमा वाले जिलों में राज्य सरकारों के साथ ज़मीनी स्तर पर तालमेल मजबूत करने पर ज़ोर दिया गया है.साथ ही मंत्रालय में 24×7 कंट्रोल एंड कमांड सेंटर सक्रिय कर दिया गया है जो हर गतिविधि की निगरानी करेगा और राज्यों को आवश्यक सहायता देगा.

authorimg

Sandeep Gupta

पत्रकारिता में 14 साल से भी लंबे वक्‍त से सक्रिय हूं. साल 2010 में दैनिक भास्‍कर अखबार से करियर की शुरुआत करने के बाद नई दुनिया, दैनिक जागरण और पंजाब केसरी में एक रिपोर्टर के तौर पर काम किया. इस दौरान क्राइम और...और पढ़ें

पत्रकारिता में 14 साल से भी लंबे वक्‍त से सक्रिय हूं. साल 2010 में दैनिक भास्‍कर अखबार से करियर की शुरुआत करने के बाद नई दुनिया, दैनिक जागरण और पंजाब केसरी में एक रिपोर्टर के तौर पर काम किया. इस दौरान क्राइम और...

और पढ़ें

homenation

jp nadda Health Review Meeting, union health ministry, india pakistan war, pak

Read Full Article at Source