India Pak War: बड़ी जंग की तैयारी? खाली कराया गया आसमान, बंद हुए 15 एयरपोर्ट

7 hours ago

Last Updated:May 09, 2025, 12:06 IST

Operation Sindoor: भारत और पाकिस्‍तान के बीच जारी युद्ध को देखते हुए नौ राज्‍यों के 15 एयरपोर्ट से सभी उड़ानों को रद्द कर दिया गया है. किस राज्‍य के कौन से एयरपोर्ट किए गए बंद, जानने के लिए पढ़ें आगे...

 बड़ी जंग की तैयारी? खाली कराया गया आसमान, बंद हुए 15 एयरपोर्ट

एहतियातन बंद किए गए कई एयरपोर्ट.

हाइलाइट्स

भारत-पाक बॉर्डर पर स्थित 15 एयरपोर्ट को किया गया बंद.इंडिगो-स्‍पाइजेट जेट ने रद्द की अपनी सभी फ्लाइट्स.एयर इंडिया ने भी रद्द की इन एयरपोर्ट्स के लिए फ्लाइट.

India Attacks Pakistan: भारत और पाकिस्‍तान के बीच तेज होते हमलों के बीच बड़ी जंग की तैयारी हो गई है. इन तैयारियों के मद्देनजर गुजरात, राजस्‍थान, पंजाब और राजस्‍थान के आसमान को पूरी तरह से खाली करा लिया गया है. इन 4 राज्‍यों के आसमान पर अब किसी भी कामर्शियल फ्लाइट्स की उड़ान पर पूरी तरह से प्रतिबंध लगा दिया गया है. इसके अलावा, हिमाचल प्रदेश के धर्मशाला एयरपोर्ट को भी कामर्शियल उड़ानों के लिए बंद कर दिया गया है.

उल्‍लेखनीय है कि बीती दो रातों से पाकिस्‍तान लगातार भारत के सीमावर्ती इलाकों पर ड्रोन और मिसाइल से हमले की कोशिश कर रहा है. हालांकि यह बात दीगर है कि पाकिस्‍तान की तरफ से की गई सभी कोशिशों को भारतीय सेना ने चुकटी में मसलते हुए नाकाम हो गया है. दोनों दिनों के भीतर पाकिस्‍तान ने भारत के अगल अलग ठिकानों पर बड़ी संख्‍या में मिसाइल और ड्रोन दागे हैं. लेकिन वह अपनी एक भी नापाक कोशिश में कामयाब नहीं हो सका है.

इन राज्‍यों के 15 एयरपोर्ट हुए बंद
वहीं, इस बीच पैसेंजर्स की सुरक्षा को ध्‍यान में रखते हुए 9 राज्‍यों के 15 एयरपोर्ट को पूरी तरह से बंद कर दिया गया है. साथ ही, इन एयरपोर्ट्स से उड़ान भरने वाली सभी फ्लाइट्स को कैंसिल कर दिया गया है. इंडिगो की तरफ से जारी पैसेंजर एडवाइजरी में बताया है कि जम्‍मू और कश्‍मीर के श्रीनगर और जम्‍मू, पंजाब के अमृतसर, हिमाचल प्रदेश के धर्मशाला, राजस्‍थान के बीकानेर, जोधपुर, किशनगढ़ और गुजरात के राजकोट से सभी फ्लाइट को कैंसिल कर दिया गया है.

इसके अलावा, चड़ीगढ़ एयरपोर्ट से भी इंडिगो एयरलाइंस ने सभी फ्लाइट्स को रद्द कर दिया है. एयरलाइंस के अनुसार, यह कैंसिलेशन 10 मई 2025 की रात्रि 23:59 बजे तक के लिए है.

स्‍पाइस जेट ने रद्द की अपनी ये फ्लाइट
वहीं, स्‍पाइस जेट एयरलाइंस ने पैसेंजर एडवाइजरी जारी की है कि मौजूदा परिस्थितियों को देखते हुए लेह, श्रीनगर, जम्‍मू, धर्मशाला, कांडला और अमृतसर से सभी फ्लाइट को रद्द कर दिया गया है. इन सभी एयरपोर्ट से 10 मई 2025 की रात 5:29 बजे तक स्‍पाइस जेट की सभी फ्लाइट रद्द रहेंगी.

एयर इंडिया ने भी जारी की पैसेजर एडवाइजरी
वहीं, एयर इंडिया ने पैसेंजर एडवाइजरी जारी करते हुए बताया कि मौजूद परिस्थितियों को देखते हुए जम्मू, श्रीनगर, लेह, जोधपुर, अमृतसर, भुज, जामनगर, चंडीगढ़ और राजकोट एयरपोर्ट को बंद कर दिया गया है. लिहाजा, इन एयरपोर्ट से आवागमन करने वाली सभी फ्लाइट को 10 मई को 0529 बजे तक के लिए रद्द कर दिया गया है. एयरलाइंस ने पैसेंजर को ऑफर किया है कि इस दौरान फ्लाइट रिशेड्यूल या कैंसिल कराने वाले पैसेंजर से कोई फीस नहीं ली जाएगी. वहीं, एयर इंडिया एक्‍सप्रेस ने अमृतसर, ग्‍वालियर, जम्‍मू, श्रीनगर और हिंडन एयरपोर्ट से ऑपरेट होने वाली सभी फ्लाइट को 10 मई की सुबह 05:30 बजे तक के लिए कैंसिल कर दिया गया है.

बंद किए गए ये एयरपोर्ट
1. श्रीनगर एयरपोर्ट (जम्‍मू और कश्‍मीर)
2. जम्‍मू एयरपोर्ट (जम्‍मू और कश्‍मीर)
3. अमृतसर एयरपोर्ट (पंजाब)
4. धर्मशाला एयरपोर्ट (हिमाचल प्रदेश)
5. बीकानेर एयरपोर्ट (राजस्‍थान)
6. जोधपुर एयरपोर्ट (राजस्‍थान)
7. किशनगढ़ एयरपोर्ट (राजस्‍थान)
8. लेह एयरपोर्ट (यूनियन टेरेटरी)
9. चंडीगढ़ एयरपोर्ट (यूनियन टेरेटरी)
10. राजकोट एयरपोर्ट (गुजरात)
11. कांडला एयरपोर्ट (गुजरात)
12. भुज एयरपोर्ट (गुजरात)
13. जामनगर एयरपोर्ट (गुजरात)
14. ग्‍वालियर एयरपोर्ट (मध्‍य प्रदेश)
15. हिंडन एयरपोर्ट (उत्‍तर प्रदेश)

authorimg

Anoop Kumar MishraAssistant Editor

Anoop Kumar Mishra is associated with News18 Digital for the last 3 years and is working on the post of Assistant Editor. He writes on Health, aviation and Defence sector. He also covers development related to ...और पढ़ें

Anoop Kumar Mishra is associated with News18 Digital for the last 3 years and is working on the post of Assistant Editor. He writes on Health, aviation and Defence sector. He also covers development related to ...

और पढ़ें

homenation

India Pak War: बड़ी जंग की तैयारी? खाली कराया गया आसमान, बंद हुए 15 एयरपोर्ट

Read Full Article at Source