Last Updated:May 09, 2025, 18:08 IST
पाकिस्तान के साथ जंग जैसे हालात के बाद भारत ने सिंधु नदी जल समझौते को खत्म कर दिया है. इसके बाद वहां पर पानी को डायवर्ट करने के लिए युद्ध स्तर पर काम हो रहा है.

सिंधु नदी के पानी को देश में डायवर्ट करने का प्लान तैयार.(Image:PTI)
हाइलाइट्स
भारत ने सिंधु जल समझौते को खत्म कर दिया है.सिंधु नदी का पानी चार राज्यों में डायवर्ट होगा.युद्ध स्तर पर इंफ्रास्ट्रक्चर तैयार हो रहा है.नई दिल्ली. पहलगाम में हुए आतंकी हमले के जवाब में भारत ने ऑपरेशन सिंदूर चलाया था. इसके तहत पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में 9 जगहों पर बमबारी की गई और कई ठिकानों को ध्वस्त कर दिया गया. भारत ने पहले ही पहलगाम की बैसरन घाटी में आतंकी हमले के बाद सिंधु जल समझौते को खत्म करने का ऐलान कर दिया है. इसके तहत पश्चिम की ओर बहने वाली सिंधु, झेलम और चेनाब के पानी को रोककर उनको भारत में ही भेजा जाएगा. इससे पाकिस्तान पानी के लिए तरस जाएगा. अब केंद्र सरकार ने कहा है कि पाकिस्तान को जाने वाला पानी चार राज्यों को डायवर्ट होगा. इसके लिए इंफ्रास्ट्रक्चर तैयार करने पर युद्ध स्तर पर काम चल रहा है.
सिंधु जल समझौते को लेकर आज जल शक्ति मंत्रालय की अहम बैठक हुई. जिसमें पाकिस्तान को जाने वाले पानी को देश के अंदर कैसे डाइवर्ट करना है और किन-किन राज्यों में उसका इस्तेमाल किया जाय, इसपर बातचीत हुई. सरकार ने इसके लिए बड़ी रणनीति तैयार की है. मंत्रालय का जोर है कि पाकिस्तान को जाने वाला जो पानी रोका जा रहा है, वो एक भी बूंद बर्बाद ना हो और देश के चार राज्यों में पानी की जरूरत को पूरा किया जाएगा. जिसमें से राजस्थान, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली में पानी की कमी की भरपाई पूरी की जाएगी.
पाकिस्तान को जाने वाले पानी को रोकने के ऐलान के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हाल में कहा था कि भारत का पानी भारत में ही बहेगा और देश के काम आएगा. उसी दिशा में जल शक्ति मंत्रालय काम कर रहा है. गृह मंत्री अमित शाह की निगरानी और मार्गदर्शन में इस मिशन को पूरा किया जा रहा है.
भारत ने गुरुवार रात जम्मू, पठानकोट, उधमपुर और कुछ अन्य जगहों पर सैन्य ठिकानों पर मिसाइल और ड्रोन हमला करने की पाकिस्तानी सेना की कोशिश को नाकाम कर दिया. पहलगाम में 22 अप्रैल को हुए आतंकवादी हमले के जवाब में भारतीय सशस्त्र बलों ने बुधवार तड़के ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के तहत पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (पीओके) में नौ आतंकी ठिकानों पर मिसाइल हमले किए थे.
Rakesh Singh is a chief sub editor with 14 years of experience in media and publication. affairs, Politics and agriculture are area of Interest. Many articles written by Rakesh Singh published in ...और पढ़ें
Rakesh Singh is a chief sub editor with 14 years of experience in media and publication. affairs, Politics and agriculture are area of Interest. Many articles written by Rakesh Singh published in ...
और पढ़ें
Location :
New Delhi,Delhi