भारत-पाक टेंशन के लिए बीच वैष्‍णो देवी के ट्रेन की टिकटों पर आया बड़ा अपडेट...

9 hours ago

Last Updated:May 09, 2025, 12:48 IST

Train Tickets cancelled News- जम्‍मू-कटड़ा की ओर जाने वाली जाने वाली ट्रेनों में धड़ाधड़ ट्रेनों की टिकट कैंसिल हो रहे हैं. इस मामले में क्‍या है सच्‍चाई? न्‍यूज18 ने पड़ताल की, आइए जानें-

भारत-पाक टेंशन के लिए बीच वैष्‍णो देवी के ट्रेन की टिकटों पर आया बड़ा अपडेट...

भारतीय रेलवे ने दिया जवाब.

हाइलाइट्स

सभी प्रमुख ट्रेनों में चल रही है वेटिंगकुछ में रिग्रेट भीअभी तक एक भी नहीं हुई कैंसिल

नई दिल्‍ली. भारत पाक टेंशन का असर पूरे देश में देखनों को मिल रहा है. पाकिस्‍तान लगातार भारत के सैन्‍य और रिहाइशी इलाकों को निशाना बना रहा है. भारत सारे हमले को नाकाम कर रहा है. इस बीच खबर आ रही है कि जम्‍मू कटरा की ओर जाने वाली जाने वाली ट्रेनों में धड़ाधड़ ट्रेनों की टिकट कैंसिल हो रहे हैं. इस मामले में क्‍या है सच्‍चाई, न्‍यूज18 ने पड़ताल की, आइए जानें-

पहलगाम अटैक और फिर ऑपरेशन सिंदूर के बाद लगातार खबर आ रही हैं कि जम्‍मू कश्‍मीर की ओर ट्रेनों में लोग रिजर्वेशन कैंसिल करवा रहे हैं. इन लोगों ने काफी पहले ट्रेनों में रिजर्वेशन करा रखा था, लेकिन दोनों देशों के बीच बढ़ते तनाव को देखते हुए लोगों ने अपना प्‍लान बदल दिया है.

अगर लोग टिकट कैंसिल करा रहे हैं तो ट्रेनों में सीटें खाली होनी चाहिए. लेकिन ऐसा नहीं है. न्‍यूज18 ने इस संबंध में आईआरसीटीस की साइट पर जाकर पड़ताल की, जिसमें सच्‍चाई सामने आयी कि जम्‍मू कटड़ा की ओर जाने वाली लगभग सभी ट्रेनों में वेटिंग चल रही है. किसी भी ट्रेन में इस सप्‍ताह की टिकट उपलब्‍ध नहीं है.

इन प्रमुख ट्रेनों में नहीं हैं सीट

जाट दूरंतो 12226, वंदेभारत 22477, आल जट एक्‍सप्रेस 12413, श्री शक्ति एक्‍सप्रेस 22461, उत्‍तर संपर्क क्रांति 12445, स्‍वराज एक्‍सप्रेस 12471, मालवा एक्‍सप्रेस 12919, राजधानी एक्‍सप्रेस 12425 इन सभी ट्रेनों में फिहला बर्थ उपलब्‍ध नहीं है. वेंटिंग और रिग्रेट तक दिखा रहा है. इस तरह स्‍पष्‍ट है कि लोगों के जोश में कोई कमी नहीं आयी है. लोग पहले जैसे ही जम्‍मू कश्‍मीर की ओर यात्रा कर रहे हैं.

रेलवे का जवाब

उत्‍तर रेलवे के मुख्‍य जनसंपर्क अधिकारी हिमांशु शेखर ने बताया कि अभी तक जम्‍मू कटड़ा की ओर जाने वाली कोई ट्रेन कैंसिल नहीं की गयी है. सोशल मीडिया में ट्रेनों के कैंसिल होने की भ्रमक खबरें चल रही हैं.

authorimg

Sharad Pandeyविशेष संवाददाता

करीब 20 साल का पत्रकारिता का अनुभव है. नेटवर्क 18 से जुड़ने से पहले कई अखबारों के नेशनल ब्‍यूरो में काम कर चुके हैं. रेलवे, एविएशन, रोड ट्रांसपोर्ट और एग्रीकल्चर जैसी महत्वपूर्ण बीट्स पर रिपोर्टिंग की. कैंब्रिज...और पढ़ें

करीब 20 साल का पत्रकारिता का अनुभव है. नेटवर्क 18 से जुड़ने से पहले कई अखबारों के नेशनल ब्‍यूरो में काम कर चुके हैं. रेलवे, एविएशन, रोड ट्रांसपोर्ट और एग्रीकल्चर जैसी महत्वपूर्ण बीट्स पर रिपोर्टिंग की. कैंब्रिज...

और पढ़ें

Location :

Jammu and Kashmir

homebusiness

भारत-पाक टेंशन के लिए बीच वैष्‍णो देवी के ट्रेन की टिकटों पर आया बड़ा अपडेट...

Read Full Article at Source