240 से ज्यादा विदेशी स्कूलों में हो रहा है CBSE रिजल्ट का इंतजार, जानिए अपडेट

7 hours ago

नई दिल्ली (CBSE Board Result 2025 LIVE). भारत-पाकिस्तान तनाव के बीच देशभर के 40 लाख से ज्यादा स्टूडेंट्स सीबीएसई बोर्ड रिजल्ट 2025 का इंतजार कर रहे हैं. सीबीएसई बोर्ड 10वीं, 12वीं रिजल्ट 2025 कब आएगा से जुड़े सभी लेटेस्ट अपडेट्स ऑफिशियल वेबसाइट cbse.gov.in और results.cbse.nic.in पर चेक कर सकते हैं. सीबीएसई बोर्ड से संबद्ध स्कूल विदेशों में भी हैं. वहां के स्टूडेंट्स भी इन दिनों रिजल्ट पर लेटेस्ट अपडेट का इंतजार कर रहे हैं.

भारत की तरफ से ‘ऑपरेशन सिंदूर’ शुरू किए जाने के बाद से पाकिस्तान के साथ तनाव की स्थिति बढ़ गई है. कई जिलों में स्कूल बंद कर दिए गए हैं तो कुछ जगहों पर क्लासेस ऑनलाइन मोड में शिफ्ट की जा सकती हैं. इसी बीच स्टूडेंट्स को डर है कि कहीं इसका असर सीबीएसई बोर्ड रिजल्ट 2025 पर भी पड़ जाए. सीबीएसई ने इस संबंध में भी अभी तक कोई जानकारी नहीं दी है. सभी को सलाह दी जाती है कि सीबीएसई रिजल्ट से जुड़ी फर्जी खबरों पर भरोसा न करें.

CBSE Results 2025 LIVE: विदेश में भी हो रहा है सीबीएसई बोर्ड रिजल्ट का इंतजार

CBSE Results 2025 LIVE: दुबई, अबू धाबी, शारजाह, रियाद, जेद्दा, दम्माम, दोहा, कुवैत सिटी, मस्कट, मनामा, टोक्यो, सिंगापुर, कुआलालंपुर, बैंकॉक, अमेरिका, लंदन, टोरंटो, सिडनी, मेलबर्न, नाइजीरिया, ईरान, रूस, म्यांमार, इंडोनेशिया, नेपाल, भूटान, श्रीलंका, बांग्लादेश, मालदीव, युगांडा, तंजानिया और वियतनाम समेत कई देशों में भी सीबीएसई बोर्ड से संबद्ध स्कूल हैं. वहां के स्टूडेंट्स भी सीबीएसई बोर्ड रिजल्ट 2025 जारी होने का इंतजार कर रहे हैं.

CBSE Compartment Result 2025: सीबीएसई कंपार्टमेंट रिजल्ट जारी

CBSE Compartment Result 2025: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने 8वीं, 9वीं और 11वीं कक्षा के लिए हुई कंपार्टमेंट परीक्षा का परिणाम जारी कर दिया है.

CBSE Board Exams 2025 LIVE: सीबीएसई बोर्ड परीक्षा अगले साल कितनी बार होगी?

CBSE Board Exams 2025 LIVE: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड 10वीं की दो बार होने वाली परीक्षाओं का ड्राफ्ट जारी कर चुका है, 2026 में होने वाली 10वीं की परीक्षा का पहला राउंड 17 फरवरी 2026 से 6 मार्च 2026 के बीच और दूसरा राउंड 5 मई 2026 से 20 मई 2026 के बीच होगा. अब सीबीएसई 10वीं कंपार्टमेंट परीक्षा नहीं होगी. जो स्टूडेंट्स पहले राउंड (सभी पेपर या कुछ पेपर) को क्लियर नहीं कर पाएंगे, वे मई में दूसरे राउंड की परीक्षा दे सकेंगे.

CBSE Board Result 2025 LIVE: सीबीएसई बोर्ड परीक्षा का रोल नंबर भूल जाने पर क्या करें?

CBSE Board Result 2025 LIVE: सीबीएसई बोर्ड परीक्षा 2025 का रोल नंबर भूल जाने पर भी परेशान होने की जरूरत नहीं है. आप स्कूल से अपना रोल नंबर पता कर सकते हैं, एडमिट कार्ड की कोई फोटोकॉपी रखी हो तो उसमें रोल नंबर देख लें या अपने आस-पास के रोल नंबर वालों से आइडिया ले लें.

CBSE Results 2025 LIVE: सीबीएसई बोर्ड रिजल्ट को लेकर फिर आई फर्जी खबर

CBSE Results 2025 LIVE: सोशल मीडिया पर सीबीएसई बोर्ड रिजल्ट 2025 से जुड़ी कई फर्जी खबरें वायरल हो रही हैं. हाल ही में बताया गया कि सीबीएसई बोर्ड रिजल्ट 2 हिस्सों में आएगा. लेकिन केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने इन अफवाहों का खंडन किया है. सीबीएसई बोर्ड रिजल्ट 1 ही बार जारी किया जाएगा.

CBSE 10th 12th Result 2025 LIVE: सीबीएसई बोर्ड रिजल्ट चेक करने के लिए क्या डिटेल्स चाहिए?

CBSE 10th 12th Result 2025 LIVE: सीबीएसई बोर्ड रिजल्ट 2025 चेक करने के लिए रोल नंबर, स्कूल नंबर, एडमिट कार्ड आईडी और डेट ऑफ बर्थ जैसी डिटेल्स की जरूरत होगी.

How to Check CBSE Board Result 2025 LIVE: सीबीएसई बोर्ड रिजल्ट कैसे चेक करें?

How to Check CBSE Board Result 2025 LIVE: सीबीएसई बोर्ड रिजल्ट 2025 कई तरीकों से चेक किया जा सकता है. अगर सीबीएसई की रिजल्ट वेबसाइट क्रैश हो जाए तो आप वैकल्पिक तरीकों से स्कोरकार्ड डाउनलोड कर सकते हैं-

1- सीबीएसई की ऑफिशियल वेबसाइट cbseresults.nic.in और cbse.gov.in पर रोल नंबर एंटर करके परिणाम चेक कर सकते हैं.

2- SMS के जरिए: निर्धारित फॉर्मेट में SMS भेजकर मोबाइल पर सीबीएसई रिजल्ट 2025 हासिल कर सकते हैं.

3- IVRS/कॉल: इंटरैक्टिव वॉयस रिस्पॉन्स सिस्टम के जरिए कॉल करके सीबीएसई बोर्ड रिजल्ट सुन सकते हैं.

4- DigiLocker के जरिए: डिजिलॉकर ऐप या वेबसाइट digilocker.gov.in पर लॉगिन करके प्रोविजनल मार्कशीट और सर्टिफिकेट डाउनलोड कर सकते हैं.

5- UMANG ऐप: UMANG मोबाइल एप्लिकेशन के जरिए भी सीबीएसई बोर्ड रिजल्ट 2025 चेक किया जा सकता है.

CBSE Board Results 2025 LIVE: पिछले साल सीबीएसई बोर्ड रिजल्ट कब जारी हुए थे?

CBSE Board Results 2025 LIVE: साल 2024 में सीबीएसई बोर्ड रिजल्ट 13 मई को घोषित किए गए थे. इस हिसाब से उम्मीद की जा रही है कि इस साल भी रिजल्ट 12-15 मई के बीच जारी किए जा सकते हैं.

CBSE Board Marking Scheme 2025 LIVE: सीबीएसई बोर्ड परीक्षा में कितने नंबर पर होंगे पास?

सीबीएसई मार्किंग स्कीम 2025 LIVE: सीबीएसई बोर्ड रिजल्ट 2025 से पहले स्टूडेंट्स को मार्किंग स्कीम की जानकारी भी होनी चाहिए. सीबीएसई कक्षा 10वीं थ्योरी और इंटरनल एसेसमेंट, दोनों को मिलाकर न्यूनतम 33 प्रतिशत अंक हासिल करने अनिवार्य हैं. इससे कम पर फेल हो जाएंगे. वहीं, क्लास 12 के स्टूडेंट्स को थ्योरी और प्रैक्टिकल, दोनों में अलग-अलग न्यूनतम 33 प्रतिशत अंक हासिल करने होंगे. अगर कोई स्टूडेंट पासिंग मार्क्स से सिर्फ 1 अंक या उससे भी कम अंतर से चूक जाता है तो इस स्थिति में उसे ग्रेस मार्क्स दिए जा सकते हैं.

How to Check CBSE Board Result on Umang: सीबीएसई बोर्ड रिजल्ट उमंग पर कैसे चेक करें?

उमंग पर सीबीएसई बोर्ड रिजल्ट कैसे चेक करें: सीबीएसई बोर्ड रिजल्ट 2025 उमंग ऐप पर भी चेक कर सकते हैं. इसके लिए नीचे लिखे स्टेप्स फॉलो करें-n

1- उमंग ऐप पर सीबीएसई बोर्ड रिजल्ट 2025 चेक करने के लिए मोबाइल में उमंग ऐप डाउनलोड करें.

2- अब उमंग ऐप पर नया अकाउंट बनाएं या पहले से रजिस्टर्ड नंबर से लॉगिन करें.

3- ऐप में “CBSE Class 10/12 Result 2025” लिंक पर क्लिक करें.

4- अपना रोल नंबर, स्कूल नंबर और अन्य जरूरी डिटेल्स एंटर करके सबमिट करें.

5- इतना करते ही सीबीएसई बोर्ड रिजल्ट 2025 स्क्रीन पर डिसप्ले हो जाएगा. इसे सेव कर लें या स्क्रीनशॉट लेकर रख लें.

CBSE 10th 12th Result 2025 LIVE: सीबीएसई ने रिजल्ट डेट पर किया था खंडन

सीबीएसई 10वीं, 12वीं रिजल्ट 2025 LIVE: 2 मई 2025 को सीबीएसई बोर्ड रिजल्ट जारी होने की अफवाह वायरल हो रही थी. तब केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने इन बातों का खंडन करते हुए इसे फर्जी बताया था. सीबीएसई ने सभी स्टूडेंट्स और अभिभावकों को रिजल्ट से जुड़ी फेक न्यूज़ से अलर्ट रहने के लिए कहा है.

CBSE Board Exam 2025 LIVE: सीबीएसई बोर्ड परीक्षा कब हुई थी?

सीबीएसई बोर्ड परीक्षा LIVE: सीबीएसई कक्षा 10वीं की बोर्ड परीक्षाएं 15 फरवरी से 1 मार्च 2025 के बीच और 12वीं की 15 फरवरी से 4 अप्रैल 2025 के बीच आयोजित की गई थीं.

CBSE Board Result 2025 LIVE: क्या सीबीएसई मेरिट लिस्ट जारी करेगा?

सीबीएसई बोर्ड रिजल्ट 2025 LIVE: सीबीएसई बोर्ड रिजल्ट 2025 के साथ मेरिट लिस्ट जारी नहीं होगी. केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने साल 2020 यानी कोविड काल के बाद से मेरिट लिस्ट पर रोक लगा दी है. बोर्ड ने 2024 में भी सीबीएसई मेरिट लिस्ट जारी नहीं की थी.

CBSE 10th Result 2025 LIVE: पिछले 5 सालों में सीबीएसई 10वीं पास प्रतिशत कैसा रहा?

सीबीएसई 10वीं रिजल्ट 2025 LIVE: पिछले 5 सालों में सीबीएसई 10वीं पास प्रतिशत-

2024: 93.60%
2023: 93.12%
2022: 94.40%
2021: 99.04%
2020: 91.46%

CBSE 12th Result 2025 LIVE: पिछले 5 सालों में सीबीएसई 12वीं का पास प्रतिशत कितना रहा?

सीबीएसई 12वीं रिजल्ट 2025 LIVE: पिछले 5 सालों में सीबीएसई बोर्ड का पास प्रतिशत-

2024: 87.98%
2023: 87.33%
2022: 92.71%
2021: 99.37%
2020: 88.78%

CBSE 10th 12th Result 2025 LIVE: सीबीएसई ने जारी किए डिजिलॉकर एक्सेस कोड

सीबीएसई 10वीं, 12वीं रिजल्ट LIVE: सीबीएसई कुछ दिनों पहले डिजिलॉकर के एक्सेस कोड जारी कर चुका है. ऐसे में माना जा रहा है कि सीबीएसई बोर्ड रिजल्ट 2025 भी जल्द ही घोषित किया जा सकता है. डिजिलॉकर एक्सेस कोड 6 डिजिट्स का होता है. इसके बिना कोई भी स्टूडेंट अपना रिजल्ट चेक नहीं कर सकता है. ये एक्सेस कोड स्कूल से लिया जा सकता है.

CBSE Board Result 2025 LIVE: सीबीएसई बोर्ड ने किए कई बदलाव

सीबीएसई बोर्ड रिजल्ट 2025 LIVE: सीबीएसई ने रिजल्ट के बाद की एक्टिविटीज में बदलाव की घोषणा की है. अब वेरिफिकेशन/रिवैल्यूएशन के लिए आवेदन करने से पहले आंसर शीट की फोटोकॉपी मिलेगी. पहले ऐसा नहीं किया जाता था. इससे सिस्टम में ट्रांसपेरेंसी बढ़ेगी.

CBSE 10th Result 2025 LIVE: पिछले 5 सालों में सीबीएसई 10वीं रिजल्ट कब-कब जारी हुआ?

सीबीएसई 10वीं रिजल्ट 2025 LIVE: 2024: पिछले 5 सालों का रिकॉर्ड देखें तो कोरोना काल के अलावा सीबीएसई 10वीं रिजल्ट हर बार मई में ही घोषित किए गए.

2024: 13 मई
2023: 12 मई
2022: 22 जुलाई
2021: 3 अगस्त
2020: 15 जुलाई

CBSE 12th Result 2025 LIVE: पिछले 5 सालों में सीबीएसई 12वीं के नतीजे कब आए?

सीबीएसई 12वीं रिजल्ट LIVE: पिछले 5 सालों में सीबीएसई 12वीं रिजल्ट डेट में काफी उतार-चढ़ाव देखने को मिले. 2020, 2021 और 2022 में कोरोना संक्रमण के चलते रिजल्ट्स में देरी हुई थी.

2024: 13 मई
2023: 12 मई
2022: 22 जुलाई
2021: 30 जुलाई
2020: 13 जुलाई

Operation Sindoor LIVE: क्या सीबीएसई बोर्ड रिजल्ट 2025 पर ऑपरेशन सिंदूर का असर पड़ेगा?

ऑपरेशन सिंदूर LIVE: सीबीएसई बोर्ड रिजल्ट पर ऑपरेशन सिंदूर का असर पड़ने की आशंका कम है. भारत-पाकिस्तान तनाव बढ़ने के साथ-साथ स्टूडेंट्स का रिजल्ट को लेकर स्ट्रेस भी बढ़ गया है. लेकिन ऑपरेशन सिंदूर का असर रिजल्ट पर पड़ना मुश्किल है.

Read Full Article at Source