नई दिल्ली (NEET PG 2025 Date and Time). एमबीबीएस कोर्स पूरा करने के बाद मेडिकल के स्पेशलाइजेशन या पोस्ट ग्रेजुएशन कोर्सेस में एडमिशन के लिए नीट पीजी परीक्षा पास करना जरूरी है. नेशनल बोर्ड ऑफ एग्जामिनेशन्स इन मेडिकल साइंसेज (NBEMS) ने नीट पीजी 2025 डेट जारी कर दी है. नीट पीजी परीक्षा 15 जून 2025 (रविवार) को दो पालियों में होगी. यह कंप्यूटर-आधारित (CBT) मोड में आयोजित की जाएगी.
नीट पीजी 2025 परीक्षा की पहली पाली सुबह 9:00 बजे से दोपहर 12:30 बजे तक और दूसरी पाली दोपहर 3:30 बजे से शाम 7:00 बजे के बीच होगी. नीट पीजी परीक्षा 2025 से जुड़े सभी लेटेस्ट अपडेट्स ऑफिशियल वेबसाइट nbe.edu.in और natboard.edu.in पर चेक कर सकते हैं. कई उम्मीदवारों को लग रहा है कि कहीं सीए परीक्षा की तरह नीट पीजी भी स्थगित न हो जाए. इस बारे में अभी तक कोई जानकारी नहीं दी गई है. इसलिए फिल्हाल नीट पीजी के फाइनल रिवीजन पर फोकस करना चाहिए.
नीट पीजी 2025 परीक्षा कौन नहीं दे सकता है?
NBEMS ने नीट पीजी 2025 पात्रता के लिए कुछ जरूरी नियम बनाए हैं. इसके क्राइटेरिया में फिट नहीं होने पर आपको नीट पीजी देने से रोका जा सकता है यानी आपका आवेदन रद्द किया जा सकता है. जिन उम्मीदवारों के पास मान्यता प्राप्त MBBS डिग्री नहीं है या MCI/NMC रजिस्ट्रेशन नहीं किया है या 12 महीने की इंटर्नशिप पूरी नहीं की है, वे नीट पीजी 2025 नहीं दे सकते. नीट पीजी 2025 एडमिट कार्ड 11 जून 2025 को रिलीज किए जाएंगे. नीट पीजी 2025 रिजल्ट 15 जुलाई 2025 तक संभावित है.
यह भी पढ़ें- जम्मू कश्मीर, पंजाब, हिमाचल प्रदेश, राजस्थान.. कहां-कहां बंद हुए स्कूल?
नीट पीजी 2025 की तैयारी कैसे करें?
नीट पीजी राष्ट्रीय स्तर की प्रवेश परीक्षा है. विभिन्न मेडिकल कॉलेजों के एमडी, एमएस और पीजी डिप्लोमा कोर्सेज में एडमिशन के लिए नीट पीजी पास करना जरूरी है. नीट पीजी देश की सबसे कठिन परीक्षाओं की लिस्ट में शामिल है. नीट पीजी 2025 से पहले इसका परीक्षा पैटर्न समझना जरूरी है. नीट पीजी परीक्षा 2025 में 200 बहुविकल्पीय प्रश्न (MCQs) पूछे जाएंगे. इस मेडिकल प्रवेश परीक्षा को हल करने के लिए 3 घंटे 30 मिनट का समय दिया जाएगा.
समझें नीट पीजी परीक्षा पैटर्न और सिलेबस
कुल प्रश्न: 200 MCQs
समय: 3.5 घंटे
नीट पीजी मार्किंग स्कीम: हर सही उत्तर के लिए +4 अंक, गलत उत्तर के लिए -1 अंक, अनुत्तरित प्रश्न के लिए 0 अंक.
मोड: ऑनलाइन (कंप्यूटर-आधारित)
सेक्शनल टाइमिंग: हर सेक्शन के लिए समय सीमा तय हो सकती है.
नीट पीजी सिलेबस: नीट पीजी सिलेबस एमबीबीए कोर्स सिलेबस पर आधारित है. नीट पीजी सिलेबस NBEMS की ऑफिशियल वेबसाइट nbe.edu.in पर चेक कर सकते हैं. नीट पीजी सिलेबस को मुख्य रूप से 3 भागों में बांटा गया है:
प्री-क्लिनिकल: एनाटॉमी, फिजियोलॉजी, बायोकेमिस्ट्री
पैरा-क्लिनिकल: फार्माकोलॉजी, माइक्रोबायोलॉजी, पैथोलॉजी, फोरेंसिक मेडिसिन, कम्युनिटी मेडिसिन
क्लिनिकल: मेडिसिन, सर्जरी, ऑब्सटेट्रिक्स एंड गायनेकोलॉजी, पीडियाट्रिक्स, ENT, ऑफ्थाल्मोलॉजी, ऑर्थोपेडिक्स, डर्मेटोलॉजी, साइकियाट्री, रेडियोलॉजी, एनेस्थीसिया
यह भी पढ़ें- भारत-पाक तनाव के बीच स्थगित हुई सीए परीक्षा, icai.org पर देखें जरूरी अपडेट
नीट पीजी 2025 स्ट्रैटेजी
टाइम मैनेजमेंट: रोजाना 8-10 घंटे पढ़ाई करें,
विषय-वार प्राथमिकता: पहले हाई-वेटेज वाले विषय (मेडिसिन, सर्जरी, फार्माकोलॉजी, पैथोलॉजी) पढ़ें. छोटे और आसान विषय (ENT, ऑफ्थाल्मोलॉजी, डर्मेटोलॉजी) पहले कवर कर लें, फिर मध्यम और लंबे विषयों पर जाएं.
रोजाना का टाइमटेबल: हर विषय के लिए विशिष्ट समय आवंटित करें. उदाहरण:
सुबह: प्री-क्लिनिकल विषय (2 घंटे)
दोपहर: पैरा-क्लिनिकल विषय (3 घंटे)
शाम: क्लिनिकल विषय (3 घंटे)
रात: रिवीजन और MCQs प्रैक्टिस (1-2 घंटे)
नीट पीजी की तैयारी किन किताबों से करें?
एनाटॉमी: Gray’s Anatomy, BD Chaurasia
फिजियोलॉजी: Guyton and Hall
बायोकेमिस्ट्री: Harper’s Biochemistry
फार्माकोलॉजी: KD Tripathi
पैथोलॉजी: Robbins and Cotran
मेडिसिन: Harrison’s Principles of Internal Medicine
सर्जरी: Bailey & Love
रिवीजन के लिए: सेल्फ-असेसमेंट एंड रिव्यू बुक्स (जैसे Prepladder, Marrow Notes)
ऑनलाइन रिसोर्स: Prepladder, Marrow, DAMS, Dr. Bhatia’s Classes जैसे प्लेटफॉर्म्स पर वीडियो लेक्चर्स, MCQs और मॉक टेस्ट उपलब्ध हैं.
पिछले कुछ सालों के प्रश्नपत्र (PYQs): इससे परीक्षा पैटर्न और जरूरी टॉपिक्स का अंदाजा लग जाएगा.
यह भी पढ़ें- 2 हिस्सों में आएगा सीबीएसई रिजल्ट? बोर्ड ने दी सफाई, जानें लेटेस्ट अपडेट
नीट पीजी मॉक टेस्ट से करें प्रैक्टिस
NBEMS की ऑफिशियल वेबसाइट पर उपलब्ध मॉक टेस्ट और अन्य प्लेटफॉर्म्स (Prepladder, Marrow) का इस्तेमाल करें. हफ्ते में कम से कम 1-2 मॉक टेस्ट दें. हर मॉक टेस्ट के बाद अपनी गलतियों का विश्लेषण करें और कमजोर क्षेत्रों पर काम करें. स्पीड और सटीकता बढ़ाने के लिए रोजाना 50-100 MCQs हल करें. मॉक टेस्ट के दौरान 200 प्रश्नों को 3.5 घंटे में हल करने की प्रैक्टिस करें. इससे टाइम मैनेजमेंट में मदद मिलेगी.
नीट पीजी का रिवीजन कैसे करें?
शॉर्ट नोट्स: हर विषय के लिए हाईलाइट्स, फॉर्मूले और महत्वपूर्ण बिंदुओं के नोट्स बनाएं. स्टिकी नोट्स का इस्तेमाल करें.
रिवीजन शेड्यूल: आखिरी हफ्ते से पहले कम से कम 2 बार पूरा सिलेबस रिवाइज करें. हाई-वेटेज टॉपिक्स पर खास ध्यान दें.
महत्वपूर्ण टॉपिक्स: हर विषय में बार-बार पूछे जाने वाले टॉपिक्स (जैसे फार्माकोलॉजी में ड्रग्स, पैथोलॉजी में नियोप्लासिया) को प्राथमिकता दें.
काम की बात
सेहत: संतुलित आहार लें, रोजाना व्यायाम करें और 6-8 घंटे की नींद सुनिश्चित करें.
निगेटिव मार्किंग से बचें: गलत उत्तर पर 1 अंक कटता है. इसलिए श्योर होने पर ही जवाब चुनें.
फेक न्यूज़ से दूरी: गलत सूचनाओं और अफवाहों से बचने के लिए सोशल मीडिया का उपयोग सीमित करें. सिर्फ वेबसाइट पर आने वाली जानकारी को ही फाइनल मानें.
यह भी पढ़ें- MBA के 5 सबसे यूनीक कोर्स, सुनकर हैरान रह जाएंगे आप, नंबर 3 उड़ा देगा होश