सूरत का ये मंदिर 700 साल पुराना, कहते हैं यहां होती है देवी के साक्षात दर्शन!

6 hours ago

Last Updated:May 09, 2025, 17:05 IST

Surat: चितार देवी मंदिर 700 साल पुराना एक रहस्यमयी और चमत्कारी स्थल है, जो डुमास इलाके में स्थित है. हवाई अड्डे के पास होने के बावजूद यह मंदिर भक्तों को शांति, आस्था और चमत्कारिक अनुभव प्रदान करता है.

सूरत का ये मंदिर 700 साल पुराना, कहते हैं यहां होती है देवी के साक्षात दर्शन!

चितार देवी मंदिर

सूरत शहर आज जहां एक ओर मेट्रो शहर बनने की दौड़ में शामिल हो गया है, वहीं दूसरी ओर अपनी सांस्कृतिक और धार्मिक धरोहर को भी जिंदा रखे हुए है. चमचमाते मॉल्स, चौड़ी सड़कें और इंडस्ट्रियल हब के बीच अब भी कुछ ऐसी जगहें हैं जो लोगों को पुराने समय की याद दिलाती हैं. इन्हीं खास जगहों में से एक है डुमास इलाके में स्थित चितार देवी मंदिर, जो ना सिर्फ आस्था का केंद्र है, बल्कि इतिहास की एक अहम कड़ी भी है.

चितार देवी मंदिर: जहां आस्था और रहस्य साथ-साथ चलते हैं
चितार देवी मंदिर को लेकर लोगों की मान्यता है कि यहां माता की साक्षात उपस्थिति महसूस होती है. मंदिर का माहौल बहुत शांत और सुकून देने वाला होता है. लोग बताते हैं कि यहां आने से मन को अलग ही शांति मिलती है. यही वजह है कि मंदिर केवल सूरत ही नहीं, बल्कि पास के नवसारी और भरूच जिलों से भी भारी संख्या में भक्तों को अपनी ओर खींचता है.

700-800 साल पुराना इतिहास, आज भी कायम है आस्था
इस मंदिर का इतिहास करीब 700 से 800 साल पुराना बताया जाता है. इतने सालों बाद भी मंदिर की शक्ति और प्रसिद्धि में कोई कमी नहीं आई है. कहा जाता है कि यह मंदिर सूरत के सबसे पुराने मंदिरों में से एक है. भक्तों को यहां कई बार चमत्कारी अनुभव भी हुए हैं, जो मंदिर की लोकप्रियता को और बढ़ाते हैं.

हवाई अड्डे की दीवार के पीछे बसा यह पवित्र स्थान
आज यह मंदिर सूरत एयरपोर्ट की पिछली दीवार के पास स्थित है, जो इसकी लोकेशन को और भी खास बनाता है. जहां एक ओर हवाई जहाज की आवाजें आधुनिकता का प्रतीक हैं, वहीं दीवार के उस पार चितार देवी मंदिर श्रद्धा और परंपरा की मिसाल बना हुआ है. यह जगह सूरत की उस पहचान को भी जिंदा रखे हुए है, जो तकनीक और तरक्की के शोर में कहीं खो सी गई थी.

लोगों के दिल में खास जगह बना चुका है यह मंदिर
स्थानीय लोगों का कहना है कि चितार देवी मंदिर सिर्फ एक धार्मिक स्थल नहीं है, बल्कि एक ऐसा स्थान है जहां लोग अपने दुख-दर्द लेकर आते हैं और उम्मीद लेकर लौटते हैं. यहां आने वाले हर व्यक्ति को ऐसा लगता है मानो मां चितार देवी खुद उनकी सुन रही हों. यही वजह है कि मंदिर की लोकप्रियता समय के साथ और भी बढ़ती जा रही है.

homenation

सूरत का ये मंदिर 700 साल पुराना, कहते हैं यहां होती है देवी के साक्षात दर्शन!

Read Full Article at Source