पेशावर, रावलपिंडी, इस्लामाबाद और लाहौर… जवाबी हमलों से दहल गया पूरा पाकिस्तान

4 hours ago

Live now

Last Updated:May 08, 2025, 23:39 IST

India Pakistan War News LIVE Updates: भारत ने पाकिस्तान पर जवाबी हमला बोल दिया है. ड्रोन से सियालकोट और लाहौर में कहर बरपाया जा रहा है. वहीं, PAK का हर हमला S-400 और Akash एयर डिफेंस सिस्टम की मदद से नाकाम कर द...और पढ़ें

पेशावर, रावलपिंडी, इस्लामाबाद और लाहौर… जवाबी हमलों से दहल गया पूरा पाकिस्तान

कराची में भारतीय ड्रोन ने मचाई तबाही. (Reuters)

India Pakistan War News: भारतीय सेना ने रावलपिंडी, इस्लामाबाद और लाहौर में लोइटरिंग एम्युनिशन के जरिए हमला किया है. इन इलाकों में बड़े धमाकों की खबर है. बताया जा रहा है कि यह हमला पूरी तरह आतंकवादी ठिकानों को निशाना बनाकर किया गया. सूत्रों ने यह भी स्पष्ट किया कि यह कार्रवाई ‘ऑपरेशन सिंदूर’ का हिस्सा है. यह हमला पाकिस्तान की ओर से बार-बार हो रही उकसावे की कार्रवाई का करारा जवाब है. पाकिस्तान ने एक बार फिर रात के अंधेरे में कायराना हमला किया. गुरुवार रात को जम्मू, पंजाब और राजस्थान में कई जगहों पर हमले किए गए. S-400 और ‘आकाश’ जैसे मुस्तैद एयर डिफेंस सिस्टम ने हर हमला नाकाम कर दिया.

भारत ने जवाबी कार्रवाई में इस्लामाबाद तक मार की है. सियालकोट और लाहौर में भी ड्रोन दागे गए. भारत ने पाकिस्तान के दो JF-17 और F-16 जेट भी मार गिराए हैं. रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने पीएम नरेंद्र मोदी को ताजा घटनाक्रम से अवगत कराया. पीएम लगातार स्थिति को मॉनिटर कर रहे हैं. सिंह ने सीडीएस जनरल अनिल चौहान और तीनों सेना प्रमुखों से भी बात की है. पीएम ने राष्‍ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (NSA) अजीत डोभाल से भी मुलाकात की. गृह मंत्री अमित शाह ने बीएसएफ और सीआईएसएफ के डीजी से बात की है. बीएसएफ के जिम्मे पाकिस्तान से लगती सीमा है तो CISF देश के महत्वपूर्ण प्रतिष्ठानों की सुरक्षा संभालती है.

जम्मू के सतवारी, सांबा, आरएस पुरा और अर्निया में पाकिस्तान की ओर से 8 मिसाइलें दागी गईं. सभी को भारतीय एयर डिफेंस यूनिट्स ने हवा में ही रोक दिया. घटनास्थल से सामने आए विजुअल्स बिलकुल उस हमले जैसे हैं जैसे हमास ने इजरायल पर किए थे. विशेषज्ञों का आकलन है कि पाकिस्तान की सेना अब एक आतंकी संगठन की तरह बर्ताव कर रही है. ध्‍यान रहे कि पिछले महीने PoK में ISI और हमास की बैठक भी हुई थी.

पाकिस्तान ने बुधवार-गुरुवार की रात में भी इन इलाकों को टारगेट करने की नाकाम कोशिश की थी. कर्नल सोफिया कुरैशी ने गुरुवार शाम को बताया था कि जिन शहरों को निशाना बनाने की कोशिश की गई, उनमें अवंतीपुरा, श्रीनगर, जम्मू, पठानकोट, अमृतसर, कपूरथला, जालंधर, लुधियाना, आदमपुर, भटिंडा, चंडीगढ़, नल, फलोदी, उत्तरलाई और भुज शामिल हैं. बरामद मलबे ने यह स्पष्ट कर दिया कि ये हमले पाकिस्तानी क्षेत्र से ही किए गए थे.

भारत पाकिस्तान न्यूज़ LIVE: J&K के पूर्व डीजीपी SP वैद बोले - अब पाकिस्तान के 5 टुकड़े होंगे

शुक्रवार रात 8:20 बजे के बाद जम्मू, उधमपुर, राजौरी, पठानकोट, सांबा और अखनूर में पाकिस्तान की ओर से करीब 50-60 एयर अटैक हुए, जिन्हें भारतीय एयर डिफेंस सिस्टम ने पूरी तरह नाकाम कर दिया. पूर्व जम्मू-कश्मीर डीजीपी एसपी वैद ने कहा, ‘इतने बड़े हमले के बावजूद कोई नुकसान नहीं हुआ, ये हमारे अजेय एयर डिफेंस सिस्टम की ताकत है.’ उन्होंने इसे पाकिस्तान की ओर से एक पूर्ण युद्ध करार देते हुए कहा, ‘अब वक्त है तीनों सेनाओं द्वारा मुंहतोड़ जवाब देने का. पाकिस्तान के दिन गिनती के हैं. जल्द ही उसके पांच टुकड़े होंगे.’ उन्होंने यह भी जोड़ा कि पाकिस्तान अब आतंकवाद की सीमाओं को पार कर चुका है और भारत को अब निर्णायक कार्रवाई करनी चाहिए.

India Pakistan War News LIVE: अकासा एयर ने जारी की एडवाइजरी

अकासा एयर ने यात्रियों के लिए एडवाइजरी जारी की है. इसमें कहा गया है, ‘भारत भर के सभी हवाई अड्डों पर सुरक्षा उपायों में वृद्धि के कारण, हम आपसे अनुरोध करते हैं कि आप प्रस्थान से कम से कम 3 घंटे पहले हवाई अड्डे पर पहुँचें, ताकि एक सहज चेक-इन और बोर्डिंग सुनिश्चित हो सके. कृपया सुनिश्चित करें कि आप हवाई अड्डे में प्रवेश के लिए वैध सरकार द्वारा अनुमोदित फोटो पहचान दस्तावेज साथ लेकर चलें. आपके चेक-इन बैगेज के अलावा, केवल 7 किलोग्राम तक वजन वाले एक हैंडबैग की अनुमति होगी. नियामक दिशानिर्देशों के अनुसार, सभी यात्रियों को बोर्डिंग से पहले द्वितीयक सुरक्षा जांच से गुजरना होगा…’

Ind Pak War LIVE: 'फिदायीन हमले' की खबर झूठी

सेना ने सोशल मीडिया पर फैल रही फेक न्यूज को लेकर आगाह किया है. PIB के अनुसार, जम्मू और कश्‍मीर के राजौरी में सेना ब्रिगेड पर ‘फिदायीन’ हमले की खबर सर्कुलेट हो रही है, ऐसा कोई हमला नहीं हुआ है. ऐसे झूठे दावों पर यकीन न7 करें.

भारत पाकिस्तान युद्ध LIVE: पाकिस्तानी हमलों से कोई नुकसान नहीं

सेना की तरफ से साफ किया गया कि पाकिस्तान के कायराना हमलों से कोई नुकसान नहीं हुआ है. X पर बयान में कहा गया, ‘जम्मू, पठानकोट और उधमपुर में सैन्य स्टेशनों को आज जम्मू-कश्मीर में अंतर्राष्ट्रीय सीमा पर पाकिस्तानी ड्रोन और मिसाइलों द्वारा निशाना बनाया गया. स्थापित मानक संचालन प्रक्रियाओं (एसओपी) के अनुरूप गतिज और गैर-गतिज क्षमताओं का उपयोग करके खतरों को तेजी से बेअसर कर दिया गया. किसी के हताहत होने या भौतिक नुकसान की सूचना नहीं मिली. भारत अपनी संप्रभुता की रक्षा करने और अपने लोगों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए पूरी तरह तैयार है.’

Military stations at Jammu, Pathankot & Udhampur were targeted by Pakistani-origin #drones and missiles along the Border in J&K today.

The threats were swiftly neutralised using kinetic and non-kinetic capabilities in line with established Standard Operating…

— PRO Defence Jammu (@prodefencejammu) May 8, 2025

India Pakistan War News LIVE: एयर इंडिया की एडवाइजरी

एयर इंडिया ने X पर पोस्ट में कहा, ‘नागरिक उड्डयन सुरक्षा ब्यूरो (BCAS) के नए आदेश के तहत, सभी यात्रियों को सलाह दी जाती है कि वे अपनी फ्लाइट के समय से कम से कम तीन घंटे पहले एयरपोर्ट पहुंचे, ताकि चेक-इन और बोर्डिंग में कोई परेशानी न हो. ध्यान दें: फ्लाइट के उड़ान भरने से 75 मिनट पहले चेक-इन बंद हो जाएगा.’

#TravelAdvisory

In view of an order by the Bureau of Civil Aviation Security on enhanced measures at airports, passengers across India are advised to arrive at their respective airports at least three hours prior to scheduled departure to ensure smooth check-in and boarding.…

— Air India (@airindia) May 8, 2025

India Pakistanb WAR LIVE: एयरपोर्ट्स पर सुरक्षा बढ़ाई गई

नागरिक उड्डयन मंत्रालय के अनुसार, नागरिक उड्डयन सुरक्षा ब्यूरो (बीसीएएस) ने देश भर के सभी एयरलाइनों और हवाई अड्डों को सुरक्षा बढ़ाने के निर्देश दिए हैं. सभी हवाई अड्डों पर सभी यात्रियों की सेकेंडरी लैडर पॉइंट चेकिंग की जाएगी. टर्मिनल बिल्डिंग में आगंतुकों के प्रवेश पर प्रतिबंध लगा दिया गया है. प्लेन के अंदर एयर मार्शल की तैनाती की जाएगी.

Pakistan News in Hindi LIVE: पंजाब-हरियाणा कोर्ट में कल काम नहीं होगा

मौजूदा स्थिति और चल रहे ब्लैकआउट को देखते हुए पंजाब और हरियाणा हाई कोर्ट बार एसोसिएशन ने 9 मई को ‘नो वर्क डे’ घोषित करने का फैसला किया है. एक बयान में एसोसिएशन ने कहा कि ‘यह फैसला सभी बार सदस्यों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के हित में लिया गया है.’

India Pakistan News LIVE: भारत ने 8000 X अकाउंट ब्लॉक करने को कहा

पाकिस्तान पर जवाबी हमले जारी हैं. लाहौर से लेकर सियालकोट और यहां तक कि इस्लामाबाद में भी भारत ने ड्रोन से हमले किए. इस बीच, भारत सरकार ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 8,000 X अकाउंट बंद करने का निर्देश कंपनी को दिया है.

Bharat Pakistan News LIVE: दुनिया को इंफॉर्म कर रहे जयशंकर

विदेश मंत्री एस जयशंकर ने हालिया घटनाक्रम को लेकर यूरोपियन यूनियन (EU) की विदेश मामलों की प्रतिनिधि काजा कल्लास से बात की. भारत ने EU को बताया किसी भी उकसावे का सख्त जवाब दिया जाएगा. जयशंकर ने इटली के डिप्टी पीएम और विदेश मंत्री से बात की.

Pakistan India News LIVE: इस्लामाबाद तक भारत ने किया है हमला

India attacks Pakistan LIVE: भारत ने सियालकोट और लाहौर ही नहीं, इस्लामाबाद पर भी हमला कर दिया है. ताजा जानकारी के मुताबिक, पाकिस्तान की राजधानी इस्लामाबाद में भी टारेगेटेड स्ट्राइक की गई.

Pakistan News LIVE: जयशंकर ने रुबियो से बात कर दिया अपडेट

भारत के विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर ने अमेरिकी विदेश मंत्री मार्को रूबियो से बात की. जयशंकर ने बताया कि उन्होंने आतंकवाद के खिलाफ भारत की लड़ाई में अमेरिकी प्रतिबद्धता की सराहना की. EAM ने यह भी साफ कर दिया कि आतंकवाद को बढ़ावा देने के किसी भी प्रयास का दृढ़ता से मुकाबला किया जाएगा.

Spoke with US @SecRubio this evening.

Deeply appreciate US commitment to work with India in the fight against terrorism.

Underlined India’s targeted and measured response to cross-border terrorism. Will firmly counter any attempts at escalation.

🇮🇳 🇺🇸

— Dr. S. Jaishankar (@DrSJaishankar) May 8, 2025

India Pakistan War Live: पाकिस्तान का F-16 भी हुआ ढेर

पाकिस्तान को मार पर मार पड़ रही है. गुरुवार रात उसने फिर हिमाकत की. बॉर्डर एरियाज में ड्रोन अटैक किया जिसे पूरी तरह न्यूट्रलाइज कर दिया गया. भारत ने पाकिस्तान के दो महंगे फाइटर जेट भी मार गिराए. चीन से मिला JF-17 और अमेरिका से लिया F-16 जेट भारत ने ढेर कर दिया है.

India Pakistan War LIVE: सियालकोट पर भारत का हमला

भारत ने पाकिस्तान पर जवाबी हमला कर दिया है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, सियालकोट और लाहौर पर हमला लॉन्च किया गया है. लाहौर के एयर डिफेंस सिस्टम को भारत दिन में ही तबाह कर चुका है.

India Pakistan War LIVE : दिल्ली में सरकारी छुट्टियां रद्द

पाकिस्तान ने कम जम्मू, पंजाब और राजस्थान में हवाई हमलों की नाकाम कोशिश की. इस वजह से बॉर्डर वाले राज्यों में तो अलर्ट है ही, दिल्ली में भी छुट्टियां रद्द कर दी गई है. आदेश के अनुसार, दिल्ली सरकार ने मौजूदा स्थिति और आपातकालीन कार्रवाई की तैयारियों के मद्देनजर कर्मचारियों की छुट्टियां रद्द कर दीं.

India Pakistan War News LIVE: राजनाथ सिंह ने CDS और तीनों सेना प्रमुखों से की बात

पाकिस्तान की ओर से गुरुवार रात की गई हमले की नाकाम कोशिश के बाद रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (CDS) जनरल अनिल चौहान से बात की है. सिंह ने तीनों सेना प्रमुखों से भी अपडेट लिया. पहले भी भारत ने पाकिस्तान की ओर से आए कई रॉकेटों को नष्ट कर दिया था. पाकिस्तान ने भारत के 15 शहरों को निशाना बनाने की कोशिश की थी, लेकिन भारतीय सेना ने सभी हमलों को नाकाम कर दिया.

भारत पाकिस्तान युद्ध LIVE: धर्मशाला में IPL मैच रद्द

पाकिस्तान की ओर से किए गए हमलों को देखते हुए हिमाचल प्रदेश के धर्मशाला में चल रहे इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) मैच को कैंसिल कर दिया गया है. यहां पंजाब किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच मैच चल रहा था. मैदान की सभी फ्लड लाइट्स बंद करते हुए सभी फैंस को बाहर निकाला जा रहा है.

India Pakistan War News LIVE: राजस्थान में सबकी छुट्टियां रद्द

पाकिस्तान के ड्रोन अटैक के बीच, राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने हाई लेवल मीटिंग की. सरकार ने सभी कर्मचारियों की छुट्टियां रद्द कर दी हैं. शर्मा ने आज शाम मुख्यमंत्री निवास पर उच्चस्तरीय बैठक की. बैठक में मुख्य सचिव, गृह सचिव, पुलिस महानिदेशक, डीजी इंटेलिजेंस और एडीजी कानून व्यवस्था शामिल हुए.

India Pakistan War LIVE: भारत ने PAF का JF-17 मार गिराया

भारत ने पाकिस्तानी वायुसेना (PAF) के बेशकीमती JF-17 फाइटर जेट को मार गिराया है. गुरुवार रात जब पाकिस्तान ने उत्तरी सीमा पर सिलसिलेवार हमले किए, उसी दौरान यह JF-17 भी एंगेज हुआ. मिली जानकारी के मुताबिक, भारत ने पाकिस्तान की 8 मिसाइलें भी मार गिराई हैं.

India Pakistan War LIVE: भारत ने नाकाम किया पाकिस्तान का हर हमला

पाकिस्तान ने जम्मू को निशाना बनाकर गोलाबारी की है. जम्मू में पूरी तरह से ब्लैकआउट लागू कर दिया गया है. भारत की एयर डिफेंस सिस्टम जवाबी फायरिंग कर रहे हैं. सांबा, किश्तवाड़ में भी ब्लैकआउट लागू कर दिया गया है. अमृतसर में पूर्ण ब्लैकआउट लागू कर दिया गया है. जैसलमेर में भारतीय वायु रक्षा द्वारा पाकिस्तानी ड्रोन को रोका गया.

Location :

New Delhi,Delhi

homenation

पेशावर, रावलपिंडी, इस्लामाबाद और लाहौर… जवाबी हमलों से दहल गया पूरा पाकिस्तान

Read Full Article at Source