इस्लामाबाद, लाहौर और सियालकोट पर जवाबी हमला, दो JF-17 और एक F-16 भी मार गिराए

2 hours ago

Live now

Last Updated:May 08, 2025, 22:37 IST

India Pakistan War News LIVE Updates: भारत ने पाकिस्तान पर जवाबी हमला बोल दिया है. ड्रोन से सियालकोट और लाहौर में कहर बरपाया जा रहा है. वहीं, PAK का हर हमला S-400 और Akash एयर डिफेंस सिस्टम की मदद से नाकाम कर द...और पढ़ें

इस्लामाबाद, लाहौर और सियालकोट पर जवाबी हमला, दो JF-17 और एक F-16 भी मार गिराए

पाकिस्तान ने गुरुवार रात को ड्रोन से हमला किया.

India Pakistan War News: पाकिस्तान ने एक बार फिर रात के अंधेरे में कायराना हमला किया है. गुरुवार रात को जम्मू, पंजाब और राजस्थान में कई जगहों पर हमले किए गए. S-400 और ‘आकाश’ जैसे मुस्तैद एयर डिफेंस सिस्टम ने हर हमला नाकाम कर दिया. इसके बाद, भारत ने जवाबी कार्रवाई शुरू की. सियालकोट और लाहौर में ड्रोन दागे गए. भारत ने पाकिस्तान के दो JF-17 और F-16 जेट भी मार गिराए हैं. रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने पीएम नरेंद्र मोदी को ताजा घटनाक्रम से अवगत कराया. पीएम लगातार स्थिति को मॉनिटर कर रहे हैं. सिंह ने सीडीएस जनरल अनिल चौहान और तीनों सेना प्रमुखों से भी बात की है. पीएम ने राष्‍ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (NSA) अजीत डोभाल से भी मुलाकात की.

जम्मू के सतवारी, सांबा, आरएस पुरा और अर्निया में पाकिस्तान की ओर से 8 मिसाइलें दागी गईं. सभी को भारतीय एयर डिफेंस यूनिट्स ने हवा में ही रोक दिया. घटनास्थल से सामने आए विजुअल्स बिलकुल उस हमले जैसे हैं जैसे हमास ने इजरायल पर किए थे. विशेषज्ञों का आकलन है कि पाकिस्तान की सेना अब एक आतंकी संगठन की तरह बर्ताव कर रही है. ध्‍यान रहे कि पिछले महीने PoK में ISI और हमास की बैठक भी हुई थी.

पाकिस्तान ने बुधवार-गुरुवार की रात में भी इन इलाकों को टारगेट करने की नाकाम कोशिश की थी. कर्नल सोफिया कुरैशी ने गुरुवार शाम को बताया था कि जिन शहरों को निशाना बनाने की कोशिश की गई, उनमें अवंतीपुरा, श्रीनगर, जम्मू, पठानकोट, अमृतसर, कपूरथला, जालंधर, लुधियाना, आदमपुर, भटिंडा, चंडीगढ़, नल, फलोदी, उत्तरलाई और भुज शामिल हैं. बरामद मलबे ने यह स्पष्ट कर दिया कि ये हमले पाकिस्तानी क्षेत्र से ही किए गए थे.

Pakistan News LIVE: जयशंकर ने रुबियो से बात कर दिया अपडेट

भारत के विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर ने अमेरिकी विदेश मंत्री मार्को रूबियो से बात की. जयशंकर ने बताया कि उन्होंने आतंकवाद के खिलाफ भारत की लड़ाई में अमेरिकी प्रतिबद्धता की सराहना की. EAM ने यह भी साफ कर दिया कि आतंकवाद को बढ़ावा देने के किसी भी प्रयास का दृढ़ता से मुकाबला किया जाएगा.

Spoke with US @SecRubio this evening.

Deeply appreciate US commitment to work with India in the fight against terrorism.

Underlined India’s targeted and measured response to cross-border terrorism. Will firmly counter any attempts at escalation.

🇮🇳 🇺🇸

— Dr. S. Jaishankar (@DrSJaishankar) May 8, 2025

India Pakistan War Live: पाकिस्तान का F-16 भी हुआ ढेर

पाकिस्तान को मार पर मार पड़ रही है. गुरुवार रात उसने फिर हिमाकत की. बॉर्डर एरियाज में ड्रोन अटैक किया जिसे पूरी तरह न्यूट्रलाइज कर दिया गया. भारत ने पाकिस्तान के दो महंगे फाइटर जेट भी मार गिराए. चीन से मिला JF-17 और अमेरिका से लिया F-16 जेट भारत ने ढेर कर दिया है.

India Pakistan War LIVE: सियालकोट पर भारत का हमला

भारत ने पाकिस्तान पर जवाबी हमला कर दिया है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, सियालकोट और लाहौर पर हमला लॉन्च किया गया है. लाहौर के एयर डिफेंस सिस्टम को भारत दिन में ही तबाह कर चुका है.

India Pakistan War LIVE : दिल्ली में सरकारी छुट्टियां रद्द

पाकिस्तान ने कम जम्मू, पंजाब और राजस्थान में हवाई हमलों की नाकाम कोशिश की. इस वजह से बॉर्डर वाले राज्यों में तो अलर्ट है ही, दिल्ली में भी छुट्टियां रद्द कर दी गई है. आदेश के अनुसार, दिल्ली सरकार ने मौजूदा स्थिति और आपातकालीन कार्रवाई की तैयारियों के मद्देनजर कर्मचारियों की छुट्टियां रद्द कर दीं.

India Pakistan War News LIVE: राजनाथ सिंह ने CDS और तीनों सेना प्रमुखों से की बात

पाकिस्तान की ओर से गुरुवार रात की गई हमले की नाकाम कोशिश के बाद रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (CDS) जनरल अनिल चौहान से बात की है. सिंह ने तीनों सेना प्रमुखों से भी अपडेट लिया. पहले भी भारत ने पाकिस्तान की ओर से आए कई रॉकेटों को नष्ट कर दिया था. पाकिस्तान ने भारत के 15 शहरों को निशाना बनाने की कोशिश की थी, लेकिन भारतीय सेना ने सभी हमलों को नाकाम कर दिया.

भारत पाकिस्तान युद्ध LIVE: धर्मशाला में IPL मैच रद्द

पाकिस्तान की ओर से किए गए हमलों को देखते हुए हिमाचल प्रदेश के धर्मशाला में चल रहे इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) मैच को कैंसिल कर दिया गया है. यहां पंजाब किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच मैच चल रहा था. मैदान की सभी फ्लड लाइट्स बंद करते हुए सभी फैंस को बाहर निकाला जा रहा है.

India Pakistan War News LIVE: राजस्थान में सबकी छुट्टियां रद्द

पाकिस्तान के ड्रोन अटैक के बीच, राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने हाई लेवल मीटिंग की. सरकार ने सभी कर्मचारियों की छुट्टियां रद्द कर दी हैं. शर्मा ने आज शाम मुख्यमंत्री निवास पर उच्चस्तरीय बैठक की. बैठक में मुख्य सचिव, गृह सचिव, पुलिस महानिदेशक, डीजी इंटेलिजेंस और एडीजी कानून व्यवस्था शामिल हुए.

India Pakistan War LIVE: भारत ने PAF का JF-17 मार गिराया

भारत ने पाकिस्तानी वायुसेना (PAF) के बेशकीमती JF-17 फाइटर जेट को मार गिराया है. गुरुवार रात जब पाकिस्तान ने उत्तरी सीमा पर सिलसिलेवार हमले किए, उसी दौरान यह JF-17 भी एंगेज हुआ. मिली जानकारी के मुताबिक, भारत ने पाकिस्तान की 8 मिसाइलें भी मार गिराई हैं.

India Pakistan War LIVE: भारत ने नाकाम किया पाकिस्तान का हर हमला

पाकिस्तान ने जम्मू को निशाना बनाकर गोलाबारी की है. जम्मू में पूरी तरह से ब्लैकआउट लागू कर दिया गया है. भारत की एयर डिफेंस सिस्टम जवाबी फायरिंग कर रहे हैं. सांबा, किश्तवाड़ में भी ब्लैकआउट लागू कर दिया गया है. अमृतसर में पूर्ण ब्लैकआउट लागू कर दिया गया है. जैसलमेर में भारतीय वायु रक्षा द्वारा पाकिस्तानी ड्रोन को रोका गया.

Location :

New Delhi,Delhi

homenation

इस्लामाबाद, लाहौर और सियालकोट पर जवाबी हमला, दो JF-17 और एक F-16 भी मार गिराए

Read Full Article at Source