कोई यहां खड़ा नहीं रहेगा, चलिए-चलिए...अचानक इंडिया गेट पर गूंजने लगी आवाज

3 hours ago

Last Updated:May 09, 2025, 00:22 IST

भारत-पाक युद्ध के बीच इंडिया गेट पर दिल्ली पुलिस ने लोगों को वहां से हटने के लिए कहा. वीडियो में सिपाही लोगों को आगे बढ़ने का निर्देश दे रहा है.

कोई यहां खड़ा नहीं रहेगा, चलिए-चलिए...अचानक इंडिया गेट पर गूंजने लगी आवाज

इंडिया गेट पर लोगों ने खड़े रहने से मना किया गया है.

हाइलाइट्स

दिल्ली पुलिस ने इंडिया गेट पर लोगों को हटने के लिए कहा.भारत-पाक तनाव के बीच दिल्ली में हाई अलर्ट जारी.सरकारी कर्मचारियों की छुट्टियां रद्द की गईं.

नई दिल्ली. भारत-पाकिस्तान युद्ध के बीच गुरुवार देर रात इंडिया गेट पर अचानक माइक्रोफोन की आवाज गूंजने लगी. दिल्ली पुलिस के एक सिपाही ने लोगों को वहां से हटने के लिए कहा. सामने आई वीडियो में देखा जा सकता है कि सिपाही वहां सड़क पर खड़े लोगों को आगे बढ़ते रहने और वहां खड़े न रहने के लिए कह रहा है.  आपको बता दें कि इंडिया गेट जैसे प्रमुख सार्वजनिक स्थल पर मौजूद लोगों से पुलिस ने तुरंत इलाका खाली करने को कहा गया जिसके बाद यह वीडियो सामने आया है. वहां ट्रैफिक भी नियंत्रित किया गया. पुलिस द्वारा माइक पर घोषणा कर लोगों से जगह खाली करने की अपील की गई.

भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव के बीच दिल्ली में हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है. हालात को गंभीर देखते हुए दिल्ली सरकार ने सभी सरकारी कर्मचारियों की छुट्टियां अगले आदेश तक रद्द कर दी हैं. जम्मू सहित कई सीमावर्ती इलाकों में हुई गोलाबारी के बाद राजधानी में सुरक्षा व्यवस्था को और कड़ा कर दिया गया है.

अधिकारियों के अनुसार, सभी जिलाधिकारियों ने अपने अधीनस्थ अधिकारियों के साथ बैठक की और स्वास्थ्य विभाग व आपदा प्रबंधन तैयारियों की समीक्षा की. नई दिल्ली जिले के एक अधिकारी ने बताया कि आपात स्थिति से निपटने के लिए स्वास्थ्य विभाग और राहत तंत्र की तैयारियों की जांच की जा रही है.

पूर्वी दिल्ली प्रशासन के एक अधिकारी ने कहा कि वे त्वरित प्रतिक्रिया प्रणाली (Quick Response Mechanism) की समीक्षा कर रहे हैं और जिन क्षेत्रों में सुधार की ज़रूरत है, उन्हें चिन्हित कर रहे हैं.

पुलिस ने बताया कि रात की गश्त को और तेज किया गया है. संवेदनशील इलाकों में अतिरिक्त बल तैनात किया जाएगा. राष्ट्रीय राजधानी के अहम इलाकों और सरकारी प्रतिष्ठानों पर अर्धसैनिक बलों समेत अतिरिक्त सुरक्षा बलों की तैनाती की गई है.

दिल्ली सरकार के सेवा विभाग ने एक आदेश जारी कर कहा कि सभी विभागों के कर्मचारी अगले आदेश तक छुट्टी पर नहीं जा सकेंगे. हालात की गंभीरता को देखते हुए ये कदम एहतियात के तौर पर उठाया गया है.

पूर्वी दिल्ली के डिप्टी कमिश्नर ऑफ पुलिस (DCP) अभिषेक धनिया ने एक बयान में कहा, “जारी आतंकवाद विरोधी उपायों के तहत, पुलिस ने मयूर विहार फेज-1 मेट्रो स्टेशन, जो एक महत्वपूर्ण सार्वजनिक स्थल है, की सुरक्षा की पूरी जांच की. इस दौरान, CISF कर्मचारियों को संबोधित किया गया और एक समन्वय बैठक आयोजित की गई.”

उन्होंने आगे कहा, “स्टेशन को 41 सक्रिय सीसीटीवी कैमरों से सुरक्षित किया गया है, जो हर महत्वपूर्ण स्थान पर निगरानी रख रहे हैं. प्रत्येक शिफ्ट में 7 पुरुष और 2 महिला CISF कर्मी तैनात रहते हैं, जो पूरे दिन और रात की सुरक्षा सुनिश्चित करेंगे. यह कदम यात्रियों की सुरक्षा को सुनिश्चित करने के लिए उठाया गया है.”

authorimg

Jai Thakur

जय ठाकुर 2018 से खबरों की दुनिया से जुड़े हुए हैं. 2022 से News18Hindi में सीनियर सब एडिटर के तौर पर कार्यरत हैं और बिजनेस टीम का हिस्सा हैं. बिजनेस, विशेषकर शेयर बाजार से जुड़ी खबरों में रुचि है. इसके अलावा दे...और पढ़ें

जय ठाकुर 2018 से खबरों की दुनिया से जुड़े हुए हैं. 2022 से News18Hindi में सीनियर सब एडिटर के तौर पर कार्यरत हैं और बिजनेस टीम का हिस्सा हैं. बिजनेस, विशेषकर शेयर बाजार से जुड़ी खबरों में रुचि है. इसके अलावा दे...

और पढ़ें

Location :

New Delhi,Delhi

homenation

कोई यहां खड़ा नहीं रहेगा, चलिए-चलिए...अचानक इंडिया गेट पर गूंजने लगी आवाज

Read Full Article at Source