लाहौर से सियालकोट पर बरसने लगे बम, इंडियन आर्मी बरपा रही कहर

3 hours ago

पाक‍िस्‍तानी आर्मी ने जम्मू में ताबड़तोड़ हमले क‍िए हैं. ड्रोन और मिसाइलों से टारगेट क‍िया है. पठानकोट एयरबेस पर भी अटैक क‍िया गया है. पाक‍िस्‍तानी आर्मी के निशाने पर ज्‍यादातर सैन्‍य बेस हैं. इसके बाद एयर‍ डिफेंस सिस्‍टम S400  को एक्‍ट‍िव कर द‍िया गया. उसने 8 मिसाइलों और ज्‍यादातर ड्रोन को हवा में ही मार ग‍िराया है. जम्‍मू अटैक का लाइव अपडेट यहां पढ़ें…

पाक‍िस्‍तान की एयर डिफेंस सिस्‍टम पहले ही भारत ध्‍वस्‍त कर चुका है. ऐसे में भारत का अटैक और भयानक होने वाला है. आज की पूरी रात भारत हमला कर सकता है. एंटी रडार मिसाइल का भी इस्‍तेमाल क‍िया जा सकता है.

भारत का पलटवार शुरू हो गया है. सूत्रों के मुताबिक- इंडियन आर्मी लाहौर से लेकर सियालकोट तक पर लगातार बम बरसा रही है. इससे दोनों शहरों में अफरातफरी मची हुई है. लोग इधर उधर भाग रहे हैं.

सूत्रों के मुताबिक, भारत ने सियालकोट पर बड़ा हमला क‍िया है. जम्‍मू में अटैक के कुछ ही देर बाद भारत ने यह अटैक कर द‍िया. इसके बाद से पाक‍िस्‍तान की हालत खराब होनी तय है.

सूत्रों के अनुसार, इंटरनेशनल बॉर्डर के निकट लड़ाकू हवाई गश्त के दौरान भारतीय वायु रक्षा इंटरसेप्टर ने पाकिस्तानी वायुसेना के एफ-16 लड़ाकू विमान फाल्कन को मार गिराया.

जम्‍मू की रहने वाली वेद‍िका ने सोशल मीडिया में लिखा, जम्मू में रहती हूं, लेकिन मुझे हमारी सेना पर बहुत गर्व है, वे हमें सुरक्षित रखेंगे! लेकिन मेरी मां बहुत डरी हुई हैं, लेकिन मेरे दादाजी चाट पर कुर्सी दाल के बैठे हैं. उन्‍हें भरोसा है क‍ि पाक‍िस्‍तान की बर्बादी की कहानी यहीं से लिखी जाएगी.

रक्षा सूत्रों का कहना है कि पाकिस्तानी सेना अब एक आतंकवादी संगठन हमास की तरह काम कर रही है और व्यवहार कर रही है. पिछले महीने पीओके में हुई आईएसआई, हमास की बैठक की ओर इशारा किया गया.

जम्‍मू अटैक के बाद भारत का करारा पलटवार, लाहौर से रावलप‍िंडी तक मेड‍िकल इमरजेंसी घोषित की गई है. पाक‍िस्‍तान आर्मी लोगों को छिपाने की कोश‍िश कर रही है.

एस400 और आकाश एयर डिफेंस सिस्‍टम ने पाकिस्तान से दागी गई सभी मिसाइलों और ड्रोन को जमीन पर ग‍िरने से पहले ही मार ग‍िराया. यह एक बड़ी सफलता है क्योंकि एक भी मिसाइल या ड्रोन लक्षित लक्ष्य पर नहीं लगा. नष्ट की गई मिसाइलों और ड्रोन के सभी अवशेष बरामद कर लिए गए हैं और इलाकों को सील कर दिया गया है.

जम्‍मू कश्मीर के बडगाम और राजौरी में भी ड्रोन अटैक देखा गया है. हालांक‍ि, वहां भी क‍िसी को कोई नुकसान नहीं हुआ है. जम्‍मू से लेकर श्रीनगर और जैसलमेर से लेकर चंडीगढ़ तक अलर्ट कर द‍िया गया है.

रक्षा सूत्रों ने बताया क‍ि हमास की तरह हमला करने की कोश‍िश पाक‍िस्‍तान ने की है. पाकिस्तान ने सतवारी, सांबा, आरएस पुरा और अरनिया सेक्टर में 8 मिसाइलें दागीं. सभी को एयर डिफेंस सिस्‍टम ने मार ग‍िराया है.

एहतियात के तौर पर जम्मू, पंजाब और राजस्थान के कई इलाकों में ब्लैकआउट किया गया. ज्‍यादातर इलाके सीमा के आसपास हैं. कच्छ जिले के अब्दासा, नख्तराना, भुज, मांडवी, भचाऊ में पूर्ण ब्लैक आउट क‍िया गया है.

जैसलमेर के बाद अब चंडीगढ़ में भी लोगों ने अपने घरों की लाइट बंद कर दी है. यहां भी सायरन की आवाज लगातार बज रहा है. धर्मशाला में भी आईपीएल का मैच रोक दी गई है.

भारत ने पाक‍िस्‍तान का जेएफ17 एयरक्राफ्ट मार ग‍िराया. भारत के एयर डिफेंस सिस्‍टम का सबसे बड़ा प्रदर्शन. इस तरह पहले कभी नहीं देखा गया या कैप्चर नहीं किया गया. भारत की सुरक्षा के ल‍िहाज से बहुत बड़ी उपलब्धि है.

पाकिस्तान की ओर से सतवारी, सांबा, आरएस पुरा और अरनिया पर मिसाइलें दागी गईं. सभी को एयर डिफेंस सिस्‍टम ने नष्‍ट कर द‍िया है.

अभी अभी की खबर है. हमारे एयर डिफेंस सिस्‍टम इन सभी हमलों को नाकाम कर रहे हैं. जम्मू में महत्वपूर्ण प्रतिष्ठानों और सैन्य स्टेशनों पर हमले को बेअसर कर दिया है. यह पाकिस्तान द्वारा भारत की वायु रक्षा क्षमता और प्रतिक्रिया तंत्र को पहचानने की एक चाल भी हो सकती है.

श्रीनगर एयरपोर्ट पर हमले की कोश‍िश नाकाम कर दी गई है. सभी मिसाइलें मार ग‍िराई गई हैं. भारतीय सेना पाक‍िस्‍तानी आर्मी को मुंहतोड़ जवाब दे रही है.

जम्मू प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, अब यह सामान्य है, ब्लैकआउट यानी बिजली बंद करना एहतियाती कदम है. लोगों को घरों के अंदर रहने और एनडीएमए और सरकार द्वारा जारी एसओपी का पालन करने की सलाह दी जाती है. जम्मू एयरपोर्ट पर स्वार्म ड्रोन हमले को नाकाम कर दिया गया है. अन्य स्थानों पर भी स्वार्म ड्रोन हमले को नाकाम किया गया.

आर्मी के सुजवां कैंप के आसपास भी अटैक की कोश‍िश की गई है. लेकिन कोई नुकसान नहीं हुआ है. जम्‍मू एयरपोर्ट पर भी अटैक क‍िया गया है, लेकिन वहां भी कोई नुकसान नहीं हुआ है. पठानकोट पर भी अटैक की कोश‍िश की गई है, लेक‍िन एयर डिफेंस सिस्‍टम ने सारी मिसाइलों को मार ग‍िराया.

पाकिस्तान के द्वारा लगातार किया जा रहा है मिसाइल से हमला…पाकिस्तान द्वारा जम्मू एयरपोर्ट, पठानकोट, अखनूर , सांबा इलाके में किया गया है पाकिस्तान से हमला. एयर डिफेंस सिस्टम S 400 द्वारा 8 मिसाइल को किया गया इंटरसेप्टेड… आकाश एयर डिफेंस सिस्टम भी है एक्टिव.

डीपीआरओ ने कहा, प्रोटोकॉल के अनुसार अब हम पूरी सावधानी बरतते हुए ब्लैकआउट प्रक्रिया शुरू कर रहे हैं. आपको सलाह दी जाती है कि आप लाइट बंद कर दें और अगर आप गाड़ी में हैं तो कृपया अपनी गाड़ी को साइड में पार्क करें और लाइट बंद कर दें. घबराने की कोई जरूरत नहीं है, यह एहतियाती उपाय है.

भारत के एस-400 एयर डिफेंस सिस्‍टम ने जम्मू में नागरिक हवाई अड्डे और अन्य प्रमुख स्थानों सहित क्षेत्रों को निशाना बनाकर हमला क‍िया है. जम्मू में बिजली इसल‍िए बंद की गई ताक‍ि इलाकों की पहचान न हो सके.

एक और बड़ी खबर आ रही है. अखनूर में भी तेज फायरिंग की आवाज सुनी जा रही है. सभी लोगों को बंकरों में भेजा जा रहा है.

जम्‍मू यूनिवर्सिटी के पास तीन ड्रोन ग‍ि‍राए गए हैं. एयर डिफेंस सिस्‍टम ने तीनों ड्रोन नष्‍ट कर द‍िए हैं. लोगों को सुरक्ष‍ित जगहों पर भेजा जा रहा है.

उधर, राजस्‍थान बॉर्डर के सभी जिलों में बिजली काट दी गई है. सुबह चार बजे तक बिजली बंद रहेगी. अस्पतालों को अलर्ट कर द‍िया गया है. जैसलमेर में बॉर्डर से 100 किलोमीटर पहले बेरिकेडिंग लगाकर रास्ते बंद किए गए हैं. बाड़मेर में बॉर्डर इलाके में ग्रामीणों को गांव खाली करने के लिए तैयार रहने को कहा है. कर्मचारियों की छुट्टियां रद्द कर दी गई हैं.

राजौरी के नौशेरा में भी फायरिंग हो रही है. पूंछ में भी फायरिंग शुरू हो गई है. चारों ओर से धमाके की आवाज आ रही है. आसमान में भी आग दिख रही है. एयर डिफेंस सिस्‍टम ने सारी मिसाइलों को ध्‍वस्‍त कर द‍िया है.

पाकिस्तानी सेना ने केरन कुपवाड़ा में भारतीय सेना के बंकरों पर गोलीबारी की. भारतीय सेना ने पूंछ और राजौरी इलाके को रेड जोन घोषित कर द‍िया है. इसका मतलब साफ है क‍ि रातभर अटैक हो सकता है. भारतीय सेना इसका जवाब दे रही है.

आकाश डिफेंस सिस्‍टम ने दुश्मन के सारे इरादों को नेस्‍तनाबूद कर द‍िया है. आकाश डिफेंस सिस्‍टम का यह जबरदस्‍त प्रदर्शन है. इस बीच राजस्‍थान के जैसलमेर में भी धमाके की खबर है, लेकिन वहां भी आकाश डिफेंस सिस्‍टम ने सारी कोश‍िश नाकाम कर दी है.

सरकार का बयान आया है. रक्षा विभाग ने कहा, हमको खतरे का अंदाजा था. हमने सारे हमले नाकाम कर द‍िया. हमारे एयर डिफेंस सिस्‍टम का काम शानदार रहा.

पूरे जम्मू में ब्लैक आउट है. कुछ फोन कनेक्‍शन भी नहीं चल रहे हैं. पाक‍िस्‍तानी सेना एक ओर बार्डर पर फायरिंग कर रही है तो दूसरी ओर मिल‍िट्री इंस्‍टालेशन को निशाना बनाने की कोश‍िश कर रही है. हालांकि हमारे एयर डिफेंस सिस्‍टम ने सबको ध्‍वस्‍त कर द‍िया.

जम्‍म, उधमपुर, पठानकोट, अखनूर समेत कई इलाकों में एक साथ अटैक क‍िए गए हैं. इसके बाद सभी इलाकों में ब्‍लैकआउट कर द‍िया गया है. सिक्‍योरिटी इलाकों से लोगों को हटाया जा रहा है ताक‍ि कोई हादसा न होने पाए.

भारत के एयर डिफेंस सिस्‍टम ने पाक‍िस्‍तान की 8 मिसाइलों को तबाह कर द‍िया. जम्‍मू और पठानकोट एयरबेस पूरी तरह सुरक्ष‍ित है. उसे नुकसान पहुंचाने के सारे मंसूबे ध्‍वस्‍त हो गए हैं.

Read Full Article at Source