अब पाक का गुणगान नहीं कर पाएंगे... भारत सरकार ने ब्लॉक करवाए 8000 X अकाउंट

5 hours ago

Last Updated:May 08, 2025, 23:45 IST

India Pakistan War News:एक्स का कहना है कि कई अकाउंट्स के लिए हमें कोई सबूत या कारण नहीं मिला है कि उन्हें ब्लॉक क्यों किया जाए? आदेशों का पालन करने के लिए हम केवल भारत में निर्दिष्ट अकाउंट्स को ब्लॉक करेंगे.

अब पाक का गुणगान नहीं कर पाएंगे... भारत सरकार ने ब्लॉक करवाए 8000 X अकाउंट

एक्स के 8000 अकाउंट को भारत सरकार ने ब्लॉक करवाया

हाइलाइट्स

भारत सरकार ने एक्स को 8000 अकाउंट ब्लॉक करने का निर्देश.इंटरनेशनल न्यूज एजेंसी और प्रमुख X यूजर्स के अकाउंट्स को ब्लॉक किया.एक्स का कहना है कि कई अकाउंट्स के लिए हमें कोई सबूत या कारण नहीं मिला है

नई दिल्ली. जम्मू-कश्मीर, राजस्थान और पंजाब के कई सीमावर्ती इलाकों को निशाना बनाकर किए गए पाकिस्तान के हवाई हमले को गुरुवार रात भारत के एयर डिफेंस सिस्टम ने सफलतापूर्वक नाकाम कर दिया. वहीं पाकिस्तान को भारत ने मुंह तोड़ जवाब देते हुए पहले लाहौर और फिर इस्लामाबाद पर हमला बोला है. इधर, भारत सरकार ने एक्स को 8000 पाकिस्तान अकाउंट ब्लॉक करने का निर्देश दिया है.

एक्स को भारतीय सरकार ने आदेश दिए हैं कि वह भारत में 8000 से अधिक अकाउंट्स को ब्लॉक करे. इन आदेशों का पालन न करने पर एक्सस कंपनी के स्थानीय कर्मचारियों को भारी जुर्माना और जेल की सजा हो सकती है. इन आदेशों में इंटरनेशनल न्यूज एजेंसी और प्रमुख X यूजर्स के अकाउंट्स को ब्लॉक करने की मांग शामिल है. अधिकतर मामलों में, भारतीय सरकार ने यह नहीं बताया है कि किस पोस्ट ने भारत के स्थानीय कानूनों का उल्लंघन किया है.

एक्स का क्या कहना है?
एक्स का कहना है कि कई अकाउंट्स के लिए हमें कोई सबूत या कारण नहीं मिला है कि उन्हें ब्लॉक क्यों किया जाए? आदेशों का पालन करने के लिए हम केवल भारत में निर्दिष्ट अकाउंट्स को ब्लॉक करेंगे. हमने इस प्रक्रिया की शुरुआत कर दी है. एक्स का कहना है कि पूरे अकाउंट्स को ब्लॉक करना न केवल अनावश्यक है, बल्कि यह मौजूदा और भविष्य की सामग्री की सेंसरशिप के बराबर है और अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता के मौलिक अधिकार के खिलाफ है. यह एक आसान निर्णय नहीं है, लेकिन भारत में प्लेटफॉर्म को सुलभ बनाए रखना भारतीयों की जानकारी तक पहुंच के लिए महत्वपूर्ण है.

पाकिस्तान ने कहां-कहां की हमले की कोशिश
ड्रोन और मिसाइलों से किए गए हमले की कोशिश के कारण जम्मू-कश्मीर, पंजाब और राजस्थान के कई इलाकों में ब्लैकआउट और सायरन बजने लगे. अधिकारियों ने लोगों से घर के अंदर रहने और सतर्क रहने का आग्रह किया, क्योंकि आपातकालीन प्रोटोकॉल सक्रिय थे. हमलों के मद्देनजर भारत ने कथित तौर पर जवाबी कार्रवाई की है. सूत्रों के अनुसार, भारतीय वायु रक्षा ने जम्मू एयरपोर्ट के पास लॉन्च किए गए कई ड्रोन को बेअसर कर दिया, जिसमें किसी के हताहत होने की खबर नहीं है.

इसके अलावा, मीडिया रिपोर्टों के अनुसार, जम्मू के पास आठ मिसाइलों को रोका गया. सभी को सफलतापूर्वक नष्ट कर दिया गया. हमले के कारण रियासी जिले में वैष्णो देवी मंदिर में भी अस्थायी ब्लैकआउट हो गया और श्रीनगर में भी कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच बिजली गुल हो गई है. इस बीच, शाम को पाकिस्तानी वायु सेना के एक एफ-16 सुपरसोनिक लड़ाकू विमान को भारतीय सतह से हवा में मार करने वाली मिसाइल रक्षा प्रणाली ने मार गिराया है.

सूत्रों के अनुसार, एफ-16 ने सरगोधा एयरबेस से उड़ान भरी थी और उसके पास ही उसे मार गिराया गया. पाकिस्तान द्वारा यह हमला उसके 15 भारतीय शहरों को निशाना बनाने के प्रयास को विफल करने के कुछ ही घंटों बाद हुआ. सेना की अधिकारी कर्नल सोफिया कुरैशी और वायु सेना की विंग कमांडर व्योमिका सिंह ने पुष्टि की कि अवंतीपोरा, श्रीनगर, जम्मू, पठानकोट, अमृतसर, कपूरथला, जालंधर, लुधियाना, आदमपुर, बठिंडा, चंडीगढ़, नल, फलोदी, उत्तरलाई और भुज जैसे शहर और कस्बे लक्ष्य सूची में थे. हालांकि, भारत के एकीकृत काउंटर-यूएएस ग्रिड और मजबूत एयर डिफेंस सिस्टम ने सभी खतरों को सफलतापूर्वक बेअसर कर दिया. विभिन्न स्थानों से बरामद मलबे ने पुष्टि की कि ड्रोन और मिसाइल पाकिस्तानी क्षेत्र से आई थीं.

Location :

Delhi Cantonment,New Delhi,Delhi

homenation

अब पाक का गुणगान नहीं कर पाएंगे... भारत सरकार ने ब्लॉक करवाए 8000 X अकाउंट

Read Full Article at Source